नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभी प्रस्तावओ पर लगी मोहर, आय व्यय का प्रस्ताव न रखने पर सभासदों का हंगामा

पंडित अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा नगरपालिका परिषद की बोर्ड की बैठक नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इरफान सैफी की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में नगर के अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कार्यवाही, तहसील गेट पर बाइक पार्किंग ठेका ,शौचालय को ध्वस्त कर नवनिर्माण कराने सहित अन्य प्रस्तावों पर सभासदों ने अपनी मोहर लगा दी।


बुधवार को नगरपालिका सभागार में पालिका बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभासद नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने सभी प्रस्तावों को सभासदों के समक्ष रखते हुए बताया कि पालिका का विस्तार करने हेतु नगलिया नारायण व मोहम्मदगंज की सीमा विस्तार की जाने की स्वीकृति विचार, निकाय क्षेत्रान्तर्गत की स्वामित्व वाली भूमियों का चिन्हांकन कर बेरिकेटिंग किए जाने, वार्ड न0 5 में रिक्त भूमि भूखण्ड को आंवटन किये जाने की स्वीकृति पर विचार किया गया,

वही तिकोनिया पार्क के निकट स्थित शौचालय को ध्वस्त कर शौचालय का नवनिर्माण कर अवशेष भूमि पर दुकानों का नवनिर्माण कराने ,अवैध प्लाटिंग कर्ताओ के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने ,नगरीय सड़क सुधार योजना के अंतर्गत सड़को व नालियों के नवनिर्माण कराये जाने,अन्त्येष्टि स्थलों का सौन्दर्यकरण किये जाने की स्वीकृति, जलनिकासी योजना के अंतर्गत नालो का नालो का निर्माण तथा पालिका के स्वामित्व के तालाबों का सौन्दर्यकरणकिये जाने , व तहसील गेट के सामने प्रेरणा केंटीन के पास रिक्त भूमि पर मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए ठेका दिए जाने की स्वीकृति पर विचार , निर्माण कार्यों के पंजीकरण व नवीनीकरण शुल्क में व्रद्धि किए जाने का प्रस्ताव ध्वनी मत से पारित कर दिया गया ।

इसके बाद सभासद आसिफ सैफी सहित आधार दर्जन सभासदो ने नगर की सफाई, घर-घर जल योजना व टोरेंट गैस योजना के तहत खोड़ी की सड़कों की मरम्मत न करने व 1 वर्ष से आमदनी ब्रेकर्स का हिसाब न देने को लेकर सभासदों ने हंगामा किया । उनका कहना था कि बोर्ड को बने हुए एक वर्ष हो चुका है लेकिन अभी तक अधिशासी अधिकारी द्वारा बोर्ड की बैठक मेंआय व्यय का व्योरा प्रस्तुत नहीं किया गया । की नगर पालिका को कितनी आमदनी ही और कितना खर्च करना पड़ रहा है । अभी तक एक वर्ष में नगर में कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए हैं ।

चारों तरफ गंदगी के अंबार लगे हैं सड़के जगह जगह खुदी पड़ी हैं । बरसात पढ़ने के कारण लोगों का घरों से निकलना भी दुश्वार हो गया है । किसी तरह पालिका अध्यक्ष ने सभासदों को समझा बुझा कर कहा कि जब तक टोरेन्ट गैस वाले सड़क में पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गडडो को पूर्ण तरीके से ठीक नहीं कर देते हैं तब तक आगे का कार्य बन नहीं होने देंगे । सभासदो ने कहा कि आने वाली बोर्ड की बैठक में सर्वप्रथम आय व्यय का प्रस्ताव रखें अन्यथा बैठक का बहिष्कार कर दिया जाएगा ।
बैठक में नगरपालिका सभासद पति अंकित शर्मा, मोहम्मद हनीफ, नाजरीन, मुजीबुर्रहमान, मोहम्मद वसीम चंद्रकला शकीला, रूकमेश , मुस्तकीम अहमद, कपिल कुमार, खातून बेगम,इस्लाम क़ुरैशी, आसिफ सैफी,, मोहम्मद इरफान एडवोकेट, जाहिद ,नईम अहमद, हाफिज मोहम्मद वसीम, एडवोकेट नदीम सिद्दीकी, राकेश दानव, राकेश ,राजेश आदि मौजूद रहे l

Related Posts

Moradabad News: पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाई गई

     पंडित अनिल शर्माMoradabad News: राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज पसियापुरा पदार्थ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जन्म जयंती को…

UP के इस गांव में 35 कुंवारी लड़कियों के गर्भवती होने का क्या है सच? सामने आई ये वजह

     वाराणसी के रमना गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 35 से भी ज्यादा कुंवारी लड़कियों को गर्भवती के तौर पर रजिस्टर कर दिया…

Moradabad News: दशहरा स्थल भूमि को लेकर SDM कोर्ट में मुकदमा, शिवधाम पंचशील मंदिर कमेटी अध्यक्ष ने किया वाद दायर

     पंडित अनिल शर्माMoradabad News: दशहरा स्थल भूमि पर कब्जे की पैमाइश के बाद उपजिलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है। शिवधाम पंचशील मंदिर कमेटी अध्यक्ष रुद्रदत्त…

Moradabad News: सुरजन नगर में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, नहीं मिले डॉक्टर, अस्पताल सील

     पंडित अनिल शर्माMoradabad News: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ए-वन हॉस्पिटल में छापेमारी की। एक मरीज का किडनी में स्टोन बाहर निकालने के लिए भी सर्जरी की…

Moradabad News: मुरादाबाद – काशीपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, मां बेटे की मौत, दो घायल

     Moradabad News: काशीपुर मुरादाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने विपरीत दिशा से आ रहे दो, बाइक सवारों को के साथ टक्कर मार दी हादसे में…

TMU कल्चरल फेस्ट: गीत, संगीत और नृत्य से सराबोर, भारत की विरासत का उत्सव

     Edited By: A K. Ashq, Nov 01, 2024, Moradabad: तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस की ओर से कल्चरल फेस्ट में स्टुडेंट्स ने हिंदुस्तानी संस्कृति…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *