पास होने की मिठाई वितरण घर लौट रही छात्रा बुरी नीयत से दबोचा

विरोध करने पर मारपीट

पुलिस को दी तहरीर

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद/ ठाकुरद्वारा ।
कक्षा 12 में उत्तीर्ण होने पर
टियूशन शिक्षक को मिठाई देकर लौट रही छात्रा को युवक ने बुरी नीयत की इरादे से दबोच अपने साथ ले जाने लगा । जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की । लोगों को आता देख युवक धमकी देता हुआ फरार हो गया । पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की ।

नगर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मेरे मोहल्ले का एक युवक मेरी पुत्री पर गलत नज़र रखता है और आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ फब्तियां कसता रहता है। आरोप है कि 27,अप्रेल को शाम को मेरी पुत्री ने कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी । वह अपने ट्यूशन शिक्षक को मिठाई देने गई थी तभी वापस आते समय मेरी पुत्री को अकेला देख बुरी नियत के इरादे से जबर्दस्ती अपने साथ ले जाने लगा । पुत्री ने जब विरोध किया तो उसके साथमारपीट की । उसके शोर मचाने परउसके शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपीधमकी देता हुआ फरार हो गया । वेटी ने सारी घटना घर पर बताई तव मैंने युवक के घर पहुंच कर युवक के परिजनों से शिकायत की तो आप है कि परिजनों ने भी गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी । किसी तरह वह अपनी जान बचाकर घर वापस लौटी । महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक व उसके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कीमांग की ।

केंद्र एवं राज्य की जनहित की योजनाएं जनता तक पहुंचाएं

पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल माली

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद /ठाकुरद्वाराl
उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल माली के नगर ठाकुरद्वारा में आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष कार्यालय पर फूल माला से स्वागत किया गया । भाजपा कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए केंद्र की मोदी सरकार तथा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जनता के लिए विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या पर उन्होंने दुख व्यक्त किया तथा कार्यकर्ताओं आश्वासन दिया कि पाकिस्तान द्वारा आयोजित आतंकवाद को जड़ से नष्ट करने कार्रवाई शीघ्र की जाएगी । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के संगठन का मजबूती से तथा लगन से कार्य करना चाहिए। इस कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष दीपक वाल्मीकि ,पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार चौहान, धर्मेंद्र कुमार पाल, शिवेंद्र कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर ओम पाल सैनी, पवन पुष्पद, विधानसभा मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार, नागेंद्र लंबा, धर्मेंद्र सिंह ,डॉक्टर आफताब हाशमी ,संजीव चौहान, अंकुर राणा ,हेमेंद्र प्रताप सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

अज्ञात वाहन से बाइक को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे दीवार से टकराकर बाइक सवार की मौत

मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा ।
सामने से आ रहे अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास मे बाइक असंतुलित हो सड़क किनारे खड़ी दीवार से बाइक टकरा गई जिसमें बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई । सूचना पर सूरजन नगर पुलिस मौके पर पहुंची । एम्बुलेंस की मदद से तत्काल गंभीर हालत में घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । चिकित्सको ने युवक को मृतक घोषित कर दिया । मौत की सूचना पर परिजनों रिश्तेदारों में कोहरा मच गया ।
थाना डिलारी क्षेत्र के गांव तुम डिया कला निवासी मोहम्मद इलियास हाल निवासी उत्तराखंड के थाना जसपुर के मोहल्ला चांद मस्जिद निवासी कुछ वर्षों पूर्व बच्चों की पढ़ाई के उद्देश्य से ज सपुर में मकान बनाकर रह रहे थे । सोमवार को 20 वर्षीय बेटा फिरोज आलम अपनी मां शहनाज से यह कहकर निकला था कि वह सुरजन नगर डिग्री कॉलेज में होता हुआ वह ठाकुरद्वारा होता हुआ घर वापस लौटेगा । करीब 2:00 बजे ज सपुर सुरजन नगर मार्ग पर स्थित रामपुर घोगर गांव के निकट सामने से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक असंतुलित हो सड़क खड़े किनारे वनी दीवार से बाइक टकरा गई । जिसमें फिरोज आलम गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी । तत्काल पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर हालत में युवक को सरकारी अस्पताल ठाकुरद्वारा में भर्ती कराया ।चिकित्सकों उसे मृतक घोषित कर दिया । मौत की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों रिश्तेदारों मे कोहराम मच गया । परिजन रिश्तेदार अस्पताल में पहुंचे । मृतक के पितामोहम्मद इलियास, माता शहनाज छोटा भाई फैजान बहन में अन्य रिश्तेदारों का रोटी भी लगता बुरा हाल था । छोटे भाई फैजान ने बताया कि बीएससी फाइनल करने के बाद ठाकुरद्वारा में सरकारी नौकरी के लिए शॉर्टहैंड कर रहा था । खाली समय में मेरे पिता के साथ मजदूरी करने चला जाता था । वह अभी अविवाहित था। क्राइम इंस्पेक्टर संजय शुक्लाने बताया कि परिजनों नेपीएम करने से इनकार कर दिया । जिस पर परिजन उसे उत्तराखंड जसपुर अपने निजी आवास ले गए ।