हल्द्वानी हिंसा: अब्दुल मलिक के बाद अब उसकी पत्नी साफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी

हल्द्वानी (उत्तराखंड): पुलिस सूत्रों की बात माने तो पुलिस इनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने में लगी हुई है। आठ फरवरी को हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार हुए 107 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

हल्द्वानी हिंसा के कई महीने गुजर जाने के बाद भी पुलिस का सख्त ऐशन जारी है। हल्द्वानी हिंसा के मासटमाइंड अबदुल मलिक, उसके बेटे मोईद, पत्नी साफिया समेत 107 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हिंसा मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस के रडार पर 200 लोग हैं।

पुलिस सूत्रों की बात माने तो पुलिस इनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने में लगी हुई है। आठ फरवरी को हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार हुए 107 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

लेकिन उस दिन हुई हिंसा के आरोपियों की तलाश अब भी चल रही है। करीब 150-200 लोग अभी पुलिस के रडार पर हैं। वहीं जेल में बंद आरोपियों ने चार्जशीट दाखिल होने के बाद अपनी जमानत की तैयारी शुरू कर दी है।

एक सप्ताह पहले ही सर्पोटिंग डाक्यूमेंट्स के साथ सीओ लालकुआं, सीओ नैनीताल और सीओ रामनगर ने हल्द्वानी में न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, लेकिन पुलिस ने अभी मामले की जांच बंद नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की जांच में हिंसा मामले में कुछ और भी चेहरे सामने आए हैं।

हालांकि अभी पुलिस उनकी लिप्तता को पुख्ता कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग में सामने आए चेहरों की भी शिनाख्त की जा रही है। हिंसा के दिन हल्द्वानी से फरार हुए ऐसे लोग जो अभी तक वापस नहीं लौटे, उनकी तलाश भी की जा रही है। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि पुलिस जांच में जो भी लोग सामने आएंगे, उनकी रिपोर्ट कोर्ट में साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत की जाएगी।

साफिया मलिक मामले में और शिकंजा कसेगी पुलिस

वनभूलपुरा क्षेत्र के मलिक का बगीचा स्थित नजूल भूमि पर फर्जीवाड़ा कर कब्जा कर इसे खुर्द-बुर्द करने के आरोप में वनभूलपुरा हिंसा मामले के आरोपी अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी साफिया मलिक समेत छह लोगों के खिलाफ दर्ज हुए नामजद मुकदमे में पुलिस पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, इस मामले में पुलिस अब आरोपियों पर कड़ा शिकंजा को कसने की तैयारी कर रही है। मामले में पुलिस अभी लगातार स्टांप पेपर व अन्य तरह के सबूत जुटाने में लगी है। जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह मुकदमा सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की ओर से दर्ज है।

उत्तराखंड में इस दिन होगा लागू, यूसीसी को लेकर धामी सरकार का रुख साफ

देहरादून (उत्तराखंड): वहीं दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर उपजे विवाद के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम द्वाद्वश ज्योतिर्लिंग में से एक है। 

ग्राफिक एरा विश्वविधालय के सभागार में चल रही है भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कठुआ के शहीदों के साथ ही केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस नौ नवंबर से पहले राज्य में समान नागरिक सहिंता कानून लागू कर दिया जाएगा।

वहीं दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर उपजे विवाद के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम द्वाद्वश ज्योतिर्लिंग में से एक है। उसका महात्म्य कोई कम नहीं कर सकता। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के अवसर पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दूसरे स्थान पर केदारनाथ धाम नहीं हो सकता।

खेत पर रखे पंम्पिंग सेट चोरी, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
किसान के खेत पर रखे पंम्पिंग सेट का सामान चोरी होने के मामले में किसान की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करजांच शुरू कर दी ।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर खागूवाला निवासी नफ़ीस अहमद पुत्र शददीक अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मौजा नगलिया नारायन में स्थित खेत मे वह पानी लगाने के लिए पंम्पिंग सेट लगा रखा है ।

वही पास ही गांव के ही इरफान पुत्र नसीर अहमद का भी पंम्पिंग सेट रखा हुआ था 12 जुलाई 2024 की देर रात अपने खेत से वापस घर आ गया सुबह जब वह खेत पर गया तो देखा कि उसका व उसके पड़ोसी इरफान का पंम्पिंग सेट का हेड गायब था ।

जिसपर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को गांव के ही रितिक पुत्र मेहन्द्र सिंह, व हिमांशु पुत्र बलवीर सिंह, के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसपर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रितिक व हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गले से सोने की चेन झपटी सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
ठाकुरद्वारा कोतवाली के चंद कदमों की दूरी पर युवक के गले से सोने की चेन छीनकर चोर मौके से फरार हो गया जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था पुलिस ने जांच कर आरोपी की पहचान कर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

नगर में देर शाम बड़ी कोठी निवासी शिवओम पुत्र स्व शक्ति सिंह शनिवार को काशीपुर से लौट कर पैदल ही अपने घर लौट रहे थे जैसे ही कोतवाली परिसर की कुछ कदमों की दूरी पर स्थिति इंटर कालेज वाली गली से अपने घर की ओर जा रहा था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से उसके गले में पड़ी सोने की चेन खींच कर उसे धक्का देकर गिरा दिया और मौके से फरार हो गया।

वही सारी घटना पास लगे सी सी टी वी में भी कैद हो गई जिसमें कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पहचान आरिफ पुत्र शब्बीर नगर निवासी वार्ड 9 ठाकुरद्वारा के रूप में कर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में 28 शिक्षक अवकाश पर

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई ठाकुरद्वारा के आवाहन पर विकास खंड ठाकुरद्वारा के 28 शिक्षक संकुल ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध के चलते आकस्मिक अवकाश पर रहे।

ज्ञात हो बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा हर महीने शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए तथा शिक्षकों को उत्साहवर्धन के लिए मासिक संकुल बैठक का आयोजन गत कई वर्षों से किया जा रहा है।

शिक्षक संकुलों का कहना है कि जब तक ऑनलाइन अटेंडेंस में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को सरकार द्वारा दूर नहीं किया जाएगा श,तब तक शिक्षक संकुल बैठकों का बहिष्कार जारी रहेगा। पिछले सप्ताह से उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षक हाफ डे लीव, राज्य कर्मचारियों की भांति मिलने वाली ईएल और कैशलेस चिकित्सा की मांग सरकार से कर रहे हैं,जिस पर सरकार कोई कार्रवाई करती नजर नहीं आ रही है।

हालांकि आज सरकार ने ऑनलाइन अटेंडेंस को दो माह के लिए स्थगित कर दिया है परंतु शिक्षकों का विरोध जारी रहेगा। अवधेश कुमार, अरुण कुमार, जितेन्द्र सिंह, अशोक कुमार,हेमवीर सिंह, सोनिया चौहान, नितिन मोघा, आलोक कुमार आदि मौजूद रहे ।

मोहर्रम के जुलूस को लेकर एसपी देहात ने नगर में किया पैदल फ्लैग मार्च

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
ठाकुरद्वारा पहुँचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने नगर में मोहर्रम के निर्धारित मार्गो से होते हुए शांति व्यवस्था , कानून, व सुरक्षा व्यवस्था जनमानस सुरक्षा अपराध नियंत्रण को लेकर भारी पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्गो से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की।

नगर में एसपी देहात संदीप कुमार मीणा एडीएम प्रशासन ,के नेतृत्व में नगर में मोहर्रम के उपलक्ष्य में ताजियेदारो के साथ वार्ता कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही नगर में पैदल फ्लैग मार्च करते हुए शांति व्यवस्था , कानून सुरक्षा व्यवस्था जनमानस सुरक्षा अपराध नियंत्रण को लेकर सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत को लेकर नगर की मुख्य मार्गों पर पैदल फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।

पुत्र ने मां को घर से निकाला, पुलिस ने नही की कार्यवाही तो मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की शिकायत

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
कलयुगी पुत्र व पुत्रवधू ने अपनी मां और छोटे भाई बहनों को मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके मकान पर कब्जा कर लिया।इस संबंध में ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस को लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल को शिकायती पत्र भेजकर कानूनी कार्रवाई की मांग ।

जनपद मुरादाबाद के गांव शरीफ नगर निवासी रहीसा पत्नी यामीन ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि उसका बेटा व पुत्र वधू उसके साथ आए दिन मारपीट में गाली गलौज करते रहते हैं 15 जुलाई की सवेरे 9:00 पुत्र और उसकी बहू ने उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर कर दिया और मकान पर कब्जा कर लिया जबकि इससे पूर्व है उसे अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर चुकी है ।

इसके बावजूद भी अपनी हट धर्मी और बदमाशी पर उतारू है वह अपने छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे जीने के लिए मजबूर है महिला का कहना है कि उसने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर पुत्र व पुत्रवधू के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जिससे वह परेशान है उसे न्याय दिलाया जाए ।