बिजनौर। भाजपा के नहटौर विधानसभा सीट से विधायक ओमकुमार BJP MLA OM Kumar के लगातार बिगड़े बोल पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद Chandrashekhar azad MP Nagina ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक पीड़ा में हैं अभी उबरने में थोड़ा समय लगेगा।
नगीना लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे ओम कुमार लगातार तीसरी बार नेहटोर विधानसभा सीट से विधायक हैं लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की कसक कहें या वोट नहीं देने वालों के प्रति गुस्सा। जोकि दिल से जुबां पर आ गया। हल्दौर क्षेत्र में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में भाजपा विधायक ओमकुमार के बोल बिगड़ गए। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, उनका काम नहीं होगा।नहटौर के भाजपा विधायक ओम कुमार ने हाल ही में नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर संसद तक जाने का सपना देखा था। मगर संसद तक जाने वाली राह में दलित राजनीति का चेहरा बनकर उभरे आसपा प्रमुख चंद्रशेखर ने उनका विजय रथ रोक दिया। भाजपा उम्मीदवार के तौर पर ओमकुमार को करारी हार मिली। जिनके राजनीतिक जीवन में यह पहली करारी हार रही। इस हार के बाद ओमकुमार पिछले दिनों हल्दौर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।
कार्यक्रम में विधायक ओमकुमार ने कहा कि अब जो वोट देगा, काम उसका ही करूंगा। वोट नहीं तो काम नहीं। जो मेरे समर्थको का काम नहीं करेगा, सम्मान नहीं देगा। मैं उस अधिकारी को जिले में रहने नहीं दूंगा। मुस्लिमों का नाम लिए बगैर कहा कि मुझे हर जाति ने वोट दिया है। सिर्फ एक मजहब के लोगों ने एक राय होकर एक जगह वोट दिया। इसके अलावा नहटौर के एक कार्यक्रम की वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रही है। इसमें भी वह नगीना सांसद पर जनता से झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं।
उधर, नगीना लोकसभा सीट से सांसद चुने गए आसपा प्रमुख चंद्रशेखर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नहटौर के विधायक तकलीफ में हैं। उबरने में अभी थोड़ा समय लगेगा। वह घर पर बैठकर क्या बयान दे रहे हैं, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उनके भाषण पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।