शरीफ नगर में आबादी के अंदर डाला जा रहा कूड़ा, फैली बीमारी, CM योगी से शिकायत

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
शरीफ नगर में घनी आबादी के बीच कूड़े के अंबार प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं इस कूड़े के अंबर पर साप्ताहिक बाजार भी लगता है। जहां खाद्य सामग्री बेची जाती हैं। जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है ।

जिला मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत शरीफ नगर में ठाकुरद्वारा स्योहारा मार्ग के निकट शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है । जहां करीब दर्जनभर गांव के लोग खरोदारी करने आते है। बाजार के ग्राउंड में कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं।

इन कूड़े के ढेर पर बैठकर दुकानदार खाद्य सामग्री बेचते हैं । यहां घनी आबादी के बीच में ग्राम पंचायत के वाहनों से कूड़ा डाला जा रहा है । जिससे गांव में भयंकर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।कूड़ा डालने का विरोध करने पर लोगों को धमकियां दी जा रही है ।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत में की जिस पर शिकायतकर्ताओं को धमकियां दी जा रही हैं। गांव के किसान इल्यास पुत्र मंजूर अहमद ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए आबादी के बीच से कूड़ा हटवाने की मांग की है।

इनसेट = इस साप्ताहिक बाजार की वसूली का ठेका 9 महीने का नो लाख रुपए का नीलाम किया गया है इतनी बड़ी रकम मिलने के बावजूद भी गांव में साफ सफाई चरमरा रही है।

50 लाख का बंदर बांट

ग्राम पंचायत शरीफ नगर में आर आर सी सेंटर बनाने के लिए करीब 50 लख रुपए की स्वीकृति की गई थी जिसमें वर्मी कंपोस्ट खाद के गड्ढे, कूड़ेदान घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा भी शामिल है । गांव में वर्मी कंपोस्ट खाद के गड्ढ़े स्वयं दोयम ईंट से बना दिए गए हैं।

लेकिन उसमें आज तक भी खाद नहीं बनाया गया । गांव में आज तक इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा से कूड़ा उठाया जा रहा है योजना के तहत बनाए गए कूड़ेदान के आसपास कूड़े के अंबार लगे रहते हैं इन कूड़ेदान की भी समय से साफ सफाई नहीं हो पा रही है जिससे सरकार का करीब 50 लख रुपए बंदर वाट होना साबित हो रहा है।

Moradabad News: ठाकुरद्वारा में लैब सहित चार अस्पताल सील, अस्पताल को छोड़कर भागे डाक्टर, मचा हड़कंप

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अप पंजीकृत अस्पताल के खिलाफ अभियान के तहत चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर राजपाल सिंह ने टीम के साथ एक लैब सहित चार अस्पतालों को सील कर दिया। सभी अस्पताल एक अस्पताल को छोड़कर पंजीकृत पाए गए।

जबकि एक चिकित्सक अपना क्लीनिक टीम को चकमा देकर फरार हो गया । नोडल अधिकारी ने बताया कि पैथोलॉजी लैब किशनपुर गांवड़ी को जन सूचना से प्राप्त शिकायत पर अनियमितताओं के चलते सील किया है। इसके अतिरिक्त ग्राम असलेमपुर में शिकायत प्राप्त हुई कि डॉक्टर अंकित पाल ने अवैध रूप से क्लीनिक चला रखा है।

Shweta Kukreja Success Story: सोशल मीडिया से श्वेता ने 3 घंटे में 4.4 लाख कैसे कमाए? जानिए पूरी कहानी

मौके पर निरीक्षण के दौरान डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भाग गए। ग्राम पानुवाला में मोहसिन के अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वह क्लीनिक बंद कर कर भाग गया। ग्राम काजीपुरा में अजहान हेल्थ केयर हॉस्पीटल का निरीक्षण किया। हॉस्पीटल पंजीकृत था।

थोड़ी कमियों को दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहा है अभियान के तहत क्षेत्र के है पंजीकृत चिकित्सकों में हकीमो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और जो चलता रहेगा ।

Shweta Kukreja Success Story: सोशल मीडिया से श्वेता ने 3 घंटे में 4.4 लाख कैसे कमाए? जानिए पूरी कहानी

Shweta Kukreja Social Media Post Viral :  एक महिला ने महज 3 घंटे में 4 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है। उन्होंने इस इनकम का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे देखकर यूजर्स के भी होश उड़ गए हैं। आलम यह है कि इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। सभी महिला की मोटी कमाई का राज जानने को बेताब हैं।

Shweta Kukreja  : 4,40,000 रुपये की कमाई

महिला का नाम श्वेता कुकरेजा है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें 4,40,000 रुपये का क्रेडिट देखा जा सकता है। यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए महिला ने लिखा कि इस महीने एक क्लाइंट ने मुझे 5,200 डॉलर यानी लगभग 4,40,000 रुपये दिए हैं। मैंने सिर्फ 3 घंटे उनकी सोशल मीडिया स्ट्रेटजी पर काम किया था। श्वेता की इस पोस्ट पर 776 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। हर कोई उनके काम के बारे में जानने को उत्सुक है।

Shweta Kukreja  ने बताया राज

श्वेता की पोस्ट पर हैरानी जताते हुए एक यूजर ने लिखा आपने कहा कि यह काम महज 3 घंटे में हो गया। यह पढ़ने के बाद आपका क्लाइंट खुश नहीं होगा। इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए श्वेता ने लिखा कि यह फीस मुझे मेरी एक्सपर्टीज के आधार पर मिली है न कि घंटों के हिसाब से। कई सालों के अनुभव के बाद मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं। अगर उन्हें घंटे के हिसाब से फीस देनी होती, तो वो इससे सस्ते में काम करवा सकते थे।

Cylinder Price Hiked: सिलेंडर उपभोक्ताओं को लगा महंगाई का झटका,नए रेट जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Shweta Kukreja का काम
बता दें कि श्वेता कुकरेजा सोशल मीडिया एक्सपर्ट हैं, जो क्लाइंट्स की पर्सनल ब्रांडिंग को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। श्वेता की इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा कि यह तो फ्रेशर्स की सालाना इनकम से भी ज्यादा है।

Cylinder Price Hiked: सिलेंडर उपभोक्ताओं को लगा महंगाई का झटका,नए रेट जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Commercial Cylinder Price Hiked: एक अक्टूबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए हैं। 14 किलो वाले सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि इससे पहले अगस्त और सितंबर महीने में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। उस समय दामों में साढ़े 8 रुपये और 39 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। अब लगातार दूसरे महीने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में इजापा किया गया है।

Commercial Cylinder Price Hiked: आज से यह होंगे सिलेंडर के दाम

इंडियन ऑयल की ओर से आज सुबह जारी किए गए ताजा रेट के अनुसार, आज एक अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन कंपनी का 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1691.50 रुपये में नहीं, बल्कि अब 1740 रुपये का मिलेगा। 14 किलो वाला सिलेंडर 803 रुपये का ही मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1644 रुपये में नहीं, बल्कि अब 1692.50 रुपये का मिलेगा और घरेलू सिलेंडर 802.50 रुपये में ही मिलेगा।

Moradabad News: भाजपा नेता सहित 4 पर पत्नी को तीसरी मंजिल से धक्का देकर मारने का आरोप, दहेज हत्या का केस दर्ज

कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1802.50 रुपये नहीं, बल्कि 1850.50 रुपये होगा और घरेलू सिलेंडर 829 रुपये का ही मिलेगा। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1855 रुपये में नहीं, बल्कि 1903 रुपये में मिलेगा और घरेलू सिलेंड 818.50 रुपये में मिलेगा।

Commercial Cylinder Price Hiked: जुलाई के बाद लगातार बढ़ाए जा रहे दाम

बता दें कि देश में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम लगातार तीसरे महीने महीने बढ़ाए गए हैं। जुलाई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 30 रुपये घटाए गए थे, लेकिन अगले महीने अगस्त में कमर्शियल सिलेंडर 8.50 रुपये महंगा करके झटका दिया गया।

CM योगी से CBI जांच की मांग, बोले मृतक लोकेश के पिता अगर इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगा अपनी जान

इसके बाद सितंबर महीने में फिर कमर्शियल सिलेंडर के दाम 39 रुपये बढ़ा दिए गए। एक बार फिर अक्टूबर महीने में कमर्शियल सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया गया है, जबकि अक्टूबर का महीना त्योहारी सीजन है, ऐसे में लोगों ऐन मौके पर लोगों की जेब पर चपत लग गई है।

Moradabad News: भाजपा नेता सहित 4 पर पत्नी को तीसरी मंजिल से धक्का देकर मारने का आरोप, दहेज हत्या का केस दर्ज

Moradabad News: भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष शरद कौशिक सहित मां सुषमा बड़े भाई कपिल कौशिक वे विवेक कोशिश पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है शरद कौशिक पर पत्नी को तीसरी मंजिल से धक्का देकर मारने का आरोप है।

मामला जनपद मुरादाबाद का है स्नेहा पुत्री मनोज शर्मा निवासी असमोली की शादी 29 नवंबर 2023 मुरादाबाद निवासी शरद कौशिक के साथ हुई थी इसके बाद ससुराल वाले स्नेहा को परेशान करने लगे और 10 लाख रुपए कैस और स्कॉर्पियो गाड़ी लाने की डिमांड करके उत्पीड़न करने लगे बात-बात पर ताने देते और मारपीट करते आरोप है।

CM योगी से CBI जांच की मांग, बोले मृतक लोकेश के पिता अगर इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगा अपनी जान

कि 29 सितंबर की रात 10:00 बजे स्नेह के साथ मारपीट की और तीसरी मंजिल पर ले जाकर नीचे को धक्का दे दिया जिससे स्नेहा बुरी तरह घायल हो गई घायल अवस्था में उठाकर स्नेहा को साई अस्पताल में ले गए डॉक्टरों ने स्नेहा को मृत घोषित कर दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर की हड्डी टूटने से मौत की पुष्टि हुई सीओ कटघर को इस मामले की जांच सोपी गई है दहेज हत्या के अलावा महिला क्रूरता, दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसपी सिटी का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है सभी आरोपी महिला को साई हॉस्पिटल में भर्ती कराकर फरार हो गए थे वह अपनी कार भी अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग गए।

महबूब अली बोले, मुस्लिम आबादी बढ़ गई, अब तुम्हारा राज होगा खत्म, बीजेपी ने किया पलटवार

स्नेहा के पिता मनोज शर्मा ने बताया कि रविवार की रात की बेटी ने फोन पर मारपीट की जानकारी दी थी कुछ देर बाद छत से गिरने की सूचना भी ई वे अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बेटी अमृत अवस्था में मिली इतना है के बड़े भाई मोहित शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है परिजनों ने सोमवार दिन शाम स्नेहा के सब का अंतिम संस्कार कर दिया।