ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसे: चादरपोशी के लिए जा रहे कालू सैयद, टेंपू और पिकअप पलटी, महिला बच्चे सहित दो दर्जन घायल

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
उत्तराखंड के जसपुर के गांव पतरामपुर में स्थित कालू सय्यद की मजार पर चादर पोशी करने जाते समय ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर स्थित तरफ दलपतपुर के निकट अचानक टेंपो असंतुलित होकर सड़क की खाई में पलट गया जिसमें महिला बच्चे सहित 11 लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

भोजपुर के अलग-अलग मोहल्ले के निवासी गुरुवार को उत्तराखंड के जसपुर स्थित पतरामपुर में स्थित कालू सैयद की मजार पर चादर पोषी करने जा रहे थे । अचानक टेंपो का चालक अपना संतुलन खो बैठा टेंपो असंतुलित हो खाई में पलट गया जिसमे सलीम पत्नी इरफान ,अकिला पत्नी याकूब, इकराह पत्नी अंसार ,माही पुत्रीअंसार,आसमा पत्नी शब्बीर, मुसरत जहां पत्नी राकिव ,

सानिया पुत्री रशीद प्रवीण जहांपत्नी अली जान , तालिब हुसैन , परवीन जहां पत्नी अली राजा को घायल अवस्था में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सालय प्राथमिक उपचार किया घायलों में दो लोगों को हड्डी में फैक्चर पाया गया जिन्हें हायर सेंटर रेफर ।

1 किलोमीटर के बाद फिर हुआ दूसरा हादसा

जायरिनो से भरी पिकअप अनियंत्रित हो सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई जिसमें महिला बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा में भर्ती कराया गया गुरुवार को भोजपुर निवासी महिला व बच्चों सहित पीकप वाहन से उत्तराखंड के जसपुर स्थित कालू सईद की मजार पर चादरपोशी करने जा रहे थे।

ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर स्थित तालमपुर गांव के निकट अचानक पिकअप चालक के सामने स्कूटी सवार आ गया । उसे बचाने के चक्कर में पिकअप का चालक अपना संतुलन खो बैठा । पिकअप सड़क के किनारे खाई में खड़े पेड़ से टकराकर पलट गई । जिसमें बच्चे महिला सहित करीब 10 लोग घायल हो गये ।

घायलो की चीख पुकार पर आसपास के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पालटी पिकअप को सीधा कर एक कर से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें भोजपुरी निवासी 70 वर्षीय जमीलापत्नी सईद अहमद, भोजपुरी निवासी मुनाजिर का 3 वर्षीय बेटा सुमार खान व12 वर्षीय बेटा समीर पत्नी इमारत जहां व नन्हे व आठ माह का बेटा घायल हो गया । घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया ।

जिसमें कुछ लोगों के मामूली छोटे हैं जिन्हें कर के बाद तत्काल घर भेजदिया गया । बताया जाता है कि पिकअप में करीब छोटे बड़े 15 लोग बैठे थे उत्तराखंड के जसपुर स्थित कालू सईद की मजार पर जाते वक्त यह हादसा हुआ । सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है ।

Moradabad News: सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग, लोग पहुंचे कोतवाली

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: मुस्लिम समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर लोगों ने पहले आरोपित के घर जाकर समझाया। उसके धमकी देने पर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जनपद मुरादाबाद के ग्राम रामनगर खागूवाला में दर्जनभर ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। इसमें कहा कि गांव के लव यादव ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटस लगाया है। इसमें उसने सभी मुस्लिम समुदाय को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उनको जान से मारने की धमकी दी है।

ठाकुरद्वारा में स्वास्थ्य विभाग की अवैध लैब और अस्पताल में छापेमारी

ग्रामीणों ने उसके घर पर जाकर समझाने का प्रयास किया और पोस्ट हटाने के लिए कहा तो उसने सभी को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इसमें अब्दुल्लाह, साहिल, सुहेल, जीशान, सलमान, सलीम अहमद, रिजवान, अनस, शौकत, अशरफ, मोबीन, शादाब, उस्मान, नसीम अहमद, वसीम अहमद, सरफराज आदि के हस्ताक्षर हैं।

Moradabad News: ठाकुरद्वारा में स्वास्थ्य विभाग की अवैध लैब और अस्पताल में छापेमारी

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
जिलाधिकारी के निदेश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अवैध रूप से संचालित निजी अवैध अस्पतालों व पैथोलॉजी लैबो छापेमारी की। अभियान के दौरान नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक/ नोडल अधिकारी डॉक्टर राजपाल के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को चलाया जा रहा।

BJP जिला अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना, पिता ने की हत्या के आरोपियों को फांसी दिलाए जाने की की मांग

अभियान में नगर के मोहल्ला ताली में अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी लैब पर छापेमारी की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस दौरान स्वास्तिक पैथोलॉजी लैब को अनियमिता के चलते सील किया गया । वही लैब का मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकृत नही था । साथ ही कोई चिकित्सक व प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध नही होने पर उसके खिलाफ सील की कार्यवाही की गई हैं।

Moradabad News: BJP जिला अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना, पिता ने की हत्या के आरोपियों को फांसी दिलाए जाने की की मांग

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष आकाश पाल ने तरफ दलपतपुर में पहुंच कर लोकेश सैनी उर्फ मोनू सैनी की की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के पिता में माता भाईअन्य परिजनों को संतना देते हुए हर संभव सहायता पर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

मंगलवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष आकाश पाल ने मृतक के पिता धर्मपाल सिंह से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि परिवार को उचित आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी । उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ग्रामीणों के विरुद्ध कोई पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी।

इस संबंध में जिला अध्यक्ष ने बताया कि उनकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी मुरादाबाद से फोन पर वार्ता हो चुकी है मृतक के पिता ने जिला अध्यक्ष से मांग की मेरे पुत्र की हत्या में शामिल पुलिस कर्मियों को फांसी की सजा दी जाए । तथा यह मुकदमा फास्ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए मृतक के पिता ने आरोप लगाया मेरे पुत्र के दूसरे स्थान पर हत्या करके उसे ट्रैक्टर के नीचे दिखाकर षड्यंत्र किया गया।

Navratri 2024: मां शैलपुत्री की पूजा विधि, मनोकामना पूरी करें

भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी, विधानसभा मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार ,नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल, मुकेश चौधरी ,नागेंद्र लंबा, जिला उपाध्यक्ष डॉ ओमपाल सैनी, विश्व हिंदू परिषद के विधिक जिला प्रमुख साजन शर्मा एडवोकेट, पंकज सिंह, देवेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Navratri 2024: मां शैलपुत्री की पूजा विधि, मनोकामना पूरी करें

Navratri 2024:  शारदीय नवरात्रि की आज से शुरुआत हो गई है। नवरात्र‍ि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा का विधान है। इसी दिन घटस्थापना भी की जाती है। माता शैलपुत्री को जो भी भक्त इस विशेष चीज के हलवे का भोग लगाता है वह सुख-समृद्धि को प्राप्त करता है। चलिए जानते हैं माता शैलपुत्री की पूजा कैसे करनी चाहिए?

पूजा विधि

शास्त्रों में बताया गया है कि नवरात्रि के पहले दिन माता दुर्गा के शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद नए वस्त्र धारण कर मंदिर को साफ करें। उसके बाद दीपक जलाकर शुभ मुहूर्त में कलश स्थापन करें।

Char Dham Yatra 2024: धामी उत्तराखंड सरकार का बेहतर यात्रा प्रबंधन: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

फिर पूर्व की ओर मुख करके लाल वस्त्र बिछाकर माता का चित्र स्थापित करें। पूजा की शुरुआत में सबसे पहले गणेश जी का आवाहन करें। गणेश जी की पूजा करने के बाद मां शैलपुत्री का लाल फूल के साथ आवाहन करें। उसके बाद माता को अक्षत, सिन्दूर, धूप, नैवैद्य चढ़ाएं। नैवैद्य चढाने के बाद दीपक जलाकर माता की आरती करें। आरती के बाद शंख बजाएं और माता शैलपुत्री को प्रसाद अर्पित करें। प्रसाद अर्पित करने के बाद ऊं ऐं ह्नीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ॐ शैलपुत्री देव्यै नम: मंत्र का जप करें|

भोग सामग्री

पूजा संपन्न होने के बाद माता को गाय के घी से बने खाद्य पदार्थ का भोग लगाएं। ऐसा माना जाता है कि माता शैलपुत्री को गाय के घी से बने भोग सबसे ज्यादा प्रिय हैं। अगर संभव हो तो माता को गाय के घी से बने बादाम के हलवे का भोग अवश्य लगाएं। दुर्गा सप्तशती में बतया गया है कि बादाम का हलवा मां को सबसे ज्यादा प्रिय है। जो भी साधक माता शैलपुत्री को गाय के घी में बने बादाम के हलवे का भोग लगाता है माता उसकी सारी मनोकामना पूरी करती हैं।

Char Dham Yatra 2024: धामी उत्तराखंड सरकार का बेहतर यात्रा प्रबंधन: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

देहरादून। चारधाम यात्रियों की सुरक्षा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सर्वाेच्च प्राथमिकता रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार राज्य सरकार ने यात्रा इंतजामों और व्यवस्थाओं को सुगम और व्यवस्थित बनाया है। उत्तराखण्ड सरकार के बेहतर यात्रा प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों के चलते चार धाम यात्रा को लेकर यात्रियों में भारी उत्साह है। मानसून थमते ही यात्रा ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। बीते दिवस 30 सितंबर को 20,497 श्रद्धालु चार धाम दर्शन को पहुंचे। जिसमें श्री केदारनाथ धाम में सर्वाधिक 7,350 तीर्थयात्री पहुंचे।

इस यात्राकाल में बीते दिवस 30 सितंबर तक कुल 37 लाख 91 हजार 205 यात्री चारधाम दर्शन को आ चुके हैं जबकि बीते वर्ष पूरे यात्राकाल में 56.13 लाख यात्री पहुंचे थे। इसी प्रकार वर्ष 2022 में 46.29 लाख और वर्ष 2019 में 34.77 लाख यात्री चारधाम दर्शन को पहुंचे। वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा प्रभावित रही। इन दो वर्षों में यात्री संख्या क्रमशः 3.30 लाख और  5.29 लाख रही।

Free silai machine yojana: मुफ्त सिलाई मशीन के लिए अभी करें ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के निर्देश अनुसार श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर बीस पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इसके साथ ही पार्किंग प्रबंधन के लिए एक क्यूआर कोड-आधारित प्रणाली, यातायात प्रबंधन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती, यात्रा पर निगरानी के लिए 850 सीसीटीवी कैमरे और 8 ड्रोन, यात्रियों की सुविधा के लिए 56 पर्यटन सहायता केंद्रों की स्थापना और ट्रैक रूट को साफ करने के लिए कुल 657 पर्यावरण मित्रों की तैनाती की गई है।

इसके साथ ही सुगम और व्यवस्थित यात्रा हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से यात्रा मार्ग पर 50 स्क्रीनिंग कियोस्क की स्थापना की गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मित्र, यात्रा मार्ग पर 156 एम्बुलेंस, 8 ब्लड बैंक, 2 भंडारण इकाइयां, 49 स्थायी स्वास्थ्य सुविधाएं और 26 चिकित्सा राहत पोस्ट सहित 22 विशेषज्ञ, 179 चिकित्सा अधिकारी और 299 पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए गए हैं।

Sharadiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्र पर सजने लगी दुकाने, बाजारों में बढी रौनक

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में आज जिस तेजी के साथ श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए हमें यात्रा व्यवस्थाओं को और विस्तार देना होगा। इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई है। इस बार केदारघाटी में हुई आपदा के चलते व्यवस्थाएं प्रभावित हुई, लेकिन सरकार ने इस कठिन चुनौती का भी दृढ़तापूर्वक सामना कर केदारनाथ यात्रा को बहाल किया।

Free silai machine yojana: मुफ्त सिलाई मशीन के लिए अभी करें ऑनलाइन आवेदन

Free silai machine yojana last date 2024 का ऐलान कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना  लांच की है जिसके माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिये सिलाई मशीन की कीट दी जा रही है। जिसमें मशीन के साथ सभी उपकरण और छह हजार रूपये दिये जा रहे है।

इसके लिये ऑनलाइन आवेदन जारी किया जाते है। उन योजनाओं में सम्मिलित एक योजना फ्री सिलाई मशीन योजना भी है। जो भी महिलाएं गरीब है आर्थिक रूप से समस्याओं से घिरी हुई है उनके लिए इस योजना को शुरू किया गया है। ऐसे में गांव की महिला हो या शहर की महिला दोनों ही इस योजना के लिए आवेदन करके पात्र होकर इस योजना का लाभ ले सकती है।

Sharadiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्र पर सजने लगी दुकाने, बाजारों में बढी रौनक

महिलाओं को रोजगार देने के लिये सरकार फ्री में सिलाई मशीन free silai machine yojana 2024 दे रही है। महिला आवेदन के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन के बाद जिले स्तर पर एक साक्षात्कार होने के बाद पात्र महिलाओं को योजना के लिये चयन किया जायेगा।

इसके बाद महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दी जायेगी। फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत फ्री में सिलाई मशीन को प्राप्त करने के लिए इसके लिए आवेदन करना होता है जिसके बाद में पात्र पाए जाने पर फ्री सिलाई मशीन प्रदान की जाती है।

महिलाओं को रोजगार देना

महिलाओं को रोजगार प्रदान करना है वर्तमान समय में आप सभी जानते हैं कि अनेक महिलाओं को घर से दूर कार्य करने की अनुमति नहीं होती है जिसके चलते वह अपनी जरूरत को पूरा नहीं कर पाती है। लेकिन फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत फ्री में सिलाई मशीन को प्राप्त करके महिलाएं घर पर ही कपड़े सिलने जैसे कार्य को करके पैसे कमा सकेगी तथा अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेगी। आइए हम इस महत्वपूर्ण योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को जानते हैं.

Moradabad News: मृतक लोकेश के पिता और भाई के पुलिस ने दर्ज किये बयान,घटना के समय की आवाजाही भी देखेगी पुलिस

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024  के तहत  राज्य स्तर पर ऑनलाइन आवेदन जारी किया जाते है। उन योजनाओं में सम्मिलित एक योजना फ्री सिलाई मशीन योजना भी है। जो भी महिलाएं गरीब है आर्थिक रूप से समस्याओं से घिरी हुई है उनके लिए इस योजना को शुरू किया गया है। ऐसे में गांव की महिला हो या शहर की महिला दोनों ही इस योजना के लिए आवेदन करके पात्र होकर इस योजना का लाभ ले सकती है।

जब भी कोई महिला इस योजना के लिए आवेदन करेगी तो उसे मुक्त में सिलाई मशीन प्रदान कर दी जाएगी जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर तथा सशक्त बन सकेगी। इस योजना के चलते उनके जीवन में आने वाली अनेक प्रकार की आर्थिक कठिनाइयां सही हो जाएगी। लेकिन जब भी इस योजना के लिए आप आवेदन करें तो इस जानकारी का जरूर ध्यान रखें कि आप किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी दर्ज ना करें नहीं तो समस्या की वजह से आपको लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।


free silai machine yojana 2024 फ्री सिलाई मशीन योजना के लाभ
 

फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं निशुल्क फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक महिलाओं को प्रदान किया जाएगा।
फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ लेकर घर बैठे काम करके आमदनी की जा सकेगी।
जिनके पास कोई कमाई का साधन नहीं है उनके लिए यह योजना एक महत्वपूर्ण योजना होगी।
महिलाओं के जीवन स्तर में इस योजना से काफी सुधार देखने को मिलेगा।


आवेदन करने की अंतिम दिनांक free silai machine yojana last date 2024


फ्री सिलाई मशीन की अंतिम दिनांक की आधिकारिक तौर से कोई नहीं है लेकिन देश में लोकसभा चुनाव आने वाले है इस लिये जल्द ही आचार संहिता लग जायेंगी। आचार संहित के दौरान आवेदन नहीं होंगे । जितना जल्दी हो आवेदन कर दे।

फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
 

आधार कार्ड
आयु प्रमाण पत्र
आय का प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
अगर महिला विधवा है तो ऐसी स्थिति में निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र।
अगर महिला विकलांग है तो ऐसी स्थिति में विकलांग प्रमाण पत्र।
मोबाइल नंबर
प्रधान द्वारा सत्यपत घोषणा पत्र
जाति प्रमाण पत्र

फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता :silai machine yojana 2024 online apply 


बिना पात्रता को पूरा किए आप फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ लेने के लिए आपको पात्रता का पूरा करना होगा तो ऐसे में फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता कुछ इस प्रकार हैं-

फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिक को ही दिया जाएगा।
विधवा तथा विकलांग महिलाएं इस योजना के लिए विशेष पात्र रहेगी।
आवेदन करने वाली महिला की आयु 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए तत्पश्चात ही उन्हें फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
महिला के पास आवेदन करने के लिए योजना से संबंधित संपूर्ण आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in/ से आवेदन फॉर्म कर सकते है।
आवेदन करने के बाद फार्म को अपने जिला उद्याद केंद्र पर जमा करना है। या आप जनसेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते है। 

Sharadiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्र पर सजने लगी दुकाने, बाजारों में बढी रौनक

पंडित अनिल शर्मा
शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने से पूर्व बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है । दुकानदारों ने नौ देवियों की पूजा अर्चना से संबंधित सभी सामग्रियां ब पूजा अर्चना के सामान से अपनी दुकाने सजानी शुरू कर दी है।

बताते चलें कि 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रों का इतिहास त्यौहार शुरू होने जा रहा है । इसमें नौ देवियों की पूजा अलग-अलग दिन से की जाती है । दुकानदारों ने सभी नौ देवियों की अलग-अलग सामग्रियांएकत्र कर अपने प्रतिष्ठानों को सजा दिया है । जिसमें नौ देवियों की मूर्तियों के साथ-साथ उनके वस्त्र लाल झंडे रोली चंदन नारियल लोग पान सुपारी की ध्वजा नारियल अपनी दुकान सुशोभित करली ।

कुछ लोगों ने अभी से ही नौ देवी की पूजा अर्चना का सामान खरीदना शुरू कर दिया उपवास रखने वालों ने कुट्टू आटा अलग-अलग मेवा मिष्ठान तैयार करने के लिए सामग्री खरीदनी शुरू कर दी वहीं मंदिरों का भी सजना प्रारंभ हो गया है इस दौरान मंदिरों की मूर्तियों की सफाई के साथ-साथ उनके वस्त्र भी बदले जा रहे हैं ।

मान्यता है कि इन नौ दिनों तक लगातार पूजा अर्चना करने से नौ देवियां प्रसन्न होकर उस घर परिवार पर संकट नहीं आने देती इसलिए इस पर्व की बहुत अधिकमान्यता है । अधिकांश श्रद्धालु 9 दिन तक लगातार उपवास रखते हैं और इसमें अन्य का अन्य धारण नहीं करते हैं ।

Moradabad News: मृतक लोकेश के पिता और भाई के पुलिस ने दर्ज किये बयान,घटना के समय की आवाजाही भी देखेगी पुलिस

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
जनपद मुरादाबाद के गांव तरफदलतप निवासी टैक्टर चालक लोकेश कुमार उर्फ मोनू का शव शुक्रवार की सुबह ग्राम राघूवाला के जंगल में पड़ा मिला था। उसके शरीर पर बंद टैक्टर का पिछला पहिया चढा था। ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटैज के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस के साथ मारपीट की थी। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

उच्चाधिकारियों के आदेश पर मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पुलिसकर्मी अनीस, नरेश समेत दो अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के बाद से पुलिस गांव में मृतक के पिता समेत परिजनों के बयान दर्ज करने जा रही थी।

शरीफ नगर में आबादी के अंदर डाला जा रहा कूड़ा, फैली बीमारीCM योगी से शिकायत

लेकिन तीजा और ग्रामीणों की भीड़ के चलते परिजनों ने बयान दर्ज नहीं कराए थे। मंगलवार को मृतक लोकेश कुमार के पिता धर्मपाल सिंह ग्रामीणों के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने कोतवाली पहुंचे ,तो कोतवाल विवेक शर्मा और इंस्पेक्टर क्राइम संजय कुमार शुक्ल ने पिता धर्मपाल और मृतक के भाई उमेश कुमार उर्फ लक्की से बयान दर्ज कराने के लिए कहा। उन्होंने बाकी ग्रामीणों को कक्ष से बाहर भेजकर पिता धर्मपाल सिंह के बयान दर्ज किए।

उन्होंने आज भी घटना के दिन वाला ही बयान दोहराया। उन्होंने बताया कि लोकेश कुमार उर्फ मोनू रात में खेत से पापुलर की लकड़ी भरने की बात कहकर टैक्टर टाली लेकर घर से निकला था। उसके बाद तड़के में परिवार के सदस्य भी पैदल खेत पर जाने लगे।

रोड से उतरकर राघूवाला नहर की पटरी पर उतरे तो सामने से पुलिस की स्कार्पियो आती दिखाई दी। उन्होंने पुलिस कर्मियों से पूछा कि कहा से आ रहे हो तो पुलिस वालों ने बताया कि मोनू नाम के व्यक्ति की टैक्टर टाली का पीछा कर रहे थे। इसके बाद पुलिस की स्कार्पियो चली गई और वह आगे बढ़ गए।

मोनू के नहीं मिलने पर स्वजनों ने खेतों में तलाश की तो राघूवाला के रकबे में होराम सिंह के खेत में मोनू का शव मिला। उसके शरीर पर टैक्टर का पिछला पहियां चढ़ा था। टैक्टर का इंजन बंद था।

Moradabad News: ठाकुरद्वारा में लैब सहित चार अस्पताल सील, अस्पताल को छोड़कर भागे डाक्टर, मचा हड़कंप

घटना के समय की आवाजाही भी देखेगी पुलिस, कितने वाहन रोड से गुजरे

पुलिस ने तरफ दलपतपुर निवासी मृतक लोकेश कुमार उर्फ मोनू हत्याकांड की विवेचना के लिए साक्ष्य जुटाने के लिए उत्तराखंड के थाना जसपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग पर स्थित सन्यासीवाला व थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव राघूवाला , मलपुरा लक्ष्मीपुर इसी के साथ ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर स्थित मस्तलीपुर मैं थाना जसपुर के गांव तालमपुर में पहुंच कर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटैज निकाली।

इसके आधार पर पुलिस और टैक्टर चालक मोनू और पुलिस स्कार्पियो की लोकेशन व साक्ष्य का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए है। सीसीटीवी फुटैज को देखकर पुलिस मोनू के टैक्टर लेकर गुजरने का समय और अन्य वाहनों की की आवाजाही भी देखेगी। घटना के समय कितने वाहन रोड से गुजरे।

Moradabad News: कुलदीप चौहान बने राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
थाना डिलारी क्षेत्र के गांव आलमपुर चौहान निवासी कुलदीप सिंह चौहान को राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा भारत के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार देवेंद्र सिंह राणा ने उन्हें जनपद मुरादाबाद का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।

आशा व्यक्त की है कि संगठन द्वारा जो भी दायित्व सोप जाएगा उसे आप ईमानदारी से निर्वाह करेंगे और संगठन कार्यकारिणी का दो माह में विस्तार कर सूचित करें । कुलदीप सिंह चौहान के जिला अध्यक्ष बनने की सूचना पर धर्मवीर सिंह डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर गौरव राजपूत, योगेंद्र चौहान, बार एसोसिएशन ठाकुर द्वारा के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार गहलोत, मनोज चौहान, डॉ दीपक चौहान, अक्षय चौहान ने उनके आवश्यक पर पहुंचकर शुभकामनाएं पर बधाई दी।