पंडित अनिल शर्मा: मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा में स्थित सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज में चल रही कथित अनियमितताओं की जांच के लिए बुधवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक, मुरादाबाद मंडल के आदेश पर एक जांच टीम कॉलेज पहुंची। इस टीम में संस्कृत पाठशाला मुरादाबाद मंडल के उप निरीक्षक प्रीतम सिंह और लेखाकार नरेंद्र कुमार शामिल थे। जांच दल ने विद्यालय के अभिलेखों की बारीकी से जांच की और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले गए। जांच के दौरान शिकायतकर्ता पंकज यादव और उनके साथी रुद्र दत्त शर्मा का पक्ष भी सुना गया। प्रीतम सिंह ने बताया कि सभी 17 बिंदुओं पर गहन जांच के बाद ही उनकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
शिकायत में 17 बिंदुओं पर गंभीर आरोप
नगर के निवासी पंकज यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को एक शिकायती पत्र भेजकर विद्यालय में चल रही कथित धांधलियों को उजागर किया था। इस पत्र में 17 बिंदुओं पर आधारित शिकायतें शामिल थीं, जिनमें विद्यालय की 385 बीघा कृषि भूमि को लंबे समय से एक ही व्यक्ति को ठेके पर देने, भूमि से होने वाली वार्षिक आय, और ब्लॉक परिसर के सामने बनी दुकानों के किराए में अनियमितता जैसे गंभीर आरोप शामिल थे। इसके अलावा, नवनिर्मित भवन में हुई अनियमितताओं की भी जांच की गई। शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा पारदर्शिता का अभाव है और कई दस्तावेज प्रबंधक के कब्जे में हैं, जिसके कारण जांच में बाधा उत्पन्न हो रही है।
दुकानों के किराए और प्रबंधक पर सवाल
जांच के दौरान ब्लॉक परिसर के सामने स्थित दुकानों के किराएदारों से पूछताछ की गई। किराएदारों ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से उनसे किराया नहीं वसूला गया है, जबकि प्रति माह 650 रुपये किराया निर्धारित है। इस खुलासे ने जांच को और गंभीर बना दिया। प्रधान लिपिक पवन कुमार ने विद्यालय के प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रबंधक के पास हैं, जिसके कारण जांच में कठिनाई हो रही है। इससे पहले भी विद्यालय की दो बार जांच हो चुकी है, लेकिन संपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण जांच अधूरी रह गई थी। जांच के दौरान निलंबित प्रिंसिपल डॉ. विक्रम सिंह, शिकायतकर्ता पंकज यादव, रुद्र दत्त शर्मा, संजीव सिंह और अन्य लोग मौजूद रहे। जांच टीम ने सभी बिंदुओं पर साक्ष्य जुटाने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करने की बात कही।