एलआईसी की नई पॉलिसी: 5 हजार से 50 लाख, इतना आसान है पैसा बनाना

lic new policy : इस प्लान आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से ले सकते हैं। ये प्लान पूरी तरह से नॉन पार, नॉन लिंक्ड पॉलिसी हैं। इसमें किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं होता है।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के द्वारा काफी सारी पॉलिसी चलाई जा रही हैं। इसमें एक पॉलिसी को कुछ समय पहले ही पेश किया गया था। इस स्कीम का नाम एलआईसी युवा क्रेडिट लाइफ, डिजी क्रेडिट लाइफ प्लान हैं।

इस प्लान को खासतौर पर उन लोगों को पेश किया गया है जिनके पास कोई भी लोन है या फिर लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये प्लान पॉलिसीधारक की मौत होने पर लोन को अदा करने की सारी चिंता खत्म कर देता है।

इस प्लान आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से ले सकते हैं। ये प्लान पूरी तरह से नॉन पार, नॉन लिंक्ड पॉलिसी हैं। इसमें किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं होता है। बहराल इस पॉलिसी की अवधि के साथ में डेथ बेनइफिट कम होता है।इस प्लान के तहत मिनिमम 50 लाख रुपये और मैक्जिमम 5 करोड़  रुपये तक की बीमा रकम मिलती है। जानकारी के लिए बता दें इस पॉलिसी को 18 साल से 45 साल का शख्स ले सकता है। इस प्लान में मैच्योरिटी मिनिमम 23 साल में हो जाती है वहीं मैक्जिमम 75 साल में हो जाती है।

प्लान की क्या है खासियतये एक टर्म इंश्योरेंस नहीं है बल्कि लोन की लायबिलिटी को कम करता है। यानि कि पॉलिसीधारक की मौत होने पर उसके द्वारा लिए गए लोन पर एक भी रुपये नहीं देना होता है। यानि कि परिवार की रकम नहीं अदा करनी होती है।

ये लोन किसी भी तरह का हो सकता है। जैसे कि होम लोन, एजुकेशन लोन, कार लोन आदि प्रकार के लोन ले सकते हैं।कितने प्रकार के है प्रिमियम

आपको बता दें इस प्लान के तहत 4 प्रकार के लोन ले सकते हैं। इसमें 5 साल, 10 साल और 15 साल तक का प्रीमियम शामिल है। प्रीमियम पॉलिसी टर्म पर डिपेंड करेगा।

यानि कि आप कितने साल के लिए प्लान खरीद रहे हैं। सिंगल प्रीमियम की सुविधा को प्रीमियम का भुगतान सालाना या फिर छमाही के आधारर पर करना होता है।

कितना देना होगा प्रीमियम

एलआईसी के प्लान के तहत पॉलिसी धारक को आयु, सम एश्योर्ड वैल्यू और लोन लिया है। उसकी ब्याज दर पर डिपेंड करेगा। मान लें कोई 20 साल का शख्स 50 लाख रुपये का समएश्योर्ड वाला प्लान 25 साल तक के लिए खरीदता है तो उसको कम से कम 4850 रुपये का प्रीमियम देना होगा। ये प्रीमियम 15 साल के लिए होगा।

पॉलिसी के लिए जानें खास बातें

आपतो बता दें अगर धारक की मौत हो जाती है तो धारक को जो लोन दिया गया था। उसे इस पॉलिसी से मिली रकम से अदा किया जाएगा। लोन की रकम अदा करने के परिवार पर कोई जोर नहीं दिया जाएगा।

वहीं धारक की मौत नहीं होती है और पॉलिसी की पूरी अवधि हो जाती है तो धारक को कुछ रकम नहीं दी जाएगी। यानि कि इसमें मैच्योरिटी बेनिफिट्स नहीं है।

अगर आप पॉलिसी को सरेंडर करना चाहते हैं तो उस एलआईसी के नियम के मुताबिक रकम वापस की जाएगी। इस पॉलिसी में हर प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है।

पॉलिसी कहां खरीदें

एलआईसी के इस प्लान को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से खरीद सकते हैं। इस पॉलिसी को किसी भी शाखा में जाकर या फिर किसी एजेंट के द्वारा ले सकते हैं।

वहीं इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए licindia.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

2 दिन से खराब ट्रांसफार्मर न बदलने पर बिजली घर पर हंगामा,पालिका अध्यक्ष के हस्ताक्षेप के बाद लगा ट्रांसफार्मर

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
ठाकुरद्वारा के मोहल्ला अंसारियांन के निकट ढाल पर लगा ट्रांसफार्मर दो दिन से खराब है। जिस कारण नगर के चौथाई हिस्से की विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी है गर्मी पर उमस के चलते जनता बेहाल है कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत ट्रांसफार्मर ठीक करने की मांग की हद उसे समय हो गई जब गुरुवार की देर रात्रि मैं मोहल्ले के पर्सनल लोगों ने बिजली घर पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया हंगामा होते ही विद्युत विभाग के मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और वह अपने कमरों से निकलकर बाहर चले गए । लोगों अपने विद्युत के विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर खरी खोटी सुनाई ।

मोहल्ले के लोगों का कहना था कि बिजली में आने के कारण गर्मी के चलते रातों की नींद उड़ गई है लेकिन विभागीय अधिकारी ट्रांसफार्मर बदलवाने में लापवाही कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि सुविधा शुल्क के अभाव में कर्मचारी ट्रांसफार्मर बदलने को तैयार नहीं है। लोगों ने नगर जनप्रतिनिधियों के साथ बिजली घर पर देर रात पहुच कर प्रदर्शन कर ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।
शुक्रवार को मामला नगर पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने विद्युत विभाग के एसडीओ व इंजीनियर मुरादाबाद के विभाग के उच्च अधिकारियों से तत्काल ट्रांसफार्मरबदलवाने की मांग की जिस पर दोपहर बाद नगर पालिका केअध्यक्ष के हस्तक्षेप करने के बाद शुक्रवार की दोपहर बाद ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद शुरू करी गई पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में ट्रांसफार्मर लग गया जो जिसे रात तक विद्युत आपूर्ति चालू हुई मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली ।

स्काउट गाइड के अंतिम दिन भाजपा नेता ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित, देश सेवा करने का किया आह्वान

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
परमेश्वरी स्मारक इंटर कॉलेज तीन दिवसीय चल रहे स्काउट गाइड कैंप के अंतिम दिन स्काउट गाइड होने स्कूल परिसर को तम्बुओ का शहर बना दिया ।
शुक्रवार को परमेश्वर स्मारक इंटर कॉलेज में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने तीसरे दिन लगे स्काउट गाइड के कैंपों का निरीक्षण कर आपदा बाढ़ की जानकारी सेल्यूट बाया हाथ मिलाना तालियां स्काउट गाइड के इतिहास के संबंध में जानकारी ली । टोली नंबर एक वंशिका चौहान प्रथम टोली नंबर नो की महिमा चौहान द्वितीय स्थान और टोली नंबर 5 गाइड प्राची में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

इस दौरान ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने स्काउट गाइड के महत्व की जानकारी देते देश भक्ति व देश सेवा के लिए जुटे रहने का आह्वान किया । और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसी दौरान स्काउट टोली नंबर एक के अक्षय प्रथम डोली नंबर 3 के आकाश सक्सेना द्वितीय डोली नंबर चार के कृष तृतीय स्थान पर रहे सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिला ट्रेनिंग काउंसलर आकाश दिवाकर को भी फील्ड देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विपिन कुमार प्रबंधक रमेश चंद, कुलदीप कुमार, कांति देवी, अरविंद कुमार, सुभाष सिंह, अखिलेश कुमार, साकिर हुसैन कुमारी दीक्षा,तबस्सुम निशू यादव, श्रीमती शिल्पी चौहान, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

ठाकुरद्वारा में नामी बिजली कंपनियों के वायर बाक्स बरामद, चार के खिलाफ रिपोर्ट

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
ठाकुरद्वारा पुलिस ने नामीगिरामी बिजली कंपनियों के नाम पर नकली वायर बाक्स बनाकर बाजार में आपूर्ति करते चार लोगों को पकड़ा है। उनके कब्जे से एक ट्रक में भरे वायर बाक्स बरामद किए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। वायर बाक्स को वाहन समेत कब्जे में ले लिया है।

चंडीगढ़ के स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड आफिसर धर्मवीर शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि मुरादाबाद का सर्वे करने पर मालूम हुआ कि एमएस ज्योति इंडस्टीज का स्वामी बलवंत सिंह बिष्ट एवं पप्पू बिष्ट उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के किच्छा में अपनी फैक्टरी में उनकी अधिकृत कंपनी आरआर केबिल, एम पालीकैब, एमएस वीगार्ड इंडस्टीज, एमएस ग्रेटवाइट ग्लोबल, एमएस हेवेलस इंडिया लिमिटेड के नाम से वायर बाक्स आदि बनाकर बाजार में आपूर्ति करता है।

इसकी वजह से उनकी कंपनियों और सरकार को आर्थिक नुकसान होता है। 22 अगस्त को सूचना मिली कि ज्योति इंडस्टीज का चालक तेज बहादुर और सेल्स हेड आनंद सिंह पटवाल कमालपुरी चौराहा पर नकली वायर बाक्स की गाड़ी लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। उन्होंने मौके पर पहंुचकर गाड़ी को चेक किया तो उसमें अलग अलग कंपनियों के वायर बाक्स मिले। उसने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस वाहन को कोतवाली ले आई।

धर्मवीर शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने बलवंत विष्ट, पप्पू बिष्ट निवासी किच्छा,उधम ंिसह नगर उत्तराखंड एवं तेज बहादुर एवं आनंद सिंह पटवाल निवासी ठाकुरद्वारा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं कापीराइट अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के 28365 वायर बाक्स कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। चारो आरोपितों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।

लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था दुष्कर्मी डॉक्टर, बिना सर्जन के ही कर दिए ऑपरेशन, मुकदमा दर्ज

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: ठाकुरद्वारा के ABM अस्पताल Hospital Thakurdwara में सर्जन की गैरमौजूदगी में ऑपरेशन को गंभीरता से लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की फाइल और सीजर के उपकरणों के आधार पर अस्पताल संचालक के खिलाफ मेडिकल काउंसिल एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नगर के तिकोनिया बस स्टैंड स्थित एबीएम अस्पताल में 17 अगस्त की रात दलित नर्स से संचालक शाहनवाज द्वारा दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आने पर 18 अगस्त को एसडीएम, सीओ स्वास्थ्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में करीब नौ मरीजों के सीजर संबंधी फाइल मिली।

इसके साथ ही अस्पताल में ओटी टेबल, ओटी लाइटर, सूमीगेटर, एनेस्थीसिया मशीन, स्ट्रेचर, बेबी रेडिस्ट बारमर आदि उपकरण मिले थे। सीजर सम्बन्धी मरीजों की फाइल पर सर्जन के भी हस्ताक्षर नहीं थे। जांच में पता चला कि बिना सर्जन के आपरेशन कर मरीजों के साथ धोखाधड़ी और लापरवाही बरती गई है। नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अस्पताल संचालक शहनवाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ठाकुरद्वारा रेप कांड: दुष्कर्मी डॉक्टर के पिता के तीन मदरसो पर चला प्रशासन का चाबुक, नर्स और वार्ड बॉय की संपत्ति पर भी कार्यवाही शुरू

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
ठाकुरद्वारा के चर्चित नर्स दुष्कर्म के मामले में अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों व राजस्व विभाग की टीम ने एसडीम मनी अरोड़ा पुलिस क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार तहसीलदार भोपाल सिंह ने दुष्कर्मी डॉक्टर शाहनवाज के पैतृक गांव राजपुर केसरिया में पहुंचकर गांव में चल रहे पिता के नाम से तीन मदरसो की जांच पड़ताल की तो पता चला कि इसमें भी फर्जीवाड़ा है तीनों मदरसो को एक ही स्थान पर संचालित किया जा रहा था जबकि अभिलेखों में तीनों मदरसो को अलग-अलग संचालित दिखा रखा था तमाम अनियमिताए मिलने पर मदरसे को सील कर दिये गये साथ ही मकान को भी सीज कर दिया।

शुक्रवार को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी दिलीप कुमार अपनी टीम के साथ दुष्कर्म के आरोपी डॉक्टर शाहनवाज के गांव में संचालित तीन मदरसो की जांच करने पहुंचे इस दौरान एसडीएम मनी अरोड़ा तहसीलदार भोपाल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकार राजेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ जटपुरा स्थित मदरसा अरबिया सकलैनिया जमाउल उलूम जटपुरा व मदरसा अरबिया सकलैनिया जमाउल उलूम राजपुर केसरिया मे पहुंच कर तीनों मदरसे की जानकारी जुटाई तो पता चला कि घर पर सिर्फ मदरसे का बोर्ड लगा है लेकिन उनमें बच्चों की पढ़ाई नहीं होती है तीनों मदरसो को एक ही स्थान पर संचालित किया जा रहा था जो गैरकानूनी थे। टीम को देखकर गांव के ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जुट गई।

अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी इस संबंध में पूछताछ की ग्रामीणों का कहना था कि गांव में सिर्फ एक ही मदरसा संचालित है जो राजपुर केसरियाऔर जटपुरा के रास्ते पर पड़ता है बाकी अन्य कोई मदरसा गांव में संचालित नहीं है सिर्फ एक बोर्ड लगा रखा है बताते चले की ठाकुरद्वारा नगर में चल रहे ABM अस्पताल डीलारी क्षेत्र के एक गांव की युवती नर्स का काम करती थी 18 अगस्त की रात्रि में डॉक्टर की सहयोगी मेहनाज वार्ड बॉय जुनैद ने जबरन नर्स को डॉक्टर के उपरी मंजिल पर कमरे में धकेलकर कमरा बंद कर दिया था इस दौरान डॉक्टर ने नर्स के साथ जबरन दुष्कर्म किया।

19 की सवेरे वरिष्ठ नर्स के आने पर नर्स ने सारी आप बीती सुनाई जिस पर वह अपने घर पहुंची परिजनों को घटना की जानकारी दी जिस पर पिता की तथा पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है डॉक्टर शाहनवाज की डिग्री अभी संदिग्ध मानी जा रही हैं एक दिन पूर्व राजस्व विभाग की टीम नेराजपुर केसरिया पहुंचकर दुष्कर्म डॉक्टर की संपत्ति की जांच कीऔर आवास की पैमाइश की बताया जाता है कि जिस रकबे में मकान बना है वह ग्राम समाज में अंकित है करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ग्राम समाज की संपत्ति में आवास बने हैं इस संबंध में राजस्व विभाग की टीमराजस्व अभिलेख एकत्र कर रिपोर्ट तहसीलदार एसडीएम के माध्यम सेजिलाधिकारी को प्रेषित करेंगे शुक्रवार को तमाम अन्यवताओं के चलते मदरसे में दुष्कर्म डॉक्टर के आवास सुशील कर दिया गया है ।