पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश मैं चल रहे छेड़खानी व दुष्कर्म के मामले तेजी से बढ़ते चल रहे है। कोलकाता, उत्तराखंड के रुद्रपुर हल्द्वानी व देहरादून के साथ-साथ मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा का प्रकरण शांन्त भी न हुआ था ठाकुरद्वारा एक कोचिंग सेंटर के तीन बच्चों के पिता शिक्षक ने अपनी क्लास की ही छात्रा के साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी शिक्षक की गंदी हरकतों से तंग आकर छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया उसकी हालत खराब होने पर परिजनों ने पहले ठाकुरद्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी और पीड़िता अलग-अलग धर्म से हैं नगर के नगलिया स्थित राम सिंह कोचिंग सेंटर पर जसपुर रोड स्थित ग्राम की युवती कोचिंग केंद्र पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। जहां पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दारापुर निवासी यामीन पुत्र मोहम्मद रजाक पढ़ाता है।
बताया जाता है कि जब-जब छात्राओं से अकेली मिलती तो मैं उसके साथ छेड़खानी करता और अश्लीलता करता था यहां तक की उसके मोबाइल नंबर पर अश्लीलता भरे मैसेज भेजता रहता था । शिक्षक की अश्लीलता ब छेड़खानी से तंग आकर मंगलवार की सवेरे कीटनाशक जहर गटक लिया युवती के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उसकी बहन पर शिक्षक यामीन बुरी नजर रखता था।
पढ़ाई के दौरान उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। परेशान होकर उसकी बहन ने जहर खा लिया। जिसे परिवार वालों ने हालत खराब होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत में सुधारने होने पर उत्तराखंड के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। शिक्षक तीन बच्चों का पिता है उसके एक बच्चे की मौत हो चुकी है ।
जहां पर उसका उपचार चल रहा है। आरोप लगाया कि जब उसने शिक्षक से इस संबंध में पूछताछ की तो वह गाली गलौज के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक यामीन को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
इनसेट
छात्रा के परिवार वाले शिकायत लेकर आए थे। शिक्षक को बुलाकर पूछताछ की। इस बीच पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शिक्षक यामीन को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक को कोचिंग सेंटर में शिक्षण कार्य से हटा दिया गया है।
अनिरुद्ध चौहान, प्रबंधक रामसिंह कोचिंग सेंटर
इनसेट
छात्रा के भाई की शरीर पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है । छात्रा का उपचार चल रहा है जिसकी हालत में कुछ सुधार बताया गया है ।
प्रभारी निरीक्षक
राजीव चौधरी
कोतवाली ठाकुरद्वारा