‘सेक्स मंत्रालय’ की स्थापना करने जा रही यहां की सरकार, जानिए क्या होंगे प्रावधान, होंगे ऐसे-ऐसे कानून

Sex Ministry in Russia भारत, चीन सहित दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां आबादी तेजी से आगे बढ़ रही है। हालांकि चीन को बढ़ती आबादी से कोई समस्या नहीं है। वहीं रूस सहित कई ऐसे देश हैं जहां घटती आबादी को लेकर हलाकान हैं। इतना ही नहीं अब आबादी बढ़ाने के लिए ऐसे देशों की सरकार कई बड़े बदम उठाने की तैयारी कर रही है। बात करें रूस की तो यहां घटती आबादी को देखते हुए सरकार ने ‘सेक्स मंत्रालय’ की स्थापना करने की योजना बना रही है।

Sex Ministry in Russia नामी मीडिया संस्थान के अनुसार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वफ़ादार और रूसी संसद की पारिवारिक सुरक्षा, पितृत्व, मातृत्व और बचपन समिति की अध्यक्ष 68 वर्षीय नीना ओस्तानिना सेक्स मंत्रालय की वकालत करने वाली याचिका की समीक्षा कर रही हैं। बताया जा रहा है कि सेक्स मंत्रालय की स्थापना के लिए कई अहम फैसले लिए गए हें, जिसमें रात 10 बजे के बाद लाइट बंद करना सहित सेक्स के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने वाले कई प्रस्ताव दिए गए है।

सेक्स मंत्रालय के एक प्रस्ताव में लोगों को रात 10 बजे से 2 बजे के बीच अपने घरों की लाइटें और इंटरनेट बंद करने और बच्चे पैदा करने के लिए सेक्स करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। एक अन्य प्रस्ताव में राज्य से कहा गया कि वह घर पर रहकर अपने बच्चों का पालन-पोषण करने वाली महिलाओं को उनके घरेलू काम के लिए भुगतान करे जिससे वह उनकी पेंशन गणना में भी शामिल होगा।

अन्य प्रस्ताव में कहा गया है कि राज्य द्वारा कपल को उनकी पहली डेट के लिए 5,000 रूबल (51.06 डॉलर) तक का भुगतान किया जाना चाहिए। गर्भधारण को बढ़ावा देने के प्रयास में शादी की रात होटल में ठहरने के लिए 26,300 रूबल तक की सार्वजनिक निधि का सुझाव दिया गया है। इन सबके अलावा, कुछ क्षेत्र अपनी खुद की रणनीति लागू कर रहे हैं। खाबरोवस्क में, 18 से 23 साल की उम्र की युवतियां बच्चे पैदा करने पर 900 ब्रिटिश पाउंड प्राप्त कर सकती हैं। वहीं, चेल्याबिंस्क में पहला बच्चा पैदा करने के लिए 8,500 बिटिश पाउंड का इनाम मिलता है।

SDM की गाड़ी पर बार डांसर के ठुमकों ने मचाया बवाल, जनता हैरान

झांसी। झांसी से एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक बोलेरो गाड़ी के बोनट पर महिला और युवक का डांस करते दिख रहे हैं. खास बात यह है कि इस गाड़ी पर एसडीएम लिखा हुआ है और गाड़ी का हूटर बजाकर और नीली बत्ती जलाकर माहौल भी बनाया जा रहा है. यह वायरल वीडियो झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में दिख रही बोलेरो गाड़ी का नंबर यूपी 93 डीटी 5509 है और यह बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात एक एसडीएम की गाड़ी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी किसी समारोह में शामिल होने बड़ागांव क्षेत्र में गई थी, जहां मौजूद लोगों में रौब जताने के लिए गाड़ी का हूटर बजाया और लाल बत्ती जलाई गई। 

एक महिला डांसर गाड़ी के बोनट पर चढ़कर डांस करने लगी, और फिर एक युवक भी गाड़ी पर चढ़कर महिला डांसर के साथ डांस करता नजर आया. इसके अलावा आसपास कई लोग मौजूद थे. झांसी जिला प्रशासन से लेकर एसडीएम तक इस डांस को लेकर सवालों के घेरे में हैं कि आखिर सायरन बजाती इस गाड़ी का ऐसा इस्‍तेमाल कैसे हुआ.

UP के इस गांव में 35 कुंवारी लड़कियों के गर्भवती होने का क्या है सच? सामने आई ये वजह

वाराणसी के रमना गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 35 से भी ज्यादा कुंवारी लड़कियों को गर्भवती के तौर पर रजिस्टर कर दिया गया है. इन लड़कियों के मोबाइल पर आंगनबाड़ी की तरफ से एक मैसेज आया, जिसमें उन्हें गर्भवती महिलाओं के रूप में दर्ज किया गया था. जैसे ही यह मामला सामने आया, अधिकारियों ने फौरन कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और गलती का कारण समझने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि इस मामले में जिम्मेदार कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है. यह घटना सरकारी विभागों में लापरवाही का एक और उदाहरण बन गई है.

दीपावली के समय रमना गांव की 35 से ज्यादा लड़कियों को एक मैसेज मिला, जिसमें उन्हें गर्भवती महिला के तौर पर पंजीकृत किया गया था. इस मैसेज से परिवारों में हलचल मच गई और लोग इस गलती पर सवाल उठाने लगे.

जैसे ही इस गलती की शिकायत हुई, विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि मामले की जांच की गई और यह पाया गया कि कुछ किशोरियों को गलती से गर्भवती महिलाओं के रूप में दर्ज कर दिया गया था.

जांच में पाया गया कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों द्वारा आधार नंबर और अन्य फॉर्म आपस में बदल गए थे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का काम गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक आहार देना है, लेकिन वे ब्लॉक स्तर पर BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) का कार्य भी करती हैं. यह गलती घर-घर जाकर आधार कार्ड और फॉर्म इकट्ठा करते समय हुई, जिससे कुंवारी लड़कियों का नाम गर्भवती महिलाओं की सूची में आ गया.

गलती का पता चलते ही संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया और विभाग ने इस मुद्दे को तुरंत सुलझाने की कोशिश की. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गलतियों को दोबारा न दोहराने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Moradabad News: दशहरा स्थल भूमि को लेकर SDM कोर्ट में मुकदमा, शिवधाम पंचशील मंदिर कमेटी अध्यक्ष ने किया वाद दायर

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
दशहरा स्थल भूमि पर कब्जे की पैमाइश के बाद उपजिलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है। शिवधाम पंचशील मंदिर कमेटी अध्यक्ष रुद्रदत्त शर्मा ने वाद दायर कर सोलह लोगों को पार्टी बनाया है। कोर्ट ने ठियेबंदी को तहसील से रिपोर्ट मांगी है।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में कमालपुरी रोड स्थित भवालपुरा में दशहरा मेला स्थल भूमि पर कब्जे को लेकर पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम ने भूमि की पैमाइश की थी। इसमें दशहरा भूमि कम मिली थी।

अब पीपलटोला हनुमानगढ़ी निवासी रुद्रदत्त शर्मा ने एसडीएम कोर्ट में ठियेबंदी का वाद दायर किया है। इसमें दशहरा मेला स्थल की भूमि पर पड़ोसी किसानों का कब्जा होना बताया ग्राम पंचायत कमालपुरी समेत सोलह पड़ोसी किसानों को पार्टी बनाया है।

विपक्षीगण में अब्दुल खालिक, अताउर्रहमान, आबिद हुसैन, आसिम हुसैन, जाहिद हुसैन, पौशिदा, शकूनत, इरफान, शाहिद, सुगरा बेगम, मुकेश कुमार , रुचि अनमोल, मोहम्मद असलम, रईस अहमद काश्तकार शामिल हैं। अधिवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि एसडीएम कोर्ट ने तहसील से ठियेबंदी की रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद विपक्षीगण को नोटिस भेजा जाएगा। उनकी आपत्ति को सुना जाएगा। उन्होंने आपत्ति नहीं की तो आदेश पारित कर दशहरा स्थल की भूमि को कब्जा मुक्त किया जाएगा।

Moradabad News: सुरजन नगर में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, नहीं मिले डॉक्टर, अस्पताल सील

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ए-वन हॉस्पिटल में छापेमारी की। एक मरीज का किडनी में स्टोन बाहर निकालने के लिए भी सर्जरी की गई थी, लेकिन मौके पर कोई सर्जन एवं एनेस्थेटिक उपस्थित नहीं था। हॉस्पिटल का लाइसेंस भी नहीं है। हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कराने को तहरीर दी गई है।


चिकित्साधीक्षक डा. राजपाल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को सुरजन नगर में ईदगाह के पास से ए-वन हॉस्पिटल के नाम से संचालित अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। चिकित्साधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में बनी ओटी में एक पुरुष मरीज का गुर्दे में पथरी का आपरेशन किया गया था, लेकिन अस्पताल में कोई सर्जन और एनेस्थेटिक मौजूद नहीं था।

अस्पताल में मौजूद व्यक्ति कोई लाइसेंस भी नहीं दिखा पाया। उसके पास बीएनवाई का प्रमाणपत्र था, जोकि एलोपैथिक उपचार के लिए नहीं है। अस्पताल को सील कर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। अवैध रूप से संचालित अस्पताल संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।

तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्रिपलर को मारी टक्कर, आठ लोग घायल, शादी समारोह में शामिल होकर लौटे रहे थे घर

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
ट्रैक्टर ट्रिपलर से शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस जाने के दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने ठाकुरद्वारा शरीफ नगर मार्ग पर ट्रैक्टर के पीछे जुड़े टिपलर में जबरदस्त टक्कर मार दी । जिससे ट्रिपलर में सवार दो मासूम सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलो घायलों की चीख पुकार पर राहगीरों ने 108 एबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया।

जनपद बिजनौर के थाना नगीना के गांव फिरोजपुर निवासी रामबहादुर सिंह पुत्र नत्थू सिंह अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर ट्रिपलर में सवार होकर उत्तराखंड के थाना काशीपुर में अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में करीब 20 महिला पुरूष और बच्चे शामिल होने के लिए गए थे। बुधवार को शाम करीब सांय 5.00 शादी समारोह में शामिल होकर ट्रैक्टर ट्रिपलर से घर वापस अपने गांव फिरोजपुर जा रहे थे।

तभी ठाकुरद्वारा शरीफ नगर मार्ग पर मदारपुर मोड से कुछ दूरी पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर चालक ने ट्रैक्टर ट्रिपलर को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्रिपलर में सवार फिरोजपुर निवासी 61 वर्षीय रामबहादुर, बंटी पुत्र विजयपाल सिंह, राहुल पुत्र विजयपाल सिंह, कुसुम पत्नी राहुल, 5 वर्षीय वाणी पुत्री राहुल, 12 वर्षीय खिलेंद्र पुत्र चंद्रप्रकाश सिंह, निपेंद्र पुत्र रामपाल सिंह सहित आठ लोग हो गए। डंपर की टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रिपलर में सवार लोगों में चींखपुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहंुची 108 एबुलेंस की मदद से घायलो को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।