नई दिल्ली।चंद्रशेखर आज़ाद अपनी शुरुआती राजनीति से हो गरीब,मजलूम और पिछड़ों की आवाज़ उठाने वाले नेता के तौर पर निकलकर सामने आए हैं,उन्हे उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है। बिना डरे दो टूक बात करना उनकी आदत मे शुमार है।गौरतलब है कि आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद 2024 के लोकसभा चुनावों में नगीना लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं।
चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा है कि उन्हें गरीब जनता ने अपने वोट की ताकत से सदन मे अपनी आवाज़ बनाकर भेजा है।वह सदन में एक स्वतंत्र आवाज़ बने रहेंगे और सत्ता पक्ष और विपक्ष के साथ नहीं जाएंगे। चंद्रशेखर ने इस दौरान कांग्रेस-सपा के PDA गठबंधन पर भी हमला बोला और कहा है कि वह चाहते हैं कि उनके आधीन होकर रहे, जबकि वह ऐसा नहीं होने देंगे।
दरअसल, सांसद चंद्रशेखर ने शुक्रवार को इंडियन एक्सप्रेस आइडिया एक्सचेंज कार्यक्रम में कहा कि हम भेड़ नहीं हैं जो किसी के भी पीछे-पीछे चलेंगे। हम अपने लाखों लोगों की उम्मीद हैं और इसलिए स्वतंत्र खड़े रहेंगे। चंद्रशेखर ने अपने पहली बार संसद में जाने को लेकर किस्सा शेयर किया और यह भी बताया है कि कैसे उन्हें सपा-कांग्रेस किसी ने जरूरत न पड़ने तक तवज्जो नहीं दी।