उत्तराखंड में करंट लगने से सरकड़ा विश्नोई के युवक की मौत , सूचना मिलने पर परिजनों में मचा कोहराम

पंडित अनिल शर्मा

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा। उत्तराखंड की कोतवाली काशीपुर के गांव कुंडेसरी में थाना डिलारी के गांव सरकड़ा विश्नोई निवासी गजेन्द्र सिंह चौहान किराये के मकान मे रहता था उसे बिजली का करंट लगने से मौके पर मौत हो गई । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहरा मच गया ।

बताया जाता है कि बुद्धवार को कुंडेश्वरी स्थित अपने किराये के मकान की छत पर टलहते समय, छत पर फिसलने से मकान के सामने विद्युत लाइन के तार पर हाथ अचानक टच हो गया। और बिजली की लाइन का एक तार बांह में फंस गया इसी दौरानकरंट लगने से योगेन्द्र की मौत हो गई। आसपास के लोगोंके शोर मचाने पर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।

उधर गांव से परिजन भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद सब परिजनों को सौप दिया । परिजन मृतक के शव को गाँव सरकड़ा विश्नोई स्थित आवास पर लाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर गांव में आसपास में शौक की लहर व्याप्त हो गई ।

मृतक के परियोजनाओं का रोते विलखते बुरा हाल था । मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया । योगेन्द्र सिंह की मृत्यु से माता – पिता भाई – बहनों सहित, योगेन्द्र की पत्नी शिखा और पुत्र पियूष चौहान (लगभग 4 वर्ष) और छोटे पुत्र नित्यानन्द चौहान (लगभग 15 माह) का रो – रोकर बुरा हाल है।

मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने वाले किया कावड़ यात्रा के हैवी डीजे भी रूकवाएंगे – डॉक्टर एसटी हसन

Moradabad News: समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मस्जिद से अज़ान की आवाज निर्धारित 60 डेसीबल से ऊपर जाते ही पुलिस मस्जिद लॉडस्पीकर उतार कर ले जाती है जबकि कावड़ यात्रा के दौरान हैवी डीजे बेरो टोंक बजाया जाता है उन्होंने कहा कि क्या मस्जिदों से लेडिस भी कर उतरने वाले इन हेवी डीजे को भी रोकेंगे।

पूर्व सांसद डॉक्टर स्टेशन ने कहा कि अगर पाबंदी लगाई जा रही है तो फिर सब पर बराबर लगाई जानी चाहिए सभी के धार्मिक जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र पर भी पाबंदी लगाई जाए फिर हमें कोई एतराज नहीं होगा पूर्व सपा सांसद योगी सरकार के इस आदेश से नाराज हैं।

Moradabad News: पत्नी को जलाकर मारने में कोर्ट ने पति को सुनाई 14 साल की सजा, 9 हजार का जुर्माना

Moradabad News: महिला को जलाकर मारने के आरोप में मुरादाबाद की अदालत ने पति को 14 साल की सजा सुनाई महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया अदालत में दहेज हत्या में पति को दोषी ठहराया फास्ट ट्रैक कोर्ट 1 मोहम्मद फिरोज ने 14 वर्ष की कैद व 9 हजार रुपए का जुर्माना लगाया पर्याप्त सबूत न मिलने के कारण मृतका के सास ससुर को कोर्ट ने बरी कर दिया।

जनपद मुरादाबाद के गांव सुरजन नगर निवासी टीकाराम ने 11 अप्रैल 2016 को अपनी बेटी की शादी दिलाई के वीरू वाला गांव में सुरेश सैनी के साथ की थी आरोप है की शादी में कम दहेज को लेकर सुनीता का झगड़ा होता रहता था परिजनों ने शादी में काफी दान दहेज दिया मगर ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे।

आरोप है कि पति महिला से मारपीट करता और ताने मारता रहता था सुनीता ने जब इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी तो ससुराल वालों से बात कर समझाया और सुरेश व मां-बाप ने लिखित में समझौता भी किया लेकिन रवैया नहीं बदला बेटी को जलाने की सूचना उनके भतीजे ने दी जलने से महिला बुरी तरह झुलस गई घर में झुलसी हालत में पड़ी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया उसने पति पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने की बात कही

लेकिन घर के किसी भी सदस्य ने उसको नहीं बचाया कैस की सुनवाई एफसी कोर्ट में हुई एडीजीसी अशोक कुमार यादव ने बताया कि केस में आठ गवाह पेश किए गए अदालत में पति के खिलाफ सुबूत के आधार पर दोषी ठहराते हुए 14 वर्ष की के दोनों ₹9000 का जुर्माना लगाया कोर्ट के साक्षी के अभाव में सास ससुर को बरी कर दिया गया

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभी प्रस्तावओ पर लगी मोहर, आय व्यय का प्रस्ताव न रखने पर सभासदों का हंगामा

पंडित अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा नगरपालिका परिषद की बोर्ड की बैठक नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इरफान सैफी की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में नगर के अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कार्यवाही, तहसील गेट पर बाइक पार्किंग ठेका ,शौचालय को ध्वस्त कर नवनिर्माण कराने सहित अन्य प्रस्तावों पर सभासदों ने अपनी मोहर लगा दी।


बुधवार को नगरपालिका सभागार में पालिका बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभासद नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने सभी प्रस्तावों को सभासदों के समक्ष रखते हुए बताया कि पालिका का विस्तार करने हेतु नगलिया नारायण व मोहम्मदगंज की सीमा विस्तार की जाने की स्वीकृति विचार, निकाय क्षेत्रान्तर्गत की स्वामित्व वाली भूमियों का चिन्हांकन कर बेरिकेटिंग किए जाने, वार्ड न0 5 में रिक्त भूमि भूखण्ड को आंवटन किये जाने की स्वीकृति पर विचार किया गया,

वही तिकोनिया पार्क के निकट स्थित शौचालय को ध्वस्त कर शौचालय का नवनिर्माण कर अवशेष भूमि पर दुकानों का नवनिर्माण कराने ,अवैध प्लाटिंग कर्ताओ के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने ,नगरीय सड़क सुधार योजना के अंतर्गत सड़को व नालियों के नवनिर्माण कराये जाने,अन्त्येष्टि स्थलों का सौन्दर्यकरण किये जाने की स्वीकृति, जलनिकासी योजना के अंतर्गत नालो का नालो का निर्माण तथा पालिका के स्वामित्व के तालाबों का सौन्दर्यकरणकिये जाने , व तहसील गेट के सामने प्रेरणा केंटीन के पास रिक्त भूमि पर मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए ठेका दिए जाने की स्वीकृति पर विचार , निर्माण कार्यों के पंजीकरण व नवीनीकरण शुल्क में व्रद्धि किए जाने का प्रस्ताव ध्वनी मत से पारित कर दिया गया ।

इसके बाद सभासद आसिफ सैफी सहित आधार दर्जन सभासदो ने नगर की सफाई, घर-घर जल योजना व टोरेंट गैस योजना के तहत खोड़ी की सड़कों की मरम्मत न करने व 1 वर्ष से आमदनी ब्रेकर्स का हिसाब न देने को लेकर सभासदों ने हंगामा किया । उनका कहना था कि बोर्ड को बने हुए एक वर्ष हो चुका है लेकिन अभी तक अधिशासी अधिकारी द्वारा बोर्ड की बैठक मेंआय व्यय का व्योरा प्रस्तुत नहीं किया गया । की नगर पालिका को कितनी आमदनी ही और कितना खर्च करना पड़ रहा है । अभी तक एक वर्ष में नगर में कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए हैं ।

चारों तरफ गंदगी के अंबार लगे हैं सड़के जगह जगह खुदी पड़ी हैं । बरसात पढ़ने के कारण लोगों का घरों से निकलना भी दुश्वार हो गया है । किसी तरह पालिका अध्यक्ष ने सभासदों को समझा बुझा कर कहा कि जब तक टोरेन्ट गैस वाले सड़क में पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गडडो को पूर्ण तरीके से ठीक नहीं कर देते हैं तब तक आगे का कार्य बन नहीं होने देंगे । सभासदो ने कहा कि आने वाली बोर्ड की बैठक में सर्वप्रथम आय व्यय का प्रस्ताव रखें अन्यथा बैठक का बहिष्कार कर दिया जाएगा ।
बैठक में नगरपालिका सभासद पति अंकित शर्मा, मोहम्मद हनीफ, नाजरीन, मुजीबुर्रहमान, मोहम्मद वसीम चंद्रकला शकीला, रूकमेश , मुस्तकीम अहमद, कपिल कुमार, खातून बेगम,इस्लाम क़ुरैशी, आसिफ सैफी,, मोहम्मद इरफान एडवोकेट, जाहिद ,नईम अहमद, हाफिज मोहम्मद वसीम, एडवोकेट नदीम सिद्दीकी, राकेश दानव, राकेश ,राजेश आदि मौजूद रहे l

भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किया अलर्ट, PhonePe से पेमेंट करते समय हो जाएं सावधान

RBI Alert : रिजर्व बैंक ने यह अलर्ट ऐसे समय में जारी किया है जब हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय बैंक खाताधारकों के लिए खतरे के बारे में चेतावनी दी गई थी। 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा संभावित साइबर हमलों की घोषणा के बाद पूरे भारत में बैंक हाई अलर्ट पर हैं। बैंकों से कहा गया है कि वे अपने सिस्टम जैसे SWIFT, कार्ड नेटवर्क, RTGS, NEFT और UPI पर लगातार नज़र रखें। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय संस्थानों को जारी की गई सलाह में कहा गया है कि संभावित साइबर हमलों के बारे में प्राप्त विश्वसनीय खुफिया जानकारी के मद्देनजर, विनियमित संस्थाओं को इन खतरों से बचाव के लिए निगरानी और लचीलापन क्षमताओं को अपग्रेड करने की सलाह दी जाती है।

सलाह में बैंकों से खतरे की पहचान करने और बचाव उपायों में तेजी लाने के लिए निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कहा गया है।

RBI साइबर हमलों को लेकर क्यों चिंतित है?

रिजर्व बैंक ने यह अलर्ट ऐसे समय में जारी किया है जब हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय बैंक खाताधारकों के लिए खतरे के बारे में चेतावनी दी गई थी। रिजर्व बैंक ने 24 जून को यह सलाह जारी की और उसी दिन एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि लुल्ज़सेक नामक एक हैकर समूह भारतीय बैंकों को निशाना बनाने वाला है।

लुल्ज़सेक पहले भी कई हाई-प्रोफाइल साइबर हमलों के लिए ज़िम्मेदार रहा है। RBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय क्षेत्र ने पिछले 20 वर्षों में 20,000 से ज़्यादा साइबर हमलों की सूचना दी है, जिसके परिणामस्वरूप 20 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

लिंक पर क्लिक करके लोग हमलों का शिकार होते हैं

डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया की दिसंबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ऐसे 25% हमले ईमेल और वेबसाइट में दुर्भावनापूर्ण लिंक पर क्लिक करके होते हैं।

वित्तीय संस्थानों पर 69% साइबर हमले अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (SCB) द्वारा, 19% शहरी सहकारी बैंकों द्वारा और 12 प्रतिशत गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) द्वारा रिपोर्ट किए गए।

इस कारण से, बैंको ने पिछले वर्ष की तुलना में 2023-24 में अपने बीमा कवर में लगभग 8 प्रतिशत की वृद्धि की है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने बीमा दलालों का हवाला देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान बैंकों द्वारा साइबर बीमा दावों में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले वर्ष यह 40 प्रतिशत थी।

Agra Expressway Accident लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर दूध के टैंकर से भिड़ी बस, 18 लोगों की मौत, 20 घायल, बस के परखच्चे उड़े

लखनऊ। बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस की दूध के टैंकर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें 18 लोग की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए टक्कर इतनी तेज थी की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

लखनऊ आगरा-एक्सप्रेसवे (Lucknow Agra Expressway Accident) पर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस एक दूध के टैंकर से भिड़ गई इससे 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हो गए टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और टैंकर के परखच्चे उड़ गए मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया बस को किनारे करके ट्रैफिक खुलवाया गया है।

सुबह 4.30 बजे बिहार के सिवान दिल्ली जा रही स्लीपर बस 247 किलोमीटर के पास बांगरमऊ के पास दूध टैंकर से भिड़ंत हो गई दूध टैंकर बस को ओवरटेक कर रहा था इससे स्लीपर बस अनियंत्रित हो गई और टैंकर उसके एक बांए हिस्से को रगड़ते हुए निकल गया इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए अन्य गाड़ियों से निकल रहे लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी मौके पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां 18 लोगों को मृत घोषित किया गया. जबकि घायलों का इलाज शुरू किया गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।

उन्नाव पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उन्नाव पुलिस ने दुर्घटना में घायलों और मृतकों से संबंधित सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं इन नंबरों पर फोन कॉल करके परिवारीजन जानकारी ले सकते हैं

0515-2970767
9651432703
9454417447
8887713617
8081211289
टोल फ्री नंबर 1077

पोस्ट ऑफिस की इन धांसू स्कीमों में करें निवेश, मिलेगा तगड़ा मुनाफा!

Post Office : इस योजना की परिपक्वता अवधि 5 साल है। परिपक्वता के बाद, यदि चाहें तो योजना को 5 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।

आज की पीढ़ी चाहे नौकरीपेशा हो या बिजनेस, बचत करने में दिलचस्पी रखती है। लोग भविष्य में किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी से बचने के लिए बचत करते हैं।

लेकिन आरडी (रिकरिंग डिपॉजिट) अपनी कमाई हुई रकम को निवेश करने के लिए उपलब्ध सबसे अच्छी निवेश योजनाओं में से एक है। वर्तमान में यह रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम देश के विभिन्न बैंकों के साथ-साथ भारतीय डाकघर द्वारा भी संचालित की जा रही है।

लेकिन केंद्र सरकार की गारंटी के कारण वे बैंकों की तुलना में पोस्ट ऑफिस में निवेश करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस स्कीम में आप थोड़ा-थोड़ा करके जमा कर सकते हैं और एक बार में बड़ी रकम निकाल सकते हैं।

अगर आप हर महीने 1000 रुपये जमा करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद आपको कितना पैसा मिलेगा?

कितना ब्याज मिलता है?

आइए इस खबर के जरिए पूरी जानकारी लेते हैं। रिकरिंग डिपॉजिट क्या है? रिकरिंग डिपॉजिट एक निश्चित समय के लिए जमा करने की योजना है। लेकिन जो लोग कम समय में बड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं उनके लिए पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट एक अच्छा विकल्प है।

इस स्कीम में आप हर महीने अपनी मर्जी के मुताबिक बचत कर सकते हैं। इस स्कीम में आपको कितना ब्याज मिलेगा? फिलहाल केंद्र सरकार 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 6.7 फीसदी ब्याज दे रही है।

परिपक्वता अवधि क्या है?

इस योजना की परिपक्वता अवधि 5 साल है। परिपक्वता के बाद, यदि चाहें तो योजना को 5 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।

न्यूनतम निवेश क्या है?

इसमें आप कम से कम 100 रुपये निवेश कर सकते हैं। कोई भी अधिकतम राशि निवेश की जा सकती है। इसकी कोई सीमा नहीं है।

हर महीने 1000 रुपये जमा करने पर आपको कितना मिलेगा?

मान लीजिए कि आप पोस्ट ऑफिस में आवर्ती जमा खाता खोलते हैं। और हर महीने 1000 रुपये जमा करते हैं। इसका मतलब है कि आपको रोजाना सिर्फ 33 रुपये देने होंगे। और आरडी योजना की परिपक्वता अवधि 5 साल है। केंद्र आपके निवेश पर पांच साल तक ब्याज देता है।

फिलहाल ब्याज दर 6.7 फीसदी है। आप 5 साल तक जो राशि जमा करेंगे और उस पर ब्याज 71 हजार रुपये होगा। यानी 5 साल बाद आपके हाथ में 71 हजार रुपये आएंगे।

साथ ही अगर आप इस स्कीम में हर महीने 1000 रुपये और 5 साल तक जमा करते हैं तो दस साल बाद आपकी जमा की गई रकम 1.20 लाख रुपये हो जाएगी। इस पर आपको करीब 50 हजार रुपये का ब्याज मिलेगा।

यानी कुल 1.70 लाख रुपये आपके हाथ में आएंगे। अगर आप पांच साल के लिए पैसा लेते हैं तो आपको 11 हजार रुपये का ब्याज मिलेगा। अगर आप इसे और दस साल तक जारी रखते हैं तो ब्याज 50,800 रुपये होगा।

नहटौर BJP विधायक ओमकुमार अभी पीड़ा में है उभरने में थोड़ा समय लगेगा – चंद्रशेखर आजाद

बिजनौर। भाजपा के नहटौर विधानसभा सीट से विधायक ओमकुमार BJP MLA OM Kumar के लगातार बिगड़े बोल पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद Chandrashekhar azad MP Nagina ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक पीड़ा में हैं अभी उबरने में थोड़ा समय लगेगा।

नगीना लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे ओम कुमार लगातार तीसरी बार नेहटोर विधानसभा सीट से विधायक हैं लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की कसक कहें या वोट नहीं देने वालों के प्रति गुस्सा। जोकि दिल से जुबां पर आ गया। हल्दौर क्षेत्र में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में भाजपा विधायक ओमकुमार के बोल बिगड़ गए। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, उनका काम नहीं होगा।नहटौर के भाजपा विधायक ओम कुमार ने हाल ही में नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर संसद तक जाने का सपना देखा था। मगर संसद तक जाने वाली राह में दलित राजनीति का चेहरा बनकर उभरे आसपा प्रमुख चंद्रशेखर ने उनका विजय रथ रोक दिया। भाजपा उम्मीदवार के तौर पर ओमकुमार को करारी हार मिली। जिनके राजनीतिक जीवन में यह पहली करारी हार रही। इस हार के बाद ओमकुमार पिछले दिनों हल्दौर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।

कार्यक्रम में विधायक ओमकुमार ने कहा कि अब जो वोट देगा, काम उसका ही करूंगा। वोट नहीं तो काम नहीं। जो मेरे समर्थको का काम नहीं करेगा, सम्मान नहीं देगा। मैं उस अधिकारी को जिले में रहने नहीं दूंगा। मुस्लिमों का नाम लिए बगैर कहा कि मुझे हर जाति ने वोट दिया है। सिर्फ एक मजहब के लोगों ने एक राय होकर एक जगह वोट दिया। इसके अलावा नहटौर के एक कार्यक्रम की वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रही है। इसमें भी वह नगीना सांसद पर जनता से झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं।
उधर, नगीना लोकसभा सीट से सांसद चुने गए आसपा प्रमुख चंद्रशेखर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नहटौर के विधायक तकलीफ में हैं। उबरने में अभी थोड़ा समय लगेगा। वह घर पर बैठकर क्या बयान दे रहे हैं, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उनके भाषण पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।

आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार दे रही 10 लाख रुपये का लोन, जानिए कैसे करें आवेदन

Aadhar Card :  PMEGP लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको PMEGP लोन के लिंक पर क्लिक करना होगा।

देश के युवाओं के लिए सरकार ने एक नई योजना शुरू की है। अगर आप कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो केंद्र सरकार की ओर से एक नई योजना शुरू की गई है। सभी पात्र व्यक्ति PMEGP लोन पाने के लिए अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सरकार बेरोजगार लोगों को एक निश्चित अवधि के लिए लोन देगी, ताकि सभी युवा अपनी रुचि के अनुसार व्यवसाय शुरू कर सकें। केंद्र सरकार पात्र व्यक्तियों को यह लोन आधार कार्ड के जरिए मुहैया कराती है। इसलिए आधार कार्ड जरूरी है।

जब लोन स्वीकृत हो जाता है, तो सभी व्यक्तियों को न्यूनतम ब्याज दर पर राशि देनी होती है। सरकार चाहती है कि देश के सभी लोगों को रोजगार मिल सके और उनकी स्थिति सुधर सके, इसलिए PMEGP लोन की सुविधा शुरू की गई है।

PMEGP लोन के लिए आवेदन करने पर आपको ट्रेनिंग दी जाएगी, फिर उसके बाद आपको लोन मिलेगा। लोन पाने के लिए ट्रेनिंग में शामिल होना जरूरी है।

PMEGP लोन ₹10 लाख तक

देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से ₹10 लाख तक का लोन दिया जाएगा। PMEGP के तहत लोन की राशि न्यूनतम ब्याज दर पर मिलती है जो सभी लोगों के लिए बहुत जरूरी है।

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत तक और शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाती है। PMEGP लोन के जरिए सब्सिडी मिलने से लोन का भुगतान बहुत आसान हो जाएगा।

PMEGP लोन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

PMEGP लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद आपको PMEGP लोन के लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।

इसके बाद आपको पूछे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंग।

इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।

अब आपके फॉर्म के वेरिफिकेशन के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

खेत में धान की रोपाई कर रहे किसान के सीने में दर्द उठने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: खेत में धान की रोपाई करते समय अचानक किसान के सीने में दर्द उठ गया किसी तरह खेत से निकलकर बाहर पहुंचा तो वह गिर गया आनंन फानन में परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे चिकित्सको ने किसान को मृतक घोषित कर दिया । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपीवाला निवासी किसान 45 वर्षीय कल्लू सिंह जाटव खेत में धान की रोपाई करने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पौध उखाड़ रहे थे तभी अचानक दोपहर 11 बजे किसान के सीने में अचानक तेजी से दर्द उठा।

खेत से निकलते ही बाहर गिर गए जिस पर परिवार के लोग आनन-फानन में अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत पर परिवार के पुत्र सतवीर, राजवीर और पुत्री रीना का रोते बिलखते बुरा हाल है जबकि किसान की पत्नी संतोष की कुछ साल पहले सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गई थी।