ठाकुरद्वारा से रेल लाइन गुजरने पर खुशी, भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप ने की ट्रेन के ठहराव की मांग

अनिल शर्मा
मुरादाबाद। रेल मंत्रालय ने नगीना से काशीपुर के बीच रेलवे लाइन सर्वे को मंजूरी दे दी है। रेलवे लाइन ठाकुरद्वारा क्षेत्र से होकर गुजरेगी। स्थानीय लोगों ने जहां रेल यातायात सुविधा पर खुशी जताई है, वहीं ठाकुरद्वारा में हाल्ट बनाने की भी मांग की है।

रेल मंत्रालय ने क्षेत्र की अर्से पुरानी मांग पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने वाली नगीना- अफजलगढ़, ठाकुरारा, काशीपुर रेलवे लाइन को मंजूरी दी है।

भारत सरकार ने सर्वे के लिए 1.5 करोड़ रुपये का बजट भी पास किया है। इस रेलवे लाइन पर नगीना और काशीपुर के बीच भोजवाला, परमावाला और रेहड़ हाल्ट प्रस्तावित है, जबकि जसपुर और ठाकुरद्वारा में क्रासिंग स्टेशन प्रस्तावित है। भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह ने रेलमंत्री अजय प्रताप सिंह को पत्र भेजकर ठाकुरद्वारा में हाल्ट बनवाने की मांग की है।

कहा कि ठाकुरद्वारा उत्तराखंड की सीमा से सटी पहली तहसील होने के साथ कोचिंग हब है। यहां पर देशभर से छात्र छात्राएं अध्ययन करने आते हैं। रेलवे हाल्ट बनने से स्थानीय लोगों के साथ छात्र छात्राओं को भी यातायात सुविधा मिलेगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सिंघल ने भी ठाकुरद्वारा में रेल के ठहराव की मांग की है।

भाजपा पूर्व नगराध्यक्ष रुद्रदत्त शर्मा ने भी ठाकुरद्वारा में रेलवे लाइन के साथ ठहराव की मांग की है। विजय सिंह चौहान, ओम कुमार ने ठाकुरद्वारा में रेलवे लाइन पर खुशी जाहिर की है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *