Moradabad News: ठाकुरद्वारा में मौत पर बवाल: पुलिस की मौजूदगी में देर रात लोकेश का अंतिम संस्कार

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: खनन की लुकाछिपी में टैक्टर चालक की मौत हो गई। उसका शव टैक्टर के पहिए के नीचे दबा मिला। शव देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों की घेराबंदी कर दोडा दौड़ा कर मारपीट की। इसमें कई सिपाही घायल हो गए। मृतक के पिता की तहरीर पर कोतवाली में दो नामजद सिपाहियों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था शव के घर पहुंचने पर पुलिस की मौजूदगी में देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के उत्तराखंड बार्डर स्थित गांव तरफदलपतपुर निवासी लोकेश कुमार उर्फ मोनू बीती रात्रि करीब दो बजे घर से टैक्टर टाली लेकर खेत पर गया था। उसके पीछे पीछे परिवार के सदस्य भी खेत पर गए थे। ग्राम प्रधान केशव कुमार के अनुसार रात करीब ढाई बजे थाने से फोन काल आई कि लोकेश कुमार उर्फ मोनू टैक्टर से मिट्टी डालने का कार्य कर रहा है। ग्राम प्रधान ने लोकेश से पता किया तो उसने बताया कि वह अपने ख्ेात पर जा रहा है। इसके बाद ग्राम प्रधान ने लोकेश के परिवार वालों से संपर्क किया तो उन्होंने भी खेत पर जाने की बात बताई। लोकेश के परिवार वाले घर से निकले ही थे कि एक पुलिस की सफेद रंग की गाड़ी रास्ते में मिली। इसमें चार पुलिसकर्मी बैठे थे। आगे दो पुलिसकर्मी अनीस और नरेश बैठे थे, और दो पुलिसकर्मी पीछे बैठे थे। उन्होंने पुलिस कर्मियों से पूछा कि कहा से आ रहे हो तो पुलिस कर्मियों ने जवाब दिया कि लोकेश टैक्टर टाली से अवैध खनन कर रहा है। उसका पीछा कर रहे थे। वह जब अपने खेत पर पहंुचे तो लोकेश मौजूद नहीं था। काफी समय बाद भी वह नहीं लौटा तो परिवार वालों ने तलाश की। इस बीच ग्रामवासी भी आ गए। उन्होंने देखा कि होराम सिंह निवासी राघूवाला के खेत में लोकेश टैक्टर के नीचे दबा है। टैक्टर बंद था। उसका शव पहिए के नीचे से ग्रामीणों ने बमुश्किल निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया देर रात शव घर वापस पहुंचा तो पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *