रक्षाबंधन पर हर तरफ जाम, वाहनों में फंसे महिला बच्चे परेशान, तीन मार्गों पर लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम, पुलिस राही अनजान

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
रक्षाबंधन पर सड़कों पर भाई बहन का प्यार ऐसा उमड़ा कि हर तरफ वाहनों का जाम लग गया। नगर की सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। रोड पर ट्रक डंपरों पर आई रिक्शाओं के कारण दोपहियां वाहनों का निकलना भी दूभर हो गया। गर्मी और बारिश में जाम में फंसे महिलाओं के साथ बच्चे भी बेहाल नजर आए। रतूपुरा मोड पर तो घंटों एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही।

भाई बहन के रिश्तों की डोर राखी के पर्व को लेकर सोमवार सुबह से ही हर घर में उत्साह था। घरों पर महिलाओं और बच्चों ने त्योहार को लेकर पूरी तैयारी की थी। सुबह से ही निजी वाहनों के साथ बसों और आटो रिक्शा की मदद से कहीं भाई तो कहीं बहनों ने एक दूसरे के घरों का रुख किया। दोपहर तक सड़कों पर वाहनों की जबर्दस्त भीड़ बढ़ गई। बसों में चालक-परिचालक क्षमता से दोगुने यात्रियों को भरकर दौड़ाते रहे तो आटो रिक्शा से लेकर डग्गामार वाहनों ने भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

नतीजा रामनगर खागू वाला के निकट बने मैरिज हॉल, नगर के रतूपुरा मोड़, मंडी समिति, रामपाल द्वार, कमालपुरी चौराहा, चलचित्र ढाल, कदीर तिराहा, तिकोनिया बस स्टैंड, काशीपुर चुंगी समेत सभी चौराहों पर वाहनों के साथ आटो रिक्शा की आड़ी तिरछी लाइनों के चलते भयंकर जाम लग गया। इसके बाद रतूपुरा रोड, जसपुर रोड, स्योहारा रोड, कमालपुरी रोड भी जाम की चपेट में आ गए। शाम के समय अधिक जाम निकाल लगने की सूचना पर कुछ बहन चला कौन है नांगलिया रोड सेफैजुल्लागंज स्थित मंदिर काशीराम कॉलोनी से होते हुए वाहनों को निकलना शुरू कर दियादेखते ही देखते वहां पर भी लंबा जाम लग गया ।

सभी मुख्य मार्गों पर कई-कई किमी लंबा जाम लग गया। कभी गर्मी तो कभी बारिश के चलते जाम में फंसे महिलाओं और बच्चों का बुरा हाल था। रतूपुरा मोड़ पर तो जाम में एंबुलेंस भी फंस गई। इस बीच जाम से जूझ रहे लोगों ने फोटो वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस प्रशासन को कोसना प्रारंभ कर दिया।

कोतवाली प्रभारी राजेश चौधरी समेत पुलिस फोर्स ने चौराहों पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कोशिश नतीजा नजर आई। घंटों तक पुलिस जाम खुलवाने में जूझती रही। चालकों की जल्दी दोबारा से यातायात बाधित हो जाता। देर शाम तक पुलिस यातायात सुचारू कराने के लिए जाम में फंसे वाहनों से जूझती रही। इस तरह रक्षाबंधन पर भाई बहनों ने मिनटों का सफर घंटों में तय किया।

दुष्कर्म आरोपित डाक्टर,नर्स, व वार्ड बॉय भेजे गये जेल, अस्पताल सील, फॉरेंसिक टीम ने किए नमूने एकत्र

मुरादाबाद। पुलिस ने नर्स को कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म के आरोपित चिकित्सक समेत सहयोगी नर्स और वार्ड ब्वाय को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पुलिस प्रशासन की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर सीज कर दिया है। पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण भी करा दिया। रक्षाबंधन पर्व के चलते पीड़िता के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं।

नगर के काशीपुर हाईवे पर धोबियान मस्जिद के निकट संचालित निजी अस्पताल में 17 अगस्त की रात चिकित्सक डा. शाहनवाज खान ने ड्यूटी कर रही नर्स को अपने सहयोगी वार्ड बॉय में महिला के सहयोग से बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था। आरोप है कि चिकित्सक के बुलावे पर अस्पताल की उपरी मंजिल पर बने कमरे में नहीं पहंुचने पर सहायक नर्स शहनाज और वार्ड ब्वाय जुनैद ने जबरन पीड़िता को कमरे में धकेल कर दरवाजा बंद कर दिया था।

चिकित्सक ने नर्स को रातभर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। उसके विरोध करने पर चिकित्सक ने न सिर्फ धमकी दी, बल्कि जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। 18 अगस्त की सुबह ड्यूटी बदलने पर मुख्य नर्स आई तो पीड़िता को बंधक मुक्त कराया।

इस पर पीड़िता ने अपनी पूरी रात की दर्द भरी कहानी रोते विलखते वया की किसी तरह उसे घर भेज दियाअपने घर पहुंची नर्स ने परिजनों को आपबीती सुनाई तो पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रविवार की शाम डा. शाहनवाज खान, नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वाय जुनैद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अस्पताल पर दबिश दी तो आरोपित फरार हो गए।

जिनको बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने भारी पुलिस सुरक्षा में आरोपितों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। दूसरी तरफ एसडीएम मनी आरोड़ और पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने सरकारी चिकित्सालय की टीम के साथ घटनास्थल पर पहंुचकर अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती करीब नौ मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफट कर अस्पताल को सील कर दिया है। फारेंसिक टीम ने भी पहंुचकर अस्पताल से बारीकी के साथ तथ्यों को जुटाया।

डा. शाहनवाज बीयूएमएस बताया जाता है। विगत छह वर्ष से धोबियान मस्जिद के निकट अस्पताल संचालन करता है। अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर रिहाइश है। बीती रात उसकी पत्नी एवं बच्चे घर पर नहीं थे। कोतवाल राजेश चौधरी के अनुसार मुख्य आरोपित डा. शहनवाज खान निवासी राजपुर केसरिया थाना डिलारी, मेहनाज निवासी ग्राम मानपुर दत्तराम एवं जुनैद निवासी बोवदवाला थाना ठाकुरद्वारा को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता विगत दस माह से अस्पताल में नर्स का कार्य कर रही थी।

नर्स से दुष्कर्म के प्रकरण में चिकित्सक समेत तीनों आरोपितों का गिरफतार कर चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद चालान कर दिया है। अस्पताल को सील कर दिया है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। रक्षाबंधन पर्व के चलते बयान नहीं हो सके हैं। मंगलवार को पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी, ठाकुरद्वारा
राजेश कुमार

नर्स से हैवानियत: आशा कार्यकत्री है डॉक्टर की सहयोगी नर्स,पंद्रह दिन पहले दिया था नोटिस,अब होगी सेवा समाप्त

मुरादाबाद। अस्पताल में आरोपित नर्स मेहनाज निवासी मानपुर दत्तराम थाना ठाकुरद्वारा सरकारी अस्पताल में आशा कार्यकत्री के पद पर तैनात भी है। लेकिन उक्त मेहनाज अस्पताल का कार्य नाम मात्र का सरकारी विभाग को चूना लगाने काम कर रही थी बताया जाता है कि क्षेत्र की महिलाओं का प्रतिशत व सरकारी अस्पताल में न कराकर अपने निजी सहयोगी डॉक्टर के यहां पर करती थी।

आशाओं की समीक्षा के दौरान आशा मेहनाज का लेखा-जोखा खुलकर सामने आ गया तो पता चला कि उक्त आशा नाम मात्र का अस्पताल के प्रति कार्य करती है महीने में मात्र यदा कदा कैस करती थी बाकी सारे केस यह निजी अस्पताल में करती थी मामला संज्ञान में आने पर चिकित्साधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि मेहनाज लगातार कार्य में लापरवाही बरत रही थी। सरकारी अस्पताल में केस नहीं देती थी। उसको करीब पंद्रह दिन पूर्व कार्य में लापरवाही पर नोटिस भी जारी किया गया था। अब उसकी आपराधिक संलिप्तता स्पष्ट होने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उसकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

डा ० राजपाल सिंह सैनी

चिकित्सा अधीक्षक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा

वार्ड बॉय जबरन नर्स को कमरें ले गए,डॉक्टर रातभर नोचता रहा जिस्म, आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में देश भर में आंदोलन हो रहा है तो वहीं ठाकुरद्वारा के एक निजी अस्पताल में डयूटी पर आयी नर्स के साथ डॉक्टर ने जबरन कमरा बंद कर बलात्कार किया और कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी। नर्स के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जनपद मुरादाबाद के दीलारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री ठाकुरद्वारा में मुरादाबाद हाईवे स्थित निजी अस्पताल में 10 माह से नर्स का काम करती है। आरोप है कि 17 अगस्त की रात्रि में डयूटी करने लगी थी। डयूटी के दौरान मौजूद एक नर्स ने उसे मैन डॉक्टर के कमरे में रात्रि करीब 12,30 बजे कहा। जब मेरी पुत्री ने मना किया तभी अस्पताल के बार्ड बॉय कहा कि डॉक्टर साहब ने कमरे में बुलाया है बेटी ने जाने से मना कर दिया है इस पर वार्ड वाय व वहां पर मौजूद महिला ने कहा चली जाओ। नर्स और बार्ड ब्याय उसकी पुत्री को जबरन चिकित्सक के कमरें ले गए। जहां पर दोनो ने कमरें भेजकर कमरा बंद कर दिया। जहां पर चिकित्सक ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। मेरी पुत्री ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। रविवार की सीनियर नर्स डयूटी पर पहंुची तो उसने आप बीती सुनायी। इसके बाद जब में पुत्री सुबह 10.00 बजे घर पहंुची तो उसने परिजनो से कहा कि उसकी इज्जत चिकित्सक ने लूट ली और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने नर्स के पिता की तहरीर के आधार पर डॉ. शहनवाज, नर्स मेहनाज , बार्ड ब्याय जुनैद के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर ली है।