पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद। हरिद्वार से गंगा जलकर लेेकर आ रहे शिव भक्तों को पुलिस की लापरवाही के कारण अतिक्रमण का सामना करना पड़ा इससे पुलिस प्रशासन के प्रति शिव भक्तों पर आक्रोश नजर आया बता दें सावन मास से पहले कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन गया था, जिसमें नगर के संभ्रांत लोगों ने नगर में ठाकुरद्वारा -सुरजननगर मार्ग पर रतूपुरा मोड़, बाबू रामपाल द्वार, कमालपुरी चौराहा, तिकोनिया बस स्टैड, काशीपुर चुंगी और जसपुर मार्ग पर हरिद्वार से डाक कांवड में गंगा जलकर ले आए शिव भक्तों को नगर की सीमा से सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाए जाने का मुददा उठाया गया था।
कोतवाली पुलिस ने पहले सावन मास के सोमवार को भी निर्धारित स्थानों पर कोई पुलिस कर्मी नजर नही आया था। वही दूसरे सोमवार को सुबह 4.00 बजे से ही शिव भक्तों जत्थे हरिद्वार डाक कांवड में गंगा जलकर दौड़ते हुए आने शुरू हो गए थे। लेकिन कोतवाली पुलिस की लापरवाही जब देखने को मिली जब एक शिव भक्तों का डाक कांवड लेकर आया तो ठाकुरद्वारा सुरजननगर में प्रति दिन भांति सड़क किनारे खड़ी बसों और ई रिक्शाओं के कारण जाम लगा गया। इससे डाक कांवड लाने वाले शिव भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लेकिन इसके बाद कोतवाली पुलिस अपनी गहरी नींद में सो हई थी। मार्ग पर जाम की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कोतवाली पुलिस की क ुंभ करणी नींद टूट गई और डिप्टी एसपी राजेश कुमार बैक कोतवाल प्रभारी राजीव चौधरी ने सोशल मीडिया पर वायरल अतिक्रमण का मामला देख तत्काल पुलिस निर्धारित स्थानों पर भेज दिया था। जबकि भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने सीओ राजेश कुमार से दूसरे सोमवार को लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की। वहीं इससे पूर्व भी कोतवाली पुलिस द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया है।
वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सिंघल ने बताया कि अधिकारी का काम ड्यूटी लगाना है इसी प्रकार आर्य समाज की इस वर्ष जो शोभा यात्रा निकाली थी । उसमें भी एक लेपर्ड कर्मी की ड्यूटी लगी थी ,लेकिन उसने अपनी ड्यूटी नहीं निभाई कई , जगह अवरोध उत्पन्न हुए जिस कारण यात्रा कई बार रोकनी पड़ी, हद तो जब हुई जब पूर्व पालिका अध्यक्ष रही डॉक्टर नसीम जहां खान के आवास के आगे सड़क पर पूर्ण रूप से मालवा पड़ा था शोभा यात्रा में शामिल छात्र-छात्राएं गर्मी में बिलख रहे थे ।
इसकी शिकायत आर्य समाज आयोजन समिति ने लिखित में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से की परंतु कोई नतीजा नहीं निकला । सभी प्रमुख समाचार पत्रों ने भी प्रमुखता से खबर छपी थी, अब आप स्वयं देखें प्रशासन कितना जागरुक है। आर्य समाज बहुत सहनशील संगठन है वरना सभी अधिकारी मौके पर पहुंचकर लापरवाही पर दंडित करते जो लेपर्ड का ड्यूटी थी वह मोबाइल पर उसे साइड में खड़े होकर बात करने पर ही अपनी ड्यूटी पूर्ति अवरोध हटाने में नहीं । इसकी शिकायत पर उप जिला अधिकारी ठाकुरद्वारा ने पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका को लिखित में व्यवस्था बनाने के आदेश दिए थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का कोई ऐसा आदेश नही कि हाईवे किनारे सवारियां बस चालक नही बैठा सकते है। बस चालक हाईवे किनारे सवारियों खड़ी करके भर सकता है। हाईवे पर अतिक्रमण की समस्या पैदा होती तो उसे देख लिया जाएगा। अगर कुछ नया है तो उसे अगले सोमवार को देख लिया जाएगा। हमे जानकारी नही है कि सावन .मास में बसो व ई रिक्शा के अतिक्रमण हटाया जाए। आने वाले सोमवार को सतर्कता बरतने के निर्देश देंगे ।