BJP नेता शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी, बोले- वक्फ बिल का समर्थन करने पर धमकाया जा रहा

देश की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी मिली है। यह मामला तब सामने आया, जब उन्होंने हाल ही में पारित वक्फ संशोधन बिल का खुलकर समर्थन किया। शाहनवाज ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए भी साफ कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं। आखिर यह धमकी क्यों मिली और इसके पीछे क्या कहानी है? आइए, इस घटना को करीब से समझते हैं।

वक्फ बिल का समर्थन बना वजह

शाहनवाज हुसैन ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया और फोन के जरिए धमकियां मिल रही हैं। उनका कहना है कि यह सब वक्फ संशोधन बिल 2025 को समर्थन देने की वजह से हो रहा है। यह बिल हाल ही में संसद में लंबी बहस के बाद पास हुआ, जिसे बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने समर्थन दिया। बिल का मकसद वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता लाना और संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकना बताया जा रहा है। लेकिन, विपक्ष और कुछ संगठनों ने इसे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ करार दिया है। शाहनवाज का इस बिल के पक्ष में बोलना कुछ लोगों को नागवार गुजरा, जिसके बाद धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया।

“मैं डरने वाला नहीं,” शाहनवाज का जवाब

धमकियों के बावजूद शाहनवाज हुसैन ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा सच का साथ दिया है और बीजेपी की नीतियों के लिए खड़ा रहा हूं। धमकियां मुझे रोक नहीं सकतीं।” उनके इस बयान से साफ है कि वे अपने रुख पर अडिग हैं। शाहनवाज ने यह भी बताया कि उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है और जांच शुरू हो गई है। उनके समर्थकों का कहना है कि यह उनकी निडरता और साहस का सबूत है, जो उन्हें एक मजबूत नेता बनाता है।

दहेज में 10 लाख की माँग का विरोध करने पर विवाहिता पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल में भर्ती

अनिल शर्मा
Moradabad News:
दहेज में 10 लाख रुपए की मांग का विरोध करने पर पति ने विवाहिता को चाकू मारकर घायल कर दिया । इस पर भी संतोष न हुआ तो दुपट्टे से गला घोटकर कर हत्या का प्रयास किया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पहुँच कर बचाया घायल को सरकारी अस्पताल ठाकुरदार में भर्ती कराया चिकतसको ने विवाहिता की हालत गंभीर बताते हुए जिला चिकित्सालय में भर्तीकराया । जिसका उपचार किया जा रहा है पुलिस ने शिकायती पत्र के तीन दिन वाद भी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मनीपुर निवासी कुमारी अर्चना पुत्री धन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा कि उसकी शादी 6 फरवरी 2024 को थाना क्षेत्र के गांव राजीपुर कला निवासी आकाश कुमार पुत्र हरीराज के साथ हुई थी । शादी के समय पति ने अपनी सामर्थ से अधिक दान दहेज दिया था । पति ने शादी के दो-चार दिन बाद ही अमानवीय घिनोनी हरकतें करनी शुरू कर दी । विरोध करने पर मार पीट कर दस लाख रुपये का दवाव मनाने लगा ।

यहा तक की अप्रकातिक व मुख मैथुन कर प्रताडित कर बुरी तरह मार पीटता । यातनाओ से तंग आकर मायके चली गयी । परिजनो ने समझा बुझा कर उसे पति के साथ भेज दिया । लेकिन पति ने पहले से और अधिक यातनाए देते हुए दौ अप्रेल की दोपहर एक बजे पति , सास, ससुर, ननद ने एक राय होकर 10 लाख रुपए की मांग करते हैं बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी । शोर मचाने पर पति ने सर में चाकू मार कर लू लुहान कर दिया ।

गले मे दुप्पट्टा डाल गला घोटकर हत्या का प्रयास किया । इतना ही नही सर के वालो मे आग लगाने का प्रयास किया । शोर की सुचना पर मोहल्ले लोग मौके पर पहुचे तो चहेरे पर अनगिनत थप्पडो से मार पीट की । फोन की सूचना पर मेरी मां ने पहुच कर समझाने का प्रयास किया तो इसी दौरान हाथ मे चाकू मार कर घायल कर दिया ।

दोनो को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया । चिकित्सको ने मॉ का उपचार कर घर भेज दिया । विहाहिता की हालत गम्भीर वता कर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया । आज भी जिला अस्पताल मे उपचार चल रहा है। पुलिस में 3 दिन के बाद भीआरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की । जिस कारण विवाहिता के परिजनों व रिश्तेदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।