पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: ठाकुरद्वारा के ABM अस्पताल Hospital Thakurdwara में सर्जन की गैरमौजूदगी में ऑपरेशन को गंभीरता से लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की फाइल और सीजर के उपकरणों के आधार पर अस्पताल संचालक के खिलाफ मेडिकल काउंसिल एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नगर के तिकोनिया बस स्टैंड स्थित एबीएम अस्पताल में 17 अगस्त की रात दलित नर्स से संचालक शाहनवाज द्वारा दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आने पर 18 अगस्त को एसडीएम, सीओ स्वास्थ्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में करीब नौ मरीजों के सीजर संबंधी फाइल मिली।
इसके साथ ही अस्पताल में ओटी टेबल, ओटी लाइटर, सूमीगेटर, एनेस्थीसिया मशीन, स्ट्रेचर, बेबी रेडिस्ट बारमर आदि उपकरण मिले थे। सीजर सम्बन्धी मरीजों की फाइल पर सर्जन के भी हस्ताक्षर नहीं थे। जांच में पता चला कि बिना सर्जन के आपरेशन कर मरीजों के साथ धोखाधड़ी और लापरवाही बरती गई है। नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अस्पताल संचालक शहनवाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।