SDM की गाड़ी पर बार डांसर के ठुमकों ने मचाया बवाल, जनता हैरान

झांसी। झांसी से एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक बोलेरो गाड़ी के बोनट पर महिला और युवक का डांस करते दिख रहे हैं. खास बात यह है कि इस गाड़ी पर एसडीएम लिखा हुआ है और गाड़ी का हूटर बजाकर और नीली बत्ती जलाकर माहौल भी बनाया जा रहा है. यह वायरल वीडियो झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में दिख रही बोलेरो गाड़ी का नंबर यूपी 93 डीटी 5509 है और यह बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात एक एसडीएम की गाड़ी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी किसी समारोह में शामिल होने बड़ागांव क्षेत्र में गई थी, जहां मौजूद लोगों में रौब जताने के लिए गाड़ी का हूटर बजाया और लाल बत्ती जलाई गई। 

एक महिला डांसर गाड़ी के बोनट पर चढ़कर डांस करने लगी, और फिर एक युवक भी गाड़ी पर चढ़कर महिला डांसर के साथ डांस करता नजर आया. इसके अलावा आसपास कई लोग मौजूद थे. झांसी जिला प्रशासन से लेकर एसडीएम तक इस डांस को लेकर सवालों के घेरे में हैं कि आखिर सायरन बजाती इस गाड़ी का ऐसा इस्‍तेमाल कैसे हुआ.

UP के इस गांव में 35 कुंवारी लड़कियों के गर्भवती होने का क्या है सच? सामने आई ये वजह

वाराणसी के रमना गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 35 से भी ज्यादा कुंवारी लड़कियों को गर्भवती के तौर पर रजिस्टर कर दिया गया है. इन लड़कियों के मोबाइल पर आंगनबाड़ी की तरफ से एक मैसेज आया, जिसमें उन्हें गर्भवती महिलाओं के रूप में दर्ज किया गया था. जैसे ही यह मामला सामने आया, अधिकारियों ने फौरन कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और गलती का कारण समझने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि इस मामले में जिम्मेदार कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है. यह घटना सरकारी विभागों में लापरवाही का एक और उदाहरण बन गई है.

दीपावली के समय रमना गांव की 35 से ज्यादा लड़कियों को एक मैसेज मिला, जिसमें उन्हें गर्भवती महिला के तौर पर पंजीकृत किया गया था. इस मैसेज से परिवारों में हलचल मच गई और लोग इस गलती पर सवाल उठाने लगे.

जैसे ही इस गलती की शिकायत हुई, विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि मामले की जांच की गई और यह पाया गया कि कुछ किशोरियों को गलती से गर्भवती महिलाओं के रूप में दर्ज कर दिया गया था.

जांच में पाया गया कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों द्वारा आधार नंबर और अन्य फॉर्म आपस में बदल गए थे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का काम गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक आहार देना है, लेकिन वे ब्लॉक स्तर पर BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) का कार्य भी करती हैं. यह गलती घर-घर जाकर आधार कार्ड और फॉर्म इकट्ठा करते समय हुई, जिससे कुंवारी लड़कियों का नाम गर्भवती महिलाओं की सूची में आ गया.

गलती का पता चलते ही संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया और विभाग ने इस मुद्दे को तुरंत सुलझाने की कोशिश की. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गलतियों को दोबारा न दोहराने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Moradabad News: दशहरा स्थल भूमि को लेकर SDM कोर्ट में मुकदमा, शिवधाम पंचशील मंदिर कमेटी अध्यक्ष ने किया वाद दायर

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
दशहरा स्थल भूमि पर कब्जे की पैमाइश के बाद उपजिलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है। शिवधाम पंचशील मंदिर कमेटी अध्यक्ष रुद्रदत्त शर्मा ने वाद दायर कर सोलह लोगों को पार्टी बनाया है। कोर्ट ने ठियेबंदी को तहसील से रिपोर्ट मांगी है।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में कमालपुरी रोड स्थित भवालपुरा में दशहरा मेला स्थल भूमि पर कब्जे को लेकर पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम ने भूमि की पैमाइश की थी। इसमें दशहरा भूमि कम मिली थी।

अब पीपलटोला हनुमानगढ़ी निवासी रुद्रदत्त शर्मा ने एसडीएम कोर्ट में ठियेबंदी का वाद दायर किया है। इसमें दशहरा मेला स्थल की भूमि पर पड़ोसी किसानों का कब्जा होना बताया ग्राम पंचायत कमालपुरी समेत सोलह पड़ोसी किसानों को पार्टी बनाया है।

विपक्षीगण में अब्दुल खालिक, अताउर्रहमान, आबिद हुसैन, आसिम हुसैन, जाहिद हुसैन, पौशिदा, शकूनत, इरफान, शाहिद, सुगरा बेगम, मुकेश कुमार , रुचि अनमोल, मोहम्मद असलम, रईस अहमद काश्तकार शामिल हैं। अधिवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि एसडीएम कोर्ट ने तहसील से ठियेबंदी की रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद विपक्षीगण को नोटिस भेजा जाएगा। उनकी आपत्ति को सुना जाएगा। उन्होंने आपत्ति नहीं की तो आदेश पारित कर दशहरा स्थल की भूमि को कब्जा मुक्त किया जाएगा।

Moradabad News: सुरजन नगर में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, नहीं मिले डॉक्टर, अस्पताल सील

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ए-वन हॉस्पिटल में छापेमारी की। एक मरीज का किडनी में स्टोन बाहर निकालने के लिए भी सर्जरी की गई थी, लेकिन मौके पर कोई सर्जन एवं एनेस्थेटिक उपस्थित नहीं था। हॉस्पिटल का लाइसेंस भी नहीं है। हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कराने को तहरीर दी गई है।


चिकित्साधीक्षक डा. राजपाल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को सुरजन नगर में ईदगाह के पास से ए-वन हॉस्पिटल के नाम से संचालित अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। चिकित्साधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में बनी ओटी में एक पुरुष मरीज का गुर्दे में पथरी का आपरेशन किया गया था, लेकिन अस्पताल में कोई सर्जन और एनेस्थेटिक मौजूद नहीं था।

अस्पताल में मौजूद व्यक्ति कोई लाइसेंस भी नहीं दिखा पाया। उसके पास बीएनवाई का प्रमाणपत्र था, जोकि एलोपैथिक उपचार के लिए नहीं है। अस्पताल को सील कर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। अवैध रूप से संचालित अस्पताल संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।

तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्रिपलर को मारी टक्कर, आठ लोग घायल, शादी समारोह में शामिल होकर लौटे रहे थे घर

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
ट्रैक्टर ट्रिपलर से शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस जाने के दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने ठाकुरद्वारा शरीफ नगर मार्ग पर ट्रैक्टर के पीछे जुड़े टिपलर में जबरदस्त टक्कर मार दी । जिससे ट्रिपलर में सवार दो मासूम सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलो घायलों की चीख पुकार पर राहगीरों ने 108 एबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया।

जनपद बिजनौर के थाना नगीना के गांव फिरोजपुर निवासी रामबहादुर सिंह पुत्र नत्थू सिंह अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर ट्रिपलर में सवार होकर उत्तराखंड के थाना काशीपुर में अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में करीब 20 महिला पुरूष और बच्चे शामिल होने के लिए गए थे। बुधवार को शाम करीब सांय 5.00 शादी समारोह में शामिल होकर ट्रैक्टर ट्रिपलर से घर वापस अपने गांव फिरोजपुर जा रहे थे।

तभी ठाकुरद्वारा शरीफ नगर मार्ग पर मदारपुर मोड से कुछ दूरी पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर चालक ने ट्रैक्टर ट्रिपलर को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्रिपलर में सवार फिरोजपुर निवासी 61 वर्षीय रामबहादुर, बंटी पुत्र विजयपाल सिंह, राहुल पुत्र विजयपाल सिंह, कुसुम पत्नी राहुल, 5 वर्षीय वाणी पुत्री राहुल, 12 वर्षीय खिलेंद्र पुत्र चंद्रप्रकाश सिंह, निपेंद्र पुत्र रामपाल सिंह सहित आठ लोग हो गए। डंपर की टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रिपलर में सवार लोगों में चींखपुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहंुची 108 एबुलेंस की मदद से घायलो को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

Moradabad News: मुरादाबाद – काशीपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, मां बेटे की मौत, दो घायल

Moradabad News: काशीपुर मुरादाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने विपरीत दिशा से आ रहे दो, बाइक सवारों को के साथ टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार मां-वेटे की मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक बस को छोड़ कर फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबूलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया ।

मामला जनपद मुरादाबाद के डीलारी थाना क्षेत्र के श्योदासपुर गांव का है शनिवार को लगभग चार बजे ठाकुरद्वारा से मुरादाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे, बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना में मौके पर अजीत उम्र 22 बर्ष पुत्र राजपाल व इसकी मां प्रकाशो उम्र 55 वर्ष पत्नी राजपाल निवासी हंसूपुरा थाना डिलारी की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी बाइक पर सवार जावेद पुत्र गफ्फार निवासी हंसूपुरा थाना डिलारी, व फरमान पुत्र अख्लाक निवासी सिकारपुर थाना स्वार जनपद रामपुर घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी लाया गया । वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।

TMU कल्चरल फेस्ट: गीत, संगीत और नृत्य से सराबोर, भारत की विरासत का उत्सव

Edited By: A K. Ashq, Nov 01, 2024, Moradabad:

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस की ओर से कल्चरल फेस्ट में स्टुडेंट्स ने हिंदुस्तानी संस्कृति को जीवंत कर दिया। महोत्सव में केरल, आंध्र, तेलंगाना, बिहार, असम, अरुणाचल, बंगाल, उत्तराखंड आदि राज्यों की विभिन्न संस्कृति के रंगों की प्रस्तुति अविस्मरणीय रही। फेस्ट के दौरान ऑडिटोरियम अभिनय, गीत-संगीत, नृत्य से सराबोर रहा।

इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके सांस्कृतिक महोत्सव का ऑडी में शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर वीसी प्रो. वीके जैन बतौर मुख्य अतिथि, एग्रीक्लचर के डीन प्रो. पीके जैन आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। केरल के छात्रों- अजमी, शिवा, श्रीदेवी, वर्षा, आदित्या, अनश्वरा, अर्चना ने अच्युतन कोचुमुकिल वर्नान गीत पर कैकोट्टूकली नृत्य से फेस्ट का शंखनाद किया।


स्टुडेंट्स अश्वनी शर्मा, निशांत शेखर और आयुष मिश्रा ने मुस्कुराने की वजह तुम हो… की प्रस्तुति से मन प्रफुल्लित कर दिया। तेलगू गीत- पेढ़ा पुली…पर एन. लक्ष्मी और आर. विजय के डांस ने न केवल तालियां बटोरीं, बल्कि दक्षिण भारत की संस्कृति के दर्शन भी कराए। छात्राओं अनुष्का, श्रेया, श्रुति, अंकिता, निकिता की टोली ने मेरे डोलना गीत… पर भारतीय शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। स्टुडेंट्स अमृत अरोरा और प्रतिचि ने शिव तांडव की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।

छात्रा शिवानी, अंकिता, शुब्रा, श्रुति ने गरबा की जबर्दस्त प्रस्तुति दी। वैष्णवी तोमर, कोमल कुमारी, अदिति झा, आकांक्षा, प्रतिभा, स्नेहा श्रीवास्त, राधिका ने ओल्हा मेई पटोला.. पर हरियाणवी नृत्य प्रस्तुति करके मेहमानों और साथी छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

बिहार के स्टुडेंट्स- विश्वजीत कुमार, दर्शन जैन, विकास पाण्डेय, मनीष कुमार, सिमरन सिंह, गौरव सिंह, अनुश्री, आशी, प्रतिचि, अश्वनी, अनन्या, अनुप्रेक्षा, कनक, आर्यन आदि ने जानी ना छठ के त्यौहार…, कांच ही बांस के बहंगिया… पर बिहार की संस्कृति और छठ के महत्व को संजीदगी से प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति से घर से दूर रह रहे लोग अपने घर, गांव और शहर की यादों में खोए नज़र आए। सुजल सरकार, प्रियंका कोरंगा, हीया दास, पलक पाल, तादर जिनम ने रूपसा रमोती.. पर कुमाऊँनी नृत्य के जरिए उत्तराखंड कल्चर की याद दिलाई।

सांस्कृतिक समारोह में फैकल्टीज़- डॉ. गणेश दत्त भट्ट, डॉ. महेश, डॉ. अनिल कुमार चौधरी, डॉ. सच्चिदानंद, डॉ. नेहा, सुश्री कुसुम फर्सवान, डॉ. मनदीप रावत के संग-संग कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स- उत्कर्ष राज, कनक कुमारी, नंदना टी. प्रसाद और हर्ष चौधरी ने किया।