उत्तराखंड में इस दिन होगा लागू, यूसीसी को लेकर धामी सरकार का रुख साफ

देहरादून (उत्तराखंड): वहीं दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर उपजे विवाद के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम द्वाद्वश ज्योतिर्लिंग में से एक है। 

ग्राफिक एरा विश्वविधालय के सभागार में चल रही है भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कठुआ के शहीदों के साथ ही केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस नौ नवंबर से पहले राज्य में समान नागरिक सहिंता कानून लागू कर दिया जाएगा।

वहीं दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर उपजे विवाद के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम द्वाद्वश ज्योतिर्लिंग में से एक है। उसका महात्म्य कोई कम नहीं कर सकता। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के अवसर पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दूसरे स्थान पर केदारनाथ धाम नहीं हो सकता।

खेत पर रखे पंम्पिंग सेट चोरी, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
किसान के खेत पर रखे पंम्पिंग सेट का सामान चोरी होने के मामले में किसान की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करजांच शुरू कर दी ।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर खागूवाला निवासी नफ़ीस अहमद पुत्र शददीक अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मौजा नगलिया नारायन में स्थित खेत मे वह पानी लगाने के लिए पंम्पिंग सेट लगा रखा है ।

वही पास ही गांव के ही इरफान पुत्र नसीर अहमद का भी पंम्पिंग सेट रखा हुआ था 12 जुलाई 2024 की देर रात अपने खेत से वापस घर आ गया सुबह जब वह खेत पर गया तो देखा कि उसका व उसके पड़ोसी इरफान का पंम्पिंग सेट का हेड गायब था ।

जिसपर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को गांव के ही रितिक पुत्र मेहन्द्र सिंह, व हिमांशु पुत्र बलवीर सिंह, के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसपर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रितिक व हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गले से सोने की चेन झपटी सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
ठाकुरद्वारा कोतवाली के चंद कदमों की दूरी पर युवक के गले से सोने की चेन छीनकर चोर मौके से फरार हो गया जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था पुलिस ने जांच कर आरोपी की पहचान कर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

नगर में देर शाम बड़ी कोठी निवासी शिवओम पुत्र स्व शक्ति सिंह शनिवार को काशीपुर से लौट कर पैदल ही अपने घर लौट रहे थे जैसे ही कोतवाली परिसर की कुछ कदमों की दूरी पर स्थिति इंटर कालेज वाली गली से अपने घर की ओर जा रहा था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से उसके गले में पड़ी सोने की चेन खींच कर उसे धक्का देकर गिरा दिया और मौके से फरार हो गया।

वही सारी घटना पास लगे सी सी टी वी में भी कैद हो गई जिसमें कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पहचान आरिफ पुत्र शब्बीर नगर निवासी वार्ड 9 ठाकुरद्वारा के रूप में कर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में 28 शिक्षक अवकाश पर

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई ठाकुरद्वारा के आवाहन पर विकास खंड ठाकुरद्वारा के 28 शिक्षक संकुल ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध के चलते आकस्मिक अवकाश पर रहे।

ज्ञात हो बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा हर महीने शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए तथा शिक्षकों को उत्साहवर्धन के लिए मासिक संकुल बैठक का आयोजन गत कई वर्षों से किया जा रहा है।

शिक्षक संकुलों का कहना है कि जब तक ऑनलाइन अटेंडेंस में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को सरकार द्वारा दूर नहीं किया जाएगा श,तब तक शिक्षक संकुल बैठकों का बहिष्कार जारी रहेगा। पिछले सप्ताह से उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षक हाफ डे लीव, राज्य कर्मचारियों की भांति मिलने वाली ईएल और कैशलेस चिकित्सा की मांग सरकार से कर रहे हैं,जिस पर सरकार कोई कार्रवाई करती नजर नहीं आ रही है।

हालांकि आज सरकार ने ऑनलाइन अटेंडेंस को दो माह के लिए स्थगित कर दिया है परंतु शिक्षकों का विरोध जारी रहेगा। अवधेश कुमार, अरुण कुमार, जितेन्द्र सिंह, अशोक कुमार,हेमवीर सिंह, सोनिया चौहान, नितिन मोघा, आलोक कुमार आदि मौजूद रहे ।

मोहर्रम के जुलूस को लेकर एसपी देहात ने नगर में किया पैदल फ्लैग मार्च

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
ठाकुरद्वारा पहुँचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने नगर में मोहर्रम के निर्धारित मार्गो से होते हुए शांति व्यवस्था , कानून, व सुरक्षा व्यवस्था जनमानस सुरक्षा अपराध नियंत्रण को लेकर भारी पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्गो से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की।

नगर में एसपी देहात संदीप कुमार मीणा एडीएम प्रशासन ,के नेतृत्व में नगर में मोहर्रम के उपलक्ष्य में ताजियेदारो के साथ वार्ता कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही नगर में पैदल फ्लैग मार्च करते हुए शांति व्यवस्था , कानून सुरक्षा व्यवस्था जनमानस सुरक्षा अपराध नियंत्रण को लेकर सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत को लेकर नगर की मुख्य मार्गों पर पैदल फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।

पुत्र ने मां को घर से निकाला, पुलिस ने नही की कार्यवाही तो मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की शिकायत

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
कलयुगी पुत्र व पुत्रवधू ने अपनी मां और छोटे भाई बहनों को मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके मकान पर कब्जा कर लिया।इस संबंध में ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस को लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल को शिकायती पत्र भेजकर कानूनी कार्रवाई की मांग ।

जनपद मुरादाबाद के गांव शरीफ नगर निवासी रहीसा पत्नी यामीन ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि उसका बेटा व पुत्र वधू उसके साथ आए दिन मारपीट में गाली गलौज करते रहते हैं 15 जुलाई की सवेरे 9:00 पुत्र और उसकी बहू ने उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर कर दिया और मकान पर कब्जा कर लिया जबकि इससे पूर्व है उसे अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर चुकी है ।

इसके बावजूद भी अपनी हट धर्मी और बदमाशी पर उतारू है वह अपने छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे जीने के लिए मजबूर है महिला का कहना है कि उसने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर पुत्र व पुत्रवधू के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जिससे वह परेशान है उसे न्याय दिलाया जाए ।

किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी, सांसद रुचि वीरा को सोपा ज्ञापन

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
किसान मोर्चा के आवाहन पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा तथा किसान सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कमलापुरी चौराहे पर एकत्र हुए।


मंगलवार को इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि 13 महीने दिल्ली की सीमाओं पर चले आंदोलन के दौरान हुए समझौते के अनुसार लंबित मांगों के समर्थन में केंद्र सरकार अपने मांगों को स्वीकार किये जाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक उक्त मांगों पर अमल नहीं किया गया।

इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए सर्किट हाउस में नवनिर्वाचित सांसद रुचि वीरा को अपना मांग पत्र सौपा इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला प्रभारी डॉक्टर सईद सिद्दीकी ने संबोधित करते हुए कहा कि 9 दिसंबर 2021 को केंद्र सरकार ने किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ कृषि विरोधी तीनों काले कानून को वापस लेते हुए लिखित समझौता किया था।

लेकिन लिखित समझौते के अनुसार कोई भी मांग पूरी नहीं की गई है इससे देश के किसानों और मजदूरों में आक्रोश है। इस दौरान अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि विगत 2024 की 18 वीं लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने मोदी सरकार को काफी सबक सिखाया है मांग पत्र के माध्यम से मांग की गई कि समझौते अनुसार सी 2+50% के अनुसार किसानो की समस्त फसलों की खरीद का गारंटी कानून बनाया जाए।

किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमों को वापस लिया जाए । बिजली के निजीकरण तथा प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाई जाए चारों लेबर कोड रद्द किए जाएं खेती में प्रयोग में आने वाले कीटनाशक उर्वरक ट्रैक्टर तथा डीजल पेट्रोल आदि को जीएसटी से बाहर लाया जाए। किसानों मजदूरों के समस्त कर्ज माफ किए जाएं। 60 वर्ष के बाद समस्त किसानों मजदूरों को₹10 हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाए मनरेगा मजदूरी 600 रुपये की जाए।

आंदोलन के दौरान सहिद किसानों के स्मारक टिकरी /सिंधु बॉर्डर पर बनवाए जाएं। गरीबों की झुग्गी झोपियां तोड़ने से पहले उन्हें पुनर्वास की व्यवस्था की जाए आदि मांगों का ज्ञापन नवनिर्वाचित सपा सांसद श्रीमती रुचि वीरा को सोपा ।

इस दौरान अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड वीर सिंह, कामरेड कासिम अली ,जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा त्रिमल सिंह, जसवंत सिंह एडवोकेट,शाकिर अली, जाबिर हुसैन,भारत सिंह ,जगदीश सिंह, बाबू सिंह, दानिश अली आदि मौजूद रहे ।

बाबा अमरनाथ बर्फानी के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ बर्फानी बाबा के दर्शनों के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का परिजनो व ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत कर तिलक लगाकर रवाना किया।

सोमवार की शाम मुरादाबाद के गांव मानपुर दत्तराम के श्री परशुराम समिति के सदस्य बर्फानी बाबा अमरनाथ के लिए प्रस्थान किया रूचिन शर्मा ने बताया कि .17 जुलाई को पहलगाम से यात्रा शुरू करेंगे 20 तारीख को श्री बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी की गुफा के दर्शन करेंगे।

23 तारीख को वापसी अपने मानपुर दत्तराम के के लिए वापसी करेंगे अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं में परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित रुचिन शर्मा कोषाध्यक्ष अनुज कुमार शर्मा फौजी. गौरव शर्मा.शुभ भारद्वाज. दीपक शर्मा. अभिनव शर्मा. अभिषेक शर्मा. तरुण शर्मा. निशु शर्मा. मोहित शर्मा, निधि शर्मा आ दी शामिल रहे ।

Moradabad News: नाबालिग को अकेला देख गन्ने के खेत में खींचकर किया दुष्कर्म

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
थाना डिलारी क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई एक गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी अपने खेत पर जा रही थी ,तभी अकेला देख रास्ते में गांव के ही निवासी युवक ने युवती के साथ अश्लील हरकतें करते हुए बुरी नीयत से दबोच कर गन्ने के खेत में खींच कर ले गया ,विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ कर दुष्कर्म कर डाला ,जिससे किशोरी बेहोश हो गई अस्त व्यस्त हालत में छोड़कर दरिंदा मौके से भाग गया।

घटना दोपहर की है ,काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई ,इधर-उधर तलाशना शुरू कर दिया ,जहां गन्ने के खेत में बेहोश हालत नग्न अवस्था में पड़ी मिली ,घटना से भिड़ एकत्र हो गई भीड़ में शामिल महिलाओं ने कपड़ों से नग्न शरीर को ढका ,और मुंह पर पानी के छीटे लगाकर किशोरी को होश में लाये पीड़िता,ने आप बीती बताइ, बता दें कि दरिंदे के पक्ष में कुछ दबंगों ने आकर घटना को दबाने की कोशिश कर रहे हैं जिसको लेकर पंचायत बैठाई गई ,वही पीड़ित के परिजनों को थाने नहीं जाने दिया गया उधर थाना प्रभारी प्रदीप सहरावत नहीं बताया कि घटना की मुझे जानकारी नहीं है। तहरीर आने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

जनता इंटर कॉलेज गोपीवाला के आजीवन सदस्यों ने विद्यालय की अनियमिताओ की जांच कराने की मांग

पंडित अनिल शर्मा

मुरादाबाद/ ठाकुरद्वारा। जनता इंटर कॉलेज गोपीवाला के आजीवन सदस्य जसवंत सिंह ,नरेंद्र सिंह ने अपना शिकायती पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे तथा जिलाधिकारी मुरादाबाद को सौंपा जिसमें बताया गया कि बीते 23 जून को को हुए प्रबंध समिति के चुनाव पर आपत्ति लगाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल मुरादाबाद तथा सहायक निबंधक सोसाइटीज एवं चिट्स मुरादाबाद को पत्र प्रेषित किए थे।

क्योंकि 29 मई 2024 को पत्र द्वारा सहायक निबंधक फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स मुरादाबाद ने प्रबंधक जनता इंटर कॉलेज गोपीवाला कालेवाला मुरादाबाद को अपने समक्ष सदस्यता सूची में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच सो० रजिस्टर एक्ट 1860 की धारा ४ (ख)के अनुसार प्रपत्रों जैसे सदस्य पंजिका ,कार्यवाही पंजिका, सदस्यता शुल्क ,सदस्यता का प्रकार, शुल्क की रसीद बुक, कैश बुक कार्यावृत्ति पंजिका 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश कॉलेज के प्रबंधक को दिए थे।

क्योंकि विद्यालय में वर्ष 2006 में बनाए गए साधारण सदस्यों को प्रत्येक प्रबंध समिति के चुनाव में शामिल किया जाता रहा है जबकि कोई सदस्यों की साधारण सभा या साधारण सदस्यों को सदस्य सूची में सदस्य बढ़ाने के लिए कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं करवाया गया है विद्यालय की प्रशासन योजना की धज्जियां उड़ाते हुए चुनाव करवाए जाते हैं और मांग की कि विद्यालय की नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के अनुमोदन/हस्ताक्षर सत्यापित होने पर रोक लगाई जाए।

अंग्रेजी प्रवक्ता को वापस लाने के लिए छात्रों का प्रदर्शन

जनता इंटर कॉलेज गोपीवाला के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने 20 वर्ष से लगातार कार्यरत अंग्रेजी प्रवक्ता प्रीतम सिंह को वापस बुलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद कि पूरे विद्यालय में सभी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और कक्षा 11 तथा 12 में अंग्रेजी गणित भौतिक विज्ञान आदि विषयों की पढ़ाई अध्यापकों के अभाव में नहीं हो पा रही है।

विद्यालय की व्यवस्थाओं को देखते हुए छात्र-छात्राएं अपने-अपने स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करवाने को मजबूर हो रहे हैं विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद ने अपने कार्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता प्रीतम सिंह को प्रधानाचार्य तथा प्रबंधक द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दे डाली और नसीहत देते हुए कहा की किसी दूसरे विद्यालय में शिक्षण कार्य कर लो इसी में भलाई है।

प्रीतम सिंह ने कहा कि झूठी एफआईआर का जवाब देना हम जानते हैं और यदि शासनादेश अनुसार बैंक अकाउंट में वेतन नहीं दिया गया और विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु वापस नहीं बुलाया गया तो 20 जुलाई के बाद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जैसे कदम बढ़ाए जाएंगे और छात्र-छात्राओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य के विरुद्ध नारेबाजी की और अपने अंग्रेजी के अध्यापक को वापस बुलाने की मांग की।

समस्त छात्र छात्राएं किसी दूसरे अध्यापक से पढ़ने के लिए तैयार नहीं है इस दौरान दीपा शोभा अंजलि कनु प्रिया अंशिका दीक्षा रितिका यशिका सेजल अंकुर हर्ष अनिकेत नितिन जतिन आशीष अंकुश कुमार मनीष कुमार आदि मौजूद रहे ।