बीलना के युवक की चांदपुर में चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस ने 2 को लिया हिरासत में

बिजनौर। जनपद अमरोहा के बीलना गांव निवासी युवक की जनपद बिजनौर के चांदपुर चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। युवक के शरीर पर घाव के कई निशान मिले हैं। मृतक की पहचान नासिर के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि आदिल उसे घर से लेकर निकला था।

जब नासिर रातभर घर नही पहुंचा तो परिजनों को चिंता सताने लगी आदिल पहले तो घंटों घुमाता रहा फिर घटनास्थल से पहले बोला यहां छोड़ा था। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना धनौरा मार्ग पर एक प्लाटिंग कालोनी की है।

मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र का है। धनौरा मार्ग पर प्लाटिंग कालोनी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटनास्थल पर मौजूद मृतक के रिश्तेदार निजामुद्दीन प्रधान ने शिनाख्त की हत्या का मामले में पुलिस ने दो को सुबह 11 बजे हिरासत में लिया

निजामुद्दीन ने बताया कि मृतक उसका भांजा है। यह पशु दुम्बा पालने का काम करता है। बीती रात पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिए है वह और उसका भांजा अपने घर पर टीवी देख रहे थे।

रात में करीब 11 बजे आदिल और नाजिम इसे साथ लेकर गए थे। रातभर घर नहीं पहुंचा तो परिवार को चिंता हुई। सुबह करीब 6 बजे हम लोग आदिल के घर पहुंच कर नासिर के बारे में पूछा तो सही से कुछ बताया नहीं।

आदिल और नाजिम दोनों सुबह 6 बजे से हमें इधर उधर लेकर घूमते रहे। थाने में सख्ती से पूछताछ हुई तो बोले हमने चांदपुर में उसे छोड़ा था। धनौरा मार्ग पर पहुंचे तो कहने लगा यहीं छोड़ा था। इसके बाद शव मिलने की सूचना मिली।

शरीफ नगर के युवक की सऊदी अरब में पाड़ से गिरने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम,

पंडित अनिल शर्मा / अबुल कलाम अश्क

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा। कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की सऊदी अरब में काम करने गए युवक की पाड़ से गिरने से हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

कोतवाली क्षेत्र के शरीफ नगर के मोहल्ला पट्टी निवासी क़दीर अहमद का पुत्र मोहम्मद अकरम (28) कुछ माह पहले रोज़ी रोटी कमाने के लिए सऊदी अरब गया था।वह वहां पर मिस्त्री का काम करता था प्राप्त जानकारी के अनुसार अकरम पाड़ पर चढ़ कर काम कर रहा था तभी अनियंत्रित होकर पाड़ से नीचे गिरने से सोमवार को उसकी मौत होने की खबर परिजनों को मिली घटना से परिजनों में गम का माहौल है। और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।