रायभूड रामगंगा नदी किनारे बने तटबंध का SDM ने टैक्टर से किया निरीक्षण,

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
मंगलवार की देर शाम एस डी एम अजय कुमार मिश्रा रामरामगंगा नदी किनारे बसे रायभूड मैं पहुंचे वहां के ग्राम प्रधान भानु प्रताप सिंह ने ट्रैक्टर पर बैठा कर रामगंगा नदी किनारे बन रहे तटबंध का निरीक्षण किया वहां पर जगह जगह क्षतिग्रस्त तटबंध को मजबूती के साथ ठीक करने के निर्देश दिए।

रामगंगा नदी के जल प्रभा को भी देखा इस दौरान ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अभी फिलहाल तो खतरा नहीं है अधिक बारिश पड़ने के कारण को खो बैराज व कालागढ़ डैम से पानी छोड़े जाने के कारण ही अधिकांश बाढ़ आने का खतरा पैदा होता है

अधिकांश बाढ़ आने का खतरा पैदा होता है राम गंगा नदी वाढ आन के कारण एक दर्जन से अधिक गांव का जनसंपर्क तहसील मुख्यालय से कट जाता है लोगो के घरो मे पानी भर जाता है खेतो मे खडी फसल वह जाती है हर वार वर्षात के मौसम मे तट बन्ध श्रति ग्रस्त हो जाता है। रामगगां न दी की वाढ का पानी तवाही मचा देता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया ठाकुरद्वारा कोतवाली परिसर का किया निरीक्षण, नगर में निकाला पैदल फ्लैग मार्च

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
ठाकुरद्वारा कोतवाली परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मंगलवार को अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर बने मालखाने , मैस, हवालात, पुलिस बैरक से लेकर ऑफिस कागजात कम्प्यूटर रूम महिला हैल्प डेक्स का रखरखाव व विवेचनाओ का निस्तारण सहित कानून व्यवस्था को परखा साथ ही बॉर्डर के बारे में की जानकारी कोतवाली परिसर के साफ सफाई तक का जायजा लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान डिप्टी एसपी राजेश कुमार, कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक विपिन कुमार नितिन कुमार,आसिम खान, रजत कुमार तेज़ प्रताप सिंह, सतेंदर सिंह,महिला उपनिरीक्षक आरती अरोरा,सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

  • प्रथम बार नगर में पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने शांति व्यवस्था ,कानून , व सुरक्षा व्यवस्था जनमानस सुरक्षा अपराध नियंत्रण को लेकर भारी पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्गो से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की।
  • नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के नेतृत्व में नगर में शांति व्यवस्था ,कानून सुरक्षा व्यवस्था जनमानस सुरक्षा अपराध नियंत्रण को लेकर सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत को लेकर नगर की मुख्य मार्गों पर पैदल फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

सरकार का तुगलकी फरमान हम नहीं मानेंगे, डिजिटल उपस्थिति के विरोध को लेकर शिक्षकों की बैठक

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: डिजिटल उपस्थिति को लेकर क्षेत्र के शिक्षकों की एक ब्लॉक संस्थान ठाकुरद्वारा में बैठक आयोजित की गई कहा कि सरकार का यह तुगलकी फरमान है, जिसको शिक्षक तब तक नहीं मानेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में आयोजित बैठक मे शिक्षक संघ ईकाई के अध्यक्ष वीर सिंह ने कहा कि सरकार का यह तुगलकी फरमान है, जिसको शिक्षक तब तक नहीं मानेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं। जिसमें राज्य कर्मचारियों की भांति 1 साल में मिलने वाली 30 ईएल, हाफ डे लीव, कैशलेस चिकित्सा तथा एक महीने में तीन बार से अधिक यदि अध्यापक निर्धारित समय से लेट आते हैं तो उनको अनुपस्थित ना माना जाए।

शिक्षकों ने संगठन के बैनर तले अपनी आवाज को बुलंद किया तथा सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। संगठन के बैनर तले शिक्षक 11 -12 जुलाई को डिजिटल उपस्थिति के संबंध में सहमति और असहमति का अभियान चलाएंगे,14 जुलाई को 2:00 से 3:00 बजे ट्विटर पर अभियान चलाया जाएगा कहा कि सरकार का यह तुगलकी फरमान है, जिसको शिक्षक तब तक नहीं मानेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं।

तथा 15 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद को डिजिटल उपस्थिति के विरोध में विज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद पर होने वाले धरने का भी ज्ञापन दिया जाएगा जो 23 जुलाई को प्रस्तावित है।

बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई ठाकुरद्वाराके अध्यक्ष वीर सिंह,मंत्री त्रिवेंद्र कुमार, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष भूरे खां,उपाध्यक्ष अश्विनी यादव, संगठन मंत्री निकेश चौहान,तहसील प्रभारी अनुज चौहान,विशाल चौधरी नितिन कुमार मोघा,हरि सिंह, नवनीत शर्मा कोषाध्यक्ष भूरे खां , ऑडिटर अतुल प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,राहुल चौहान विनीता चौधरी,रजनीश कुमार जयंत, कुलदीप कुमार, मिथलेश,आदि सहित अनेको शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

भाभी को खेत में खींचकर जबरन दुष्कर्म का प्रयास, SSP के आदेश पर देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर देवर द्वारा भाभी के साथ खेत मे खींचकर जबरन दुष्कर्म के प्रयास के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज कर लिया।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर अपने सगे देवर पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा था। कि उसका देवर उसपर काफी समय से गंदी नज़र रखता है और चलते फिरते उसके साथ अश्लील हरकतें करता है।

आरोप है कि बीती 4 जुलाई को जब वह खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी तब उसके देवर ने उसे दबोच लिया और उसे गन्ने के खेत में खींच कर ले गया और उसके ऊपर बैठ गया तथा उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। उसके द्वारा शोर मचाने पर पास ही खेत में काम कर रहे एक महिला व एक व्यक्ति के आ जाने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया था।

महिला का कहना था कि अपने देवर की हरकतों को वह अबतक इसलिए बर्दाश्त करती रही कि उसके बच्चे बड़े हो गए हैं और इन बातों का उनपर भी गलत असर पड़ेगा। उसने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कार्यवाही कराए जाने की गुहार लगायी थी। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी देवर उदय राज सिंह पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम मुंडिया खेड़ा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

नंदोईयो व देवरो ने विधवा महिला के साथ दुष्कर्म कर संपत्ति हड़पी, महिला सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
विधवा महिला के साथ ननदोईयों व देवरों द्वारा जबरन दुष्कर्म करने उसका मकान हड़पने के मामले में नंदोई, देवर, सास ननद सहित नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसका निकाह 5 वर्ष पूर्व हुआ था। उसके पति कपड़े का कारोबार करते थे कडी मेहनत कर दुकान व रहने के लिए मकान बनाया उसके दो बच्चे हैं वह कपड़े के कारोबार में उनका हाथ भी बटाती रहती थी उसके पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।

मैंने अपनी ईद्दत पूरी की इसके बाद ससुर नूर मोहम्मद देवर तौफीक आलम, मुशीर आलम, नंदोई मोहम्मद राशिद पुत्र शाहिद भाई नंद नाहिद निवासी दुल्लाहपुर दूसरे नंदोई दिलशाद अहमद पुत्र रईस अहमद नंद रूबी खातून निवासी अफजलगढ़ तीसरी नंद साहिब परवीन पत्नी जाउल निवासी नाम का बिजनौर ने गंदी गंदी गालियां देकर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

आरोप है कि दोनों देवरो व तीनों ननदोईयों ने उसके साथ जबरन छेड़खानी करनी शुरू कर दी जब उसने अपने सास ससुर से शिकायत की तो उसकी एक न सुनी उनका कहना था कि इस घर में रहना है तो सब कुछ बर्दाश्त करना होगा । विधवा महिला का आरोप है कि बारी-बारी से दोनों देवरो व तीनों ननदोईयों ने उसके साथ बिना उसकी सहमति के जबरन दुष्कर्म करने लगे ।

जब जब वह विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाति और उसके साथ ससुर और नंन्द गलत काम करने के लिए बढ़ावा देते फिर देवर व नंन्दोइयो ने उसके साथ आए दिन जबरन दुष्कर्म करना शुरू कर दिया सास ससुर पर नंदोई यह तमाशा देखते रहे जब इन लोगों ने उसके पति द्वारा बनाई दुकान पर मकान पर कब्जा कर लिया तो उसका सब्र का बांध टूट गया।

सूचना पर उसके मायके वाले भी मौके पर पहुंचे एक मैरिज हॉल में पंचायत आहूत की गई लेकिन उसके ससुराल वालों ने उसकी एक ने सुनी तब उसने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई न करने पर विधवा महिला ने फॉरेस्ट पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की जिस पर एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित नौ लोगों के प्रति विभिन्न धाराओं मेंमुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पति से की मोबाइल पर बात फिर फांसी के फंदे पर झूली दुल्हापुर की महिला, सऊदी में काम करता है पति

मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव दुल्हापुर की महिला मोबाइल पर पति से बात करने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गई। पति,सऊदी अरब में राज मिस्त्री का काम करता है। पति द्वारा दोबारा काल करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने परिजनों को पत्नी के फांसी के फंदे पर झूलने की सूचना दी।

देर रात को परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर शव को उतरवाया। महिला ने अपने पीछे तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ा है। सोमवार शाम को उसके शव को सपुर्दे खाक कर दिया गया है।


कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दूल्हापुर निवासी तीस वर्षीय फरजाना की शादी नो साल पहले नगर पंचायत महुआडाबरा निवासी रियासत हुसैन से हुई थी। उसके तीन बच्चें भी है। बताते है कि एक साल पहले रियासत काम के लिए सऊदी अरब चला गया। फरजाना, अपने तीनों बच्चों के साथ एक मकान में अकेली रहती थी।

रविवार रात करीब साढ़े दस बजे फरजाना की अपने पति से मोबाइल पर बात हो रही थी। उस दौरान तीनों बच्चे घर में सोये हुए थे। बताते है कि बात होने के बाद फरजाना ने कमरे में छत के पंखे से दुपट्टे के फंदे पर लटक कर फांसी लगा ली।

पति ने उसे कॉल की तो कॉल रिसीव नहीं हुई। तब उसने अपने रिश्तेदार साढ़ू जसपुर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी राशिद को कॉल कर फांसी लगाने की बात बताई। इससे उनके होश उड़ गए। वह तत्काल अपनी पत्नी संग महुआडाबरा पहुंचे। पुलिस एवं अन्य परिजनों को सूचना देकर शव को उतरवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पास के कबि्स्तान में फरजाना को सपुर्दे खाक कर दिया गया।

हाजी राशिद ने बताया कि मृतका उनकी पत्नी की बहन थी। उन्होंने ही अपने घर से उसकी शादी की थी। रियासत एक साल पहले सऊदी अरब गया था। उसी ने ही फरजाना के फांसी पर लटकने की सूचना दी है। दंपत्ति में क्या बात हुई उन्हे मालूम नहीं है।