खनन की लुका छुपी में ट्रैक्टर चालक की मौत, पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप, ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News; खनन की लुकाछिपी में टैक्टर चालक की मौत हो गई। उसका शव टैक्टर के पहिए के नीचे दबा मिला। शव देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों की घेराबंदी कर दोडा दौड़ा कर मारपीट की। इसमें कई सिपाही घायल हो गए। मृतक के पिता की तहरीर पर कोतवाली में दो नामजद सिपाहियों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के उत्तराखंड बार्डर स्थित गांव तरफदलपतपुर निवासी लोकेश कुमार उर्फ मोनू बीती रात्रि करीब दो बजे घर से टैक्टर टाली लेकर खेत पर गया था। उसके पीछे पीछे परिवार के सदस्य भी खेत पर गए थे। ग्राम प्रधान केशव कुमार के अनुसार रात करीब ढाई बजे थाने से फोन काल आई कि लोकेश कुमार उर्फ मोनू टैक्टर से मिट्टी डालने का कार्य कर रहा है।

ग्राम प्रधान ने लोकेश से पता किया तो उसने बताया कि वह अपने ख्ेात पर जा रहा है। इसके बाद ग्राम प्रधान ने लोकेश के परिवार वालों से संपर्क किया तो उन्होंने भी खेत पर जाने की बात बताई। लोकेश के परिवार वाले घर से निकले ही थे कि एक पुलिस की सफेद रंग की गाड़ी रास्ते में मिली। इसमें चार पुलिसकर्मी बैठे थे। आगे दो पुलिसकर्मी अनीस और नरेश बैठे थे, और दो पुलिसकर्मी पीछे बैठे थे। उन्होंने पुलिस कर्मियों से पूछा कि कहा से आ रहे हो तो पुलिस कर्मियों ने जवाब दिया कि लोकेश टैक्टर टाली से अवैध खनन कर रहा है। उसका पीछा कर रहे थे। वह जब अपने खेत पर पहंुचे तो लोकेश मौजूद नहीं था।

काफी समय बाद भी वह नहीं लौटा तो परिवार वालों ने तलाश की। इस बीच ग्रामवासी भी आ गए। उन्होंने देखा कि होराम सिंह निवासी राघूवाला के खेत में लोकेश टैक्टर के नीचे दबा है। टैक्टर बंद था। उसका शव पहिए के नीचे से ग्रामीणों ने बमुश्किल निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मृतक के पिता का आरोप है कि पुलिसकर्मी जबरन पैसे लेकर लोकेश से मिट्टी का खनन कराते हैं। उसके मना करने पर जान से मारने एवं झूठे मुकदमे में फंसाकर टैक्टर सीज करने की धमकी देते थे। लोकेश की मौत पर तरफदलपत के साथ ग्राम राघूवाला, सन्यासीवाला, अमियावाला समेत आसपास के गांवों के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस और ग्रामीणों के बीच तकरार के बाद मारपीट प्रारंभ हो गई।

ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को घेरकर लाठी डंडों पर पत्थर से पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया और दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा। उनकी वर्दी फाड़ दी। इसमें सिपाही अनीस समेत कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर डीएम, एसएसपी, एसपी ग्रामीण, एसडीएम, सीओ समेत अधिकारी मौके पर पहंुच गए। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को काबू में किया। इस दौरान भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ब्लॉक प्रमुख पति डा वीर सिंह सैनी जिला प्रमुख विधिक विश्व हिंदू परिषद के अधिवक्ता साजन शर्मा व जिला सह मन्त्री पंकज कुमार ने अधिकारियों के साथ ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत किया । घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया गया है। ग्रामीणों ने ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर बैलगाड़ी में अवरोध लगाकर रास्ता जाम कर दिया । मार्ग पर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गांव में एहतियातन पीएसी तैनात की गई है। पुलिस ने सिपाही अनीस, नरेश और दो अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *