नर्स से हैवानियत: आशा कार्यकत्री है डॉक्टर की सहयोगी नर्स,पंद्रह दिन पहले दिया था नोटिस,अब होगी सेवा समाप्त

मुरादाबाद। अस्पताल में आरोपित नर्स मेहनाज निवासी मानपुर दत्तराम थाना ठाकुरद्वारा सरकारी अस्पताल में आशा कार्यकत्री के पद पर तैनात भी है। लेकिन उक्त मेहनाज अस्पताल का कार्य नाम मात्र का सरकारी विभाग को चूना लगाने काम कर रही थी बताया जाता है कि क्षेत्र की महिलाओं का प्रतिशत व सरकारी अस्पताल में न कराकर अपने निजी सहयोगी डॉक्टर के यहां पर करती थी।

आशाओं की समीक्षा के दौरान आशा मेहनाज का लेखा-जोखा खुलकर सामने आ गया तो पता चला कि उक्त आशा नाम मात्र का अस्पताल के प्रति कार्य करती है महीने में मात्र यदा कदा कैस करती थी बाकी सारे केस यह निजी अस्पताल में करती थी मामला संज्ञान में आने पर चिकित्साधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि मेहनाज लगातार कार्य में लापरवाही बरत रही थी। सरकारी अस्पताल में केस नहीं देती थी। उसको करीब पंद्रह दिन पूर्व कार्य में लापरवाही पर नोटिस भी जारी किया गया था। अब उसकी आपराधिक संलिप्तता स्पष्ट होने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उसकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

डा ० राजपाल सिंह सैनी

चिकित्सा अधीक्षक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा

वार्ड बॉय जबरन नर्स को कमरें ले गए,डॉक्टर रातभर नोचता रहा जिस्म, आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में देश भर में आंदोलन हो रहा है तो वहीं ठाकुरद्वारा के एक निजी अस्पताल में डयूटी पर आयी नर्स के साथ डॉक्टर ने जबरन कमरा बंद कर बलात्कार किया और कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी। नर्स के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जनपद मुरादाबाद के दीलारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री ठाकुरद्वारा में मुरादाबाद हाईवे स्थित निजी अस्पताल में 10 माह से नर्स का काम करती है। आरोप है कि 17 अगस्त की रात्रि में डयूटी करने लगी थी। डयूटी के दौरान मौजूद एक नर्स ने उसे मैन डॉक्टर के कमरे में रात्रि करीब 12,30 बजे कहा। जब मेरी पुत्री ने मना किया तभी अस्पताल के बार्ड बॉय कहा कि डॉक्टर साहब ने कमरे में बुलाया है बेटी ने जाने से मना कर दिया है इस पर वार्ड वाय व वहां पर मौजूद महिला ने कहा चली जाओ। नर्स और बार्ड ब्याय उसकी पुत्री को जबरन चिकित्सक के कमरें ले गए। जहां पर दोनो ने कमरें भेजकर कमरा बंद कर दिया। जहां पर चिकित्सक ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। मेरी पुत्री ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। रविवार की सीनियर नर्स डयूटी पर पहंुची तो उसने आप बीती सुनायी। इसके बाद जब में पुत्री सुबह 10.00 बजे घर पहंुची तो उसने परिजनो से कहा कि उसकी इज्जत चिकित्सक ने लूट ली और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने नर्स के पिता की तहरीर के आधार पर डॉ. शहनवाज, नर्स मेहनाज , बार्ड ब्याय जुनैद के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर ली है।

बीलना के युवक की चांदपुर में चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस ने 2 को लिया हिरासत में

बिजनौर। जनपद अमरोहा के बीलना गांव निवासी युवक की जनपद बिजनौर के चांदपुर चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। युवक के शरीर पर घाव के कई निशान मिले हैं। मृतक की पहचान नासिर के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि आदिल उसे घर से लेकर निकला था।

जब नासिर रातभर घर नही पहुंचा तो परिजनों को चिंता सताने लगी आदिल पहले तो घंटों घुमाता रहा फिर घटनास्थल से पहले बोला यहां छोड़ा था। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना धनौरा मार्ग पर एक प्लाटिंग कालोनी की है।

मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र का है। धनौरा मार्ग पर प्लाटिंग कालोनी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटनास्थल पर मौजूद मृतक के रिश्तेदार निजामुद्दीन प्रधान ने शिनाख्त की हत्या का मामले में पुलिस ने दो को सुबह 11 बजे हिरासत में लिया

निजामुद्दीन ने बताया कि मृतक उसका भांजा है। यह पशु दुम्बा पालने का काम करता है। बीती रात पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिए है वह और उसका भांजा अपने घर पर टीवी देख रहे थे।

रात में करीब 11 बजे आदिल और नाजिम इसे साथ लेकर गए थे। रातभर घर नहीं पहुंचा तो परिवार को चिंता हुई। सुबह करीब 6 बजे हम लोग आदिल के घर पहुंच कर नासिर के बारे में पूछा तो सही से कुछ बताया नहीं।

आदिल और नाजिम दोनों सुबह 6 बजे से हमें इधर उधर लेकर घूमते रहे। थाने में सख्ती से पूछताछ हुई तो बोले हमने चांदपुर में उसे छोड़ा था। धनौरा मार्ग पर पहुंचे तो कहने लगा यहीं छोड़ा था। इसके बाद शव मिलने की सूचना मिली।

शरीफ नगर के युवक की सऊदी अरब में पाड़ से गिरने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम,

पंडित अनिल शर्मा / अबुल कलाम अश्क

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा। कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की सऊदी अरब में काम करने गए युवक की पाड़ से गिरने से हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

कोतवाली क्षेत्र के शरीफ नगर के मोहल्ला पट्टी निवासी क़दीर अहमद का पुत्र मोहम्मद अकरम (28) कुछ माह पहले रोज़ी रोटी कमाने के लिए सऊदी अरब गया था।वह वहां पर मिस्त्री का काम करता था प्राप्त जानकारी के अनुसार अकरम पाड़ पर चढ़ कर काम कर रहा था तभी अनियंत्रित होकर पाड़ से नीचे गिरने से सोमवार को उसकी मौत होने की खबर परिजनों को मिली घटना से परिजनों में गम का माहौल है। और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा मेरी कावड़ राष्ट्र के नाम का लाने वाले कावड़यों का पुष्प वर्षा कर स्वागत

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद /ठाकुरद्वारा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मेरी कमर राष्ट्र के नाम कावड़ लेकर क्षेत्र मैं पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।


4 दिन पूर्व विधानसभा भाजपा के पूर्व प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप के नेतृत्व में विगत वर्षों की भाती इस बार भी करीब 80 भोले देश की एकता व अखंडता के लिए पवित्र गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार रवाना हुए थे।

रविवार की देर शाम ठाकुरद्वारा नगर में पहुंचने पर कावड़यो का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया सूरजननगर कुआं खेड़ा शरीफ नगर , रामनगर खागूवाला, आदि ग्रामीण क्षेत्रों में शिव भक्तों ने कावड़ियों का फुल वर्षा कर स्वागत किया ठाकुरद्वारा पहुंचने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । वही नगर के विभिन्न चरणों में गालियों के नुक्कड़ पर भी शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया इस दौरान आशुतोष अग्रवाल, अनुराग सिंघल, अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर अनिरुद्ध चौहान,नागेंद्र लामा, अशोक अग्रवाल, उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजीव सिंघल, अभिषेक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल,संजय सिंघल राकेश गोयल, मुकेश वर्मा, हेमेन्द्र प्रताप प्रताप सिंह, धर्मवीर सिंह, सहित दर्जनों लोगों ने स्वागत किया । सोमवार की सवेरे बाजे गाजे के साथ मुरादाबाद रोड स्थित प्राचीन शिवमणि मंदिर पर विधि विधान के साथ जलाभिषेक किया जाएगा ।