पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: ठाकुरद्वारा पुलिस ने नामीगिरामी बिजली कंपनियों के नाम पर नकली वायर बाक्स बनाकर बाजार में आपूर्ति करते चार लोगों को पकड़ा है। उनके कब्जे से एक ट्रक में भरे वायर बाक्स बरामद किए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। वायर बाक्स को वाहन समेत कब्जे में ले लिया है।
चंडीगढ़ के स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड आफिसर धर्मवीर शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि मुरादाबाद का सर्वे करने पर मालूम हुआ कि एमएस ज्योति इंडस्टीज का स्वामी बलवंत सिंह बिष्ट एवं पप्पू बिष्ट उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के किच्छा में अपनी फैक्टरी में उनकी अधिकृत कंपनी आरआर केबिल, एम पालीकैब, एमएस वीगार्ड इंडस्टीज, एमएस ग्रेटवाइट ग्लोबल, एमएस हेवेलस इंडिया लिमिटेड के नाम से वायर बाक्स आदि बनाकर बाजार में आपूर्ति करता है।
इसकी वजह से उनकी कंपनियों और सरकार को आर्थिक नुकसान होता है। 22 अगस्त को सूचना मिली कि ज्योति इंडस्टीज का चालक तेज बहादुर और सेल्स हेड आनंद सिंह पटवाल कमालपुरी चौराहा पर नकली वायर बाक्स की गाड़ी लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। उन्होंने मौके पर पहंुचकर गाड़ी को चेक किया तो उसमें अलग अलग कंपनियों के वायर बाक्स मिले। उसने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस वाहन को कोतवाली ले आई।
धर्मवीर शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने बलवंत विष्ट, पप्पू बिष्ट निवासी किच्छा,उधम ंिसह नगर उत्तराखंड एवं तेज बहादुर एवं आनंद सिंह पटवाल निवासी ठाकुरद्वारा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं कापीराइट अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के 28365 वायर बाक्स कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। चारो आरोपितों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।