पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: ठाकुरद्वारा नगर पालिका परिषद नगर के बहेड़ावाला के सभासद के नेतृत्व में मोहल्ले के लोगों ने पालिका के खिलाफ प्रदर्शन कर वार्ड में अनेकों स्थानों पर गंदगी का अंबार लगे होने से संक्रमण बीमारियां के फैलने की आशंका जताते हुए पालिका के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की ।
रविवार को नगर पालिका के सभासद आसिफ सैफी के नेतृत्व में वार्ड 18 निवासी एकत्र हुए । दौरान सभासद ने कहा कि दर्जनों बार वह नाला निर्माण की मांग नगर पालिका से कर चुके हैं लेकिन नगर पालिका द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया बाढ़ 18 मैं गंदगी के कारण लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है और बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है जिस पर गुस्सा आए नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन को खरी खोटी सुनाते हुए जमकर नारेबाजी की ।
महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था आभूषण विक्रेता, ग्रामीणों ने घेरा तो जान बचाकर भागा
सभासद व मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बीच सड़कों जगह-जगह गंदगी की ढेर लगे हैं गंदगी उसे समय अनुसार नहीं उठाया जा रहा है गंदगी से निकलने वाली बदबू से घरों में रहना भी दुश्वार हो गया है आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बारिश होने और पानी की निकाशी ना होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जिसमे सभासद द्वारा पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से शिकायत के बावजूद नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। दरअसल, नगर में कई स्थानों पर पानी की निकाशी न होने के कारण सड़क पर ही गंदगी इकट्ठा हो जाती। मोहल्ले के यासीन सैफी के बताया कि वार्ड में रहने वाले लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है। लोगों का कहना है कि सड़कों से कूड़ा व गारा न उठाए जाने की शिकायत कई बार कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों से की गई।
, लेकिन कार्रवाई नहीं होती। लोगों ने पालिका से नगर में नियमित सफाई के साथ-साथ उचित तरीके से गंदगी उठाये जाने की मांग की है। इस दौरान अकील सैफ़ी,ज़ाकिर अंसारी,शमशाद हुसैन , शमशेर अहमद,शमशुद्दीन पहलवान,शमशुद्दीन,रियासत, रिफ़ाक़त, शानू ,छिद्दा हाजी , मोहम्मद नबी ,तफसील अहमद, वकील अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।