ठाकुरद्वारा में छत के पंखे में फांसी का फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद/ ठाकुरद्वारा।
संदिग्ध परिस्थितियों में 26 वर्षीय युवक ने छत के पंखे में फाँसी का फंदा लगाकर अपनी आत्म लीला समाप्त कर ली पता उस समय चला जब दुकान जाने के समय पर नहीं उठा जब भाई ने कमरे का दरवाजा काफी देर तक खटखटाया और आवाज लगाई लेकिन कोई गतिविधि न होने पर खिड़की के झरोखे से झांक कर देखा तो वह छत में लगे पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका था उसकी चीख पुकार पर परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे किसी तरह दरवाजे को तोड़कर आनंन फानन में फांसी के फंदे से नीचे उतारा सूचना मिलते ही परिजनों रिश्तेदारों वह पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया ।

ठाकुरद्वारा के रमनावाला रोड स्थित होलिका मंदिर निवासी 26 वर्षीय करन प्रताप सिंह पुत्र सुनील कुमार नगर के आर्य समाज गली में महिला सौंदर्य प्रसाधन का शोरूम है । परिजनों का कहना है कि प्रतिदिन करण प्रताप सिंह सवेरे 11:00 बजे दुकान पर पहुंच जाता था दुकान पर पिता पुत्र दोनों बैठते थे बेटे के आने के बाद पिता दोपहर मे वह घर आ जाते थे 5:00 बजे करीब शाम को जाते और 8:00 बजे आ जाते

रविवार को वह दुकान बंद कर 10:00 के आसपास घर पहुंच कर सभी लोगों ने बैठकर एक साथ खाना खाया सभी अपने कमरों में सोने के लिए चले गए सोमवार को सोकर न उठने पर भाई ने दरवाजा खटखटाया आवाज़ लगाई लेकिन कोई भी जवाब नहीं मिला तब उसने खिड़की से झाकर देखा तो उसका सब खांसी के फंदे पर लटका था दरवाजे अंदर से बंद थे ।

उसकी चीख पुकार पर परिजन पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे किसी तरह दरवाजा तोड़कर शव को फॉसी के फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची घटना का बारीकी से निरीक्षण किया बाद में परिजनों के कहने पर शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया । पिता भाई व परिजनों का रोते विलखते बुरा हाल था । देर शाम गमगीन महोल मे अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

शादी के मंडप में चले लाठी और डंडे, रसगुल्ला खाने को लेकर भिड़े बाराती और घराती…

अमरोहा। शादी समारोह में बार-बार रसगुल्ला मांगने को लेकर बाराती और घराती मैं जमकर लाठियां चली जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी वजह से फैरो की रस्म भी रुकी रही।

मामला जनपद अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के झुरेरी का है गांव निवासी मोहन सिंह की बेटी की बारात आई हुई थी करीब शाम 5:00 बजे बारात के बाद एक तरफ शेरों की तैयारी चल रही थी तो दूसरी तरफ दावत चल रही थी लड़की पक्ष की तरफ से भाग देने वालों में शामिल कुछ लोग बार-बार रसगुल्ला परोसने की मांग कर रहे थे गांव के ही कुछ लोग जो दावत की व्यवस्था में लगे हुए थे उनके साथ रसगुल्ला को लेकर कहां सुनी हो गई देखते ही देखते लेट डंडे निकल आए और जमकर मारपीट शुरू हो गई जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस कार्यवाही की मांग को लेकर लोग ट्रैक्टर में सवार होकर थाने पहुंच गए पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया विवाद की वजह से 2 घंटे तक शेरों की रस्म को रोका गया बाद में फेरे संपन्न हुए सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले में कार्यवाही की जा रही है।