Maruti Suzuki Grand Vitara Dominion Edition launched for the festive season, know details

Maruti Suzuki Grand Vitara Dominion Edition has been launched in India. Which brings a special upgrade to this compact SUV for the festive season. The new Grand Vitara Dominion Limited Edition is available in Alpha, Zeta and Delta variants. And it can be bought with petrol and CNG fuel options.The new Dominion Edition brings new accessory packages to the compact SUV.

The price of which starts from Rs 48,499 for the Delta variant, going up to Rs 52,699 for the top-spec Alpha variantThe cabin comes with dual-tone seat covers, all-weather 3D floor mats, interior styling kit, Nexa branded cushions, faux wood finish and more. The limited edition accessory package will be available only in the month of October.Commenting on the launch, Partho Banerjee, Senior Executive Officer, Marketing and Sales,

Maruti Suzuki said, “Grand Vitara has redefined the mid SUV segment, and the Dominion Edition provides options that meet the changing preferences of our customers. By doing this he takes this success forward.It has distinct styling with added comfort and more premium interiors. Which caters to the growing customer inclination for a premium presence and better in-cabin experience. The Grand Vitara has changed the mid-SUV landscape,

And Maruti Suzuki has made a strong presence in this segment. With its bold design, feature-rich cabin and multiple powertrain options, it has attracted customers. Which has become the fastest mid SUV to reach 2 lakh sales.We are confident that the Grand Vitara Dominion Edition will build on this momentum and continue to elevate the joys of mobility for our customers.”

No mechanical changes have been made in this SUV. It gets power from 1.5-litre naturally aspirated pure-petrol and 1.5-litre petrol-hybrid powertrain options.Transmission options include manual and automatic. Out of which the petrol engine has Allgrip all-wheel drive technology. A 1.5-litre petrol-CNG option with manual transmission is also available.

Mahindra Thar : Power and Style for the Adventurous Spirit

Mahindra Thar is an off-road SUV designed to effectively blend potent performance with advanced features, making it the ideal choice among adventure-seekers. Greatly engineered for performance, it combines impressive specifications with comfort and capability.

Specifications of Mahindra Thar –

Mahindra Thar is the most sought-after  vehicle for all the off-roaders. It comes in 2184 cc and 1497 cc diesel engine variants, along with a 1997 cc petrol variant.

The vehicle offers automatic and manual transmission facilities with mileage ranges of about 8-9 kmpl, depending on the particular model and fuel type chosen.

Thar boasts impressive ground clearance of 226 mm. It is built to traverse any kind of terrain with ease and comfortably accommodates four passengers in it.

This car comes with magnificent 4-cylinder engine offering vibrant performance. Length, width, and wheelbase of the car amount to 3985 mm, 1820 mm, and 2450 mm respectively and are responsible for car’s stable ride in all conditions.

Features of Mahindra Thar –

The Mahindra Thar offers many comfort and performance-enhancing attributes. It also comes with a power steering and front power windows, with state-of-the-art safety elements such as ABS, multiple airbags, to strengthen the security feature for the passengers. Further amenities such as a refrigerator, alloy wheels, and a multifunction steering wheel really provide an enriched driving experience, both on highway routes and trails.

Key Highlights –

Thar is primarily built for ultimate performance and safety. The mighty mHawk 130 CRDe engine is the power source of this vehicle. It provides a maximum output of 130.07 bhp at 3750 rpm and a torque of 300 Nm between 1600 and 2800 rpm.

Equipped for long journeys, the SUV gets a large 57 liters fuel tank. It adheres to BS VI 2.0 emission norms and comes with double wishbone front suspension, as well as multi-link solid axle rear suspension for easy drive on uneven terrain.

Pricing and Variants –

The Mahindra Thar also comes in an array of trims priced between ₹11.35 lakh and ₹17.60 lakh, with a total of 17 different models from which to choose, making available an option for most.

The off-road SUV has positioned itself at an attractive position without letting quality or performance compromise for many who seek adventure.

8th pay commission: दिवाली से पहले सरकार ने दिया 11 लाख कर्मचारियों को तोहफा, बेसिक सैलरी में हुआ इजाफा

8th pay commission:  रेल मंत्रालय ने अपने 11 लाख कर्मचारियों को बोनस का तोहफा दिया है. अब खबर आ रही है कि दिवाली से पहले सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा करने वाली है. इसकी घोषणा अगले सप्ताह यानि दिवाली से पहले ही कर दी जाएगी.  क्योंकि बताया जा रहा है कि सरकार से बातचीत में फिटमेंट फेक्टर पर सहमति बन गई है. जिसके बाद कर्मचारियों को सैलरी बढ़कर 26000 करने की बात कही जा रही है. हालांकि आपको बता दें कि अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है..

8th pay commission:   अभी इतना मिलता है वेतन 

दरअसल, वर्तमान में अभी तक केन्द्रीय कर्मचारियों को बेसिक सैलरी के तौर पर 18000 रुपए सैलरी मिलती है.  लेकिन दिवाली से पहले बेसिक सैलरी को बढ़ाकर 26000 रुपए करने की सरकार तैयारी कर ही है. यानि यदि आप केन्द्रीय कर्मचारी हैं तो आपके खाते में सालाना 96  हजार रुपए बढ़कर आएंगे. जानकारी के मुताबिक फिलहाल कर्मचारियों को 2.57 फीसदी की दर से फिटमेंट फैक्टर के तहत सैलरी दी जाती है. जिसे बढ़ाकर 3.68  प्रतिशत करने की सरकार तैयारी कर रही है. यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में सीधा 8 हजार रुपए प्रतिमाह का इजाफा हो जाएगा. इसी आधार पर डीए का भी फायदा मिलेगा क्योंकि महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी पर ही निर्भर करता है. 

8th pay commission:    DA डीए में भी इजाफा

वहीं महंगाई भत्ते में चार फीसदी तक इजाफे की बात चल रही है.. क्योंकि छह माह पहले ही महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया था. अब जुलाई में फिर भत्ता बढाया जाना है. सूत्रों का दावा है कि इसी माह यानि दिवाली से पहले ही महंगाई भत्ते में भी चार फीसदी का इजाफा कर दिया जाएगा. वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता है.  जिसे बढ़ाकर 54 फीसदी करने की तैयारी है… हालाकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक दिवाली से पहले सरकार कर्मचारियों को अच्छी खबर सुनाने वाली है. 

8th pay commission:    बिना ब्याज के मिलेगा लोन 

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के और हाउसिंग बिल्डिंग एडवांस  2017 रुल्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मियों बिना ब्याज के एडवांस देने की भी सरकार की तैयारी है. जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय कर्मचारियों को 34 महीने के बेसिक वेतन के बराबर कर्ज दिया जाएगा. जिस पर कोई ब्याज सरकार नहीं लेगी.

Jammu and Kashmir Election Results 2024: नतीजे घोषित होने से पहले ही महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने स्वीकार की हार

Jammu and Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर की बिजबेहरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti Election Result) ने चुनाव परिणाम से पहले ही हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं. बिजबेहरा में मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा.”

https://twitter.com/IltijaMufti_/status/1843525128543678525

साथ ही, उन्होंने अपने पीडीपी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस चुनावी अभियान में कड़ी मेहनत की. बता दें, बिजबेहरा सीट को मुफ्ती परिवार का गढ़ माना जाता है, और इस बार चुनाव में मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी ने चुनौती पेश की है. भाजपा ने इस सीट से सोफी मोहम्मद को मैदान में उतारा है,

जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की ओर से बशीर अहमद शाह वीरी उम्मीदवार हैं. पिछले चुनाव में महबूबा मुफ्ती ने यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार इल्तिजा की हार ने चुनावी राजनीति में एक नया मोड़ लिया है.

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी से की शिष्टाचार मुलाकात

Moradabad News: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई-ठाकुरद्वारा तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने नव आगंतुक खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार से प्रथम बार शिष्टाचार मुलाकात की तथा उनको शुभकामनाएं दी।

खंड शिक्षा अधिकारी जी ने बताया की छात्र हित को सर्वोपरि रखते हुए शिक्षकों को शिक्षण कार्य करना चाहिए तथा विद्यालय में टीमवर्क के रूप में काम करते हुए निपुण लक्ष्ययों की प्राप्ति कर करने की कोशिश करें। उन्होंने आगे कहा की बच्चों के हित के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। एक दिन के मेडिकल अवकाश के लिए खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने बताया कि उसके लिए एक प्रार्थना पत्र पोर्टल पर अवश्य अटैच किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि मेरे स्तर से जो भी कम होंगे, वह सब ससमय पूर्ण होते रहेंगे।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ इकाई ठाकुरद्वारा के ब्लॉक अध्यक्ष वीर सिंह ने भी आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी को संगठन तथा शिक्षकों का पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा सर से आग्रह किया कि शिक्षकों की समस्याओं का भी यथा संभव शीघ्र से शीघ्र निदान होते रहना चाहिए तथा हम सब साथ में मिलकर काम करते रहेंगे। इस में अध्यक्ष वीर सिंह, मंत्री त्रिवेंद्र सिंह, अश्विनी यादव, भूरे खान, हरि सिंह, अवधेश कुमार, अरुण कुमार, पीयूष शर्मा, नितिन मोगा, प्रतिमा सिंह, शिल्पी अग्रवाल, मोनिका गहलोत, मिथलेश ,विशाल चौधरी, रजनीश जयंत, निकेश चौहान सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

सस्ता स्मार्टफोन खरीदना है? 10K से कम के टॉप 5 विकल्प

Discounts on Phones : Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल आपके लिए सुनहरा मौका है। सेल के दौरान 10 हजार रुपये से कम में इस वक्त काफी दमदार फोन मिल रहे हैं जो आपके बजट के साथ-साथ आपकी सभी जरूरतों को भी पूरा करेंगे। खास बात यह है कि इन फोन्स में आपको लेटेस्ट फीचर्स जैसे कि शानदार कैमरा, फास्ट प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिल रहा है। तो देर किस बात की? आज आपके पास इन फोन को सस्ते में खरीदने का लास्ट चांस है क्योंकि आज रात 12 बजे सेल खत्म हो जाएगी

Discounts on Phones :  REDMI 12

फ्लिपकार्ट की सेल में इस टीवी पर 50% तक डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। इसे आप अभी सिर्फ 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 6 GB RAM,128 GB ROM और 6.79 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP + 8MP + 2MP रियर और 8MP Front कैमरा मिलता है। साथ ही फोन में 5000 mAh बैटरी और Helio G88 प्रोसेसर है।

सेल में सैमसंग के Galaxy A14 5G पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। आप इसे अभी सिर्फ 9,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। डिवाइस में 4 GB RAM और 128 GB ROM देखने को मिलती है। 6.6 इंच Full HD+ डिस्प्ले के साथ फोन में 50MP + 2MP + 2MP रियर 13MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में 5000 mAh बैटरी और Exynos 1330 प्रोसेसर है।

Discounts on Phones :  Motorola g45 5G

सेल में ये फोन भी 10 हजार से कम में मिल रहा है। इसकी कीमत फिलहाल गिरावट के बाद 9,999 रुपये हो गई है। डिवाइस में 4 GB RAM और 128 GB ROM मिलती है। 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ फोन में 50MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस में 5000 mAh बैटरी और Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

Discounts on Phones :  POCO M6 5G

पोको का फोन भी सेल में काफी सस्ता मिल रहा है। आप इसे अभी 30% तक डिस्काउंट के बाद सिर्फ 9,799 रुपये में खरीद सकते हैं। ये फोन 6 GB RAM, 128 GB ROM, 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP Rear कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ 5000 mAh बैटरी मिलती है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर है।

Discounts on Phones :  vivo Y18

Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल में वीवो का धांसू फोन भी काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी फोन पर 4500 रुपये की छूट दे रही है जिसके बाद इसका प्राइस 9,499 रुपये हो गया है। डिवाइस 4 GB RAM, 128 GB ROM और 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP + 0.08MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5000 mAh बैटरी और Helios G85 प्रोसेसर मिलता है।