श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने से पूर्व हर्षो उल्लास के साथ निकाली गई कलश यात्रा, धार्मिक भजनों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
मुरादाबाद के जटपुरा में स्थित छहरा पर माता मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने से पर्व पर्व हर्षोल्लास के साथ गांव में विधि विधान के साथ कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प बरसा कर स्वागत किया गया ।

सोमवार को जटपुरा स्थित छहराहा माता मंदिर पर निर्मल शास्त्री द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें महिलाएं सर पर जल का कलश रख पीले वस्त्र पहनकर नंगे पग माता भगवती का गुणगान करती चल रही थी तो वहीं डीजे पर धार्मिक धुन पर श्रद्धालु थिरकते चल रहे थे

गांव के विभिन्न मोहल्ले में कलश यात्रा के पहुंचने पर जगह-जगहमकान की छत से पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया मंदिर परिसर में कलश यात्रा पहुंचने पर निर्मल शास्त्री द्वारा विधि विधान के साथ कलश स्थापना कराई गई । बाद में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में पंकज प्रजापति,सोमपाल सिंह चौहान, सोनू चौहान ,राहुल प्रजापति ,रंजीत प्रजापति, सोनू प्रजापति ,डॉक्टर विपिन चौहान, धर्मवीर प्रजापति ,दीपा चौहान, रानी देवी ,अमृता देवी ,पूजा देवी, लक्ष्मी देवी ,रीना देवी, राजबाला, सर्वेश देवी आदी ने भाग लियाl

दहेज़ लोभी ससुराल जनों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाला दी तहरीर

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
दहेज़ लोभी ससुराल जनों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाला दिया तहरीर देकर विवाहिता ने देवर पर उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया कोतवाली पहुंच पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के शरीफनगर निवासी एक विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी शादी 5 साल पहले भोजपुर में हुई थी और शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे।

पीड़िता का आरोप है कि वर्तमान में वह एक 4 वर्ष के बच्चे की मां है लेकिन उसका पति आए दिन अब भी उससे पैसे की मांग करता है। शिकायत में ये भी कहा गया है कि उसके देवर ने बाथरूम में उसकी वीडियो बना ली है और इसी विडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसका देवर उसे ब्लैकमेल करता है और जब वह इसकी शिकायत अपने पति से करती है तो वह उसके साथ मारपीट करता है।

28 जुलाई की दोपहर उसके तीन देवरों व ननद ने उसे मारा पीटा तो वह अपने आप को बचाती हुई अपने जेठ के कमरे में चली गई आरोप है कि उसका जेठ जो सीआरपीएफ में है उसने भी विवाहिता के साथ मारपीट की और घायल अवस्था में उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता का कहना है कि वह वर्तमान में 3 माह की गर्भवती है। शिकायत में कहा गया है कि उक्त लोग दहेज के लिए उसकी जान ले लेंगे। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है।

सावन मास के दूसरे सोमवार को सोशल मीडिया पर सुरजननगर मार्ग पर अतिक्रमण के फोटो वायरल जागी कोतवाली पुलिस,

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
हरिद्वार से गंगा जलकर लेेकर आ रहे शिव भक्तों को पुलिस की लापरवाही के कारण अतिक्रमण का सामना करना पड़ा इससे पुलिस प्रशासन के प्रति शिव भक्तों पर आक्रोश नजर आया बता दें सावन मास से पहले कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन गया था, जिसमें नगर के संभ्रांत लोगों ने नगर में ठाकुरद्वारा -सुरजननगर मार्ग पर रतूपुरा मोड़, बाबू रामपाल द्वार, कमालपुरी चौराहा, तिकोनिया बस स्टैड, काशीपुर चुंगी और जसपुर मार्ग पर हरिद्वार से डाक कांवड में गंगा जलकर ले आए शिव भक्तों को नगर की सीमा से सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाए जाने का मुददा उठाया गया था।

कोतवाली पुलिस ने पहले सावन मास के सोमवार को भी निर्धारित स्थानों पर कोई पुलिस कर्मी नजर नही आया था। वही दूसरे सोमवार को सुबह 4.00 बजे से ही शिव भक्तों जत्थे हरिद्वार डाक कांवड में गंगा जलकर दौड़ते हुए आने शुरू हो गए थे। लेकिन कोतवाली पुलिस की लापरवाही जब देखने को मिली जब एक शिव भक्तों का डाक कांवड लेकर आया तो ठाकुरद्वारा सुरजननगर में प्रति दिन भांति सड़क किनारे खड़ी बसों और ई रिक्शाओं के कारण जाम लगा गया। इससे डाक कांवड लाने वाले शिव भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

लेकिन इसके बाद कोतवाली पुलिस अपनी गहरी नींद में सो हई थी। मार्ग पर जाम की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कोतवाली पुलिस की क ुंभ करणी नींद टूट गई और डिप्टी एसपी राजेश कुमार बैक कोतवाल प्रभारी राजीव चौधरी ने सोशल मीडिया पर वायरल अतिक्रमण का मामला देख तत्काल पुलिस निर्धारित स्थानों पर भेज दिया था। जबकि भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने सीओ राजेश कुमार से दूसरे सोमवार को लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की। वहीं इससे पूर्व भी कोतवाली पुलिस द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया है।

वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सिंघल ने बताया कि अधिकारी का काम ड्यूटी लगाना है इसी प्रकार आर्य समाज की इस वर्ष जो शोभा यात्रा निकाली थी । उसमें भी एक लेपर्ड कर्मी की ड्यूटी लगी थी ,लेकिन उसने अपनी ड्यूटी नहीं निभाई कई , जगह अवरोध उत्पन्न हुए जिस कारण यात्रा कई बार रोकनी पड़ी, हद तो जब हुई जब पूर्व पालिका अध्यक्ष रही डॉक्टर नसीम जहां खान के आवास के आगे सड़क पर पूर्ण रूप से मालवा पड़ा था शोभा यात्रा में शामिल छात्र-छात्राएं गर्मी में बिलख रहे थे ।

इसकी शिकायत आर्य समाज आयोजन समिति ने लिखित में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से की परंतु कोई नतीजा नहीं निकला । सभी प्रमुख समाचार पत्रों ने भी प्रमुखता से खबर छपी थी, अब आप स्वयं देखें प्रशासन कितना जागरुक है। आर्य समाज बहुत सहनशील संगठन है वरना सभी अधिकारी मौके पर पहुंचकर लापरवाही पर दंडित करते जो लेपर्ड का ड्यूटी थी वह मोबाइल पर उसे साइड में खड़े होकर बात करने पर ही अपनी ड्यूटी पूर्ति अवरोध हटाने में नहीं । इसकी शिकायत पर उप जिला अधिकारी ठाकुरद्वारा ने पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका को लिखित में व्यवस्था बनाने के आदेश दिए थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का कोई ऐसा आदेश नही कि हाईवे किनारे सवारियां बस चालक नही बैठा सकते है। बस चालक हाईवे किनारे सवारियों खड़ी करके भर सकता है। हाईवे पर अतिक्रमण की समस्या पैदा होती तो उसे देख लिया जाएगा। अगर कुछ नया है तो उसे अगले सोमवार को देख लिया जाएगा। हमे जानकारी नही है कि सावन .मास में बसो व ई रिक्शा के अतिक्रमण हटाया जाए। आने वाले सोमवार को सतर्कता बरतने के निर्देश देंगे ।

ठाकुरद्वारा से रेल लाइन गुजरने पर खुशी, भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप ने की ट्रेन के ठहराव की मांग

अनिल शर्मा
मुरादाबाद। रेल मंत्रालय ने नगीना से काशीपुर के बीच रेलवे लाइन सर्वे को मंजूरी दे दी है। रेलवे लाइन ठाकुरद्वारा क्षेत्र से होकर गुजरेगी। स्थानीय लोगों ने जहां रेल यातायात सुविधा पर खुशी जताई है, वहीं ठाकुरद्वारा में हाल्ट बनाने की भी मांग की है।

रेल मंत्रालय ने क्षेत्र की अर्से पुरानी मांग पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने वाली नगीना- अफजलगढ़, ठाकुरारा, काशीपुर रेलवे लाइन को मंजूरी दी है।

भारत सरकार ने सर्वे के लिए 1.5 करोड़ रुपये का बजट भी पास किया है। इस रेलवे लाइन पर नगीना और काशीपुर के बीच भोजवाला, परमावाला और रेहड़ हाल्ट प्रस्तावित है, जबकि जसपुर और ठाकुरद्वारा में क्रासिंग स्टेशन प्रस्तावित है। भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह ने रेलमंत्री अजय प्रताप सिंह को पत्र भेजकर ठाकुरद्वारा में हाल्ट बनवाने की मांग की है।

कहा कि ठाकुरद्वारा उत्तराखंड की सीमा से सटी पहली तहसील होने के साथ कोचिंग हब है। यहां पर देशभर से छात्र छात्राएं अध्ययन करने आते हैं। रेलवे हाल्ट बनने से स्थानीय लोगों के साथ छात्र छात्राओं को भी यातायात सुविधा मिलेगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सिंघल ने भी ठाकुरद्वारा में रेल के ठहराव की मांग की है।

भाजपा पूर्व नगराध्यक्ष रुद्रदत्त शर्मा ने भी ठाकुरद्वारा में रेलवे लाइन के साथ ठहराव की मांग की है। विजय सिंह चौहान, ओम कुमार ने ठाकुरद्वारा में रेलवे लाइन पर खुशी जाहिर की है।

STF के DSP अब्दुल कादिर के बिछाए जाल में फंसा था अतीक अशरफ फैमिली’ का आखिरी डॉन सद्दाम, अब हुआ प्रमोशन

बरेली। शासन ने डीपीसी के जरिए प्रदेश में पीपीएस संवर्ग के 37 डीएसपी को एएसपी पद पर पदोन्नति दी है। इनमें बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर भी शामिल हैं। वह 17 जनवरी 2023 को बरेली में तैनात किए गए थे अब्दुल कादिर ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी सद्दाम को अरेस्ट किया था । सद्दाम पर एक लाख रूपए का इनाम था। पकड़ा गया आरोपी माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला था। कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं। एसटीएफ के डीएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। सटीक सूचना पर डीएसपी ने टीम के साथ सद्दाम को दबोच लिया।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद, अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक का बेटा असद, अशरफ की पत्नी और सद्ाम समेत अन्य आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। असद समेत चार शूटर्स एनकाउंटर में मारे थे। जबकि अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी। अतीक की पत्नी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी और साला सद्दाम फरार चल रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया हुआ था। यूपी एटीएफ की टीमें लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाए हुए थीं।

यूपी एसटीएफ के डीएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने अशरफ के साले सद्दाम को दबोच लिया था। अशरफ व सद्दाम के गुर्गों को जेल भेजा गया था। जेल के आरक्षी भी जेल गए थे। फिर नौ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। उमेश पाल की हत्या के बाद सद्दाम भूमिगत हो गया था। प्रयागराज में अतीक और अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या के बाद एनकाउंटर के डर से वह दुबई भाग गया था।

बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर का हुआ प्रमोशन, बने एएसपी

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डीपीसी के जरिए प्रदेश में पीपीएस संवर्ग के 37 डीएसपी को एएसपी पद पर पदोन्नति दी गई है बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर अब एएसपी गए हैं उन्हें जल्दी ही नए पद तैनाती दी जाएगी।

शासन ने बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर को अच्छा कार्य इनाम दिया और प्रमोशन कर दिया बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर 17 जनवरी 2023 को बरेली एसटीएफ में तैनात किए गए थे माफिया अशरफ के साले सद्दाम की गिरफ्तारी वे संभल में एक लाख के इनामी बदमाश सानू के एनकाउंटर सहित कई बड़े काम किए।

Jio AirFiber ने बनाया नया रिकॉर्ड, अब बिना केबल के हर कोने में मिलेगा 5G इंटरनेट

रिलायंस जियो की ओर से भारत में कई सेवाएं ऑफर की जा रही हैं और पिछले साल कंपनी ने फिक्स्ड वायरलेस ऐक्सेस सेवा Jio AirFiber नाम से पेश की थी। 

शुरू में इसका फायदा चुनिंदा शहरों में ही मिल रहा था लेकिन अब इसका ऐक्सेस पूरे देश में सभी को मिलने लगा है। कंपनी लंबे वक्त से केबल आधारित WiFi सेवा JioFiber नाम से दे रही थी लेकिन अब बिना किसी केबल नेटवर्क के हाई-स्पीड इंटरनेट का लुत्फ उठाया जा सकता है।

टेलिकॉम कंपनी ने अपनी WiFi सेवा को हाई-स्पीड इंटरनेट और एंटरटेनमेंट पैकेज के तौर पर पेश किया है और AirFiber ब्रैंड को खूब प्रमोट कर रही है। कंपनी ने Q1 FY2025 के रिजल्ट्स के मौके पर कहा, “Jio AirFiber सेवा अब देशभर में उपलब्ध है और यह फिक्स्ड वायरलेस कनेक्शंस के मामले में 10 लाख का आंकड़ा पार करने वाली देश की सबसे तेज सेवा बन गई है और AirFiber की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है।”

डाटा ट्रैफिक के मामले में टॉप पर है Jio

जियो ने बताया है कि यह 5G के साथ डाटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा ऑपरेटर है। सामने आया है कि वायरलेस डाटा ट्रैफिक के मामले में जियो के पास करीब 31 प्रतिशत शेयर है और 13 करोड़ से ज्यादा 5G यूजर्स को इसका फायदा मिल रहा है। कंपनी ने बताया कि 5G मोबिलिटी और एयरफाइबर के साथ इसे तेज बढ़त देखने को मिली है। जियो का दावा है कि पूरा 5G डाटा इसके 5G+4G कोर का है।

केवल 599 रुपये से शुरू हैं AirFiber प्लान

भारतीय मार्केट में Jio AirFiber के प्लान्स केवल 599 रुपये से शुरू हैं। इस मंथली प्लान में 1000GB डाटा के साथ 30Mbps इंटरनेट स्पीड का फायदा मिलता है। इसके अलावा 800+ TV चैनल्स और 14 OTT ऐप्स का ऐक्सेस इस प्लान के साथ मिल जाता है। इसके अलावा 899 रुपये वाला AirFiber प्लान 100Mbps स्पीड के साथ यही बेनिफिट्स ऑफर करता है।

जियो की AirFiber सेवा के प्लान्स की कीमत 3,999 रुपये तक जाती है और 1Gbps तक की टॉप-स्पीड का फायदा मिल जाता है। इसमें 16 OTT ऐप्स का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, अभी करें आवेदन, खाते में आने वाले हैं ₹12000

PM Kisan Yojana : इस योजना के तहत किसानों की खाते में हर साल ₹6000 भेजे जाते हैं। तो वही पात्र किसानों को अब तक 17 में किस्त के पैसे भेजे जा चुके हैं। और 18वीं किस्त की आने का बेसब्री से किसानों को इंतजार है। 

देश में किसानों के लिए उनके फसल उत्पादन और सुचारू रूप से खेती-बाड़ी का काम कर सके तो इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर कई योजना को संचालित कर रहे हैं। जिससे किसान भाइयों को मोटा लाभ प्रदान किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से महत्वाकांक्षी स्कीम में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना भी है।

इस योजना के तहत किसानों की खाते में हर साल ₹6000 भेजे जाते हैं। तो वही पात्र किसानों को अब तक 17 में किस्त के पैसे भेजे जा चुके हैं। और 18वीं किस्त की आने का बेसब्री से किसानों को इंतजार है। ध्यान देने वाली  सरकार जल्दी बजट पेश करने वाली है। जिसमें किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभ बढ़ा सकती है।

12 हजार रुपए होने जा रही पीएम किसान योजना में रकम

तो वही खबरों में बताया जा रहा हैं कि सरकार इस योजना में 12 हजार रुपए कर सकती है।  ऐसे में अभी तक आपने इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो तुरंत करें। जिससे लाभ मिलने लगे। अभी तक ऐसे कई किसान है जो इस बंपर योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं जिससे आपके लिए जानकारी आपके लिए है।

ऐसे उठाएं PM Kisan Samman Nidhi का लाभ

अगर आप किसान हैं, जिससे अभी कर आपने PM Kisan Samman Nidhi के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, तो नीचे दिए गए पा मानदंडों को पूरा करके आप साल के 6 हजार रुपये का लाभ उठा सकते हैं। खास बात यह हैं कि सरकार बजट में इस योजना में रकम बढ़ाती हैं, तो बंपर लाभ मिलने वाला है।

  • आवेदन करने के लिए किसान होना जरुरी है।
  • छोटे और सीमांत किसान योजना के लिए पात्र हैं।
  • कृषि योग्य भूमि रखने वाले किसान परिवार इस योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं।

तो वही अगर आप इस योजना से जुड़ें हैं तो पहले से ये काम करवा तभी आप को 18वीं किस्त मिलेगी। इसका लाभ उठाने के लिए e-KYC होना जरूरी है। पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, पीएम किसान में पंजीकृत पात्र किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य है। तो वही 18वीं किस्त  18वीं किस्त अक्तूबर माह में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

सीएम योगी से मिले जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, मिलक अमावती में बनेगा राजकीय इंटर कॉलेज

अबुल कलाम अश्क
मुरादाबाद।
भारत जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व ग्राम पंचायत मिल्क अमावती के प्रधान पति अनिल चौधरी ने मुख्यमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बनाए जाने की मांग की।

जनपद मुरादाबाद के डीलारी ब्लॉक की आदर्श ग्राम पंचायत मिलक अमावती की ग्राम प्रधान गार्गी चौधरी के पति भारत जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया साथ उन्होंने में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बनवाने की मांग की।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र में 20 किलोमीटर तक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में होने की जानकारी दी और बताया कि गांव में प्राथमिक विद्यालय की एक एकड़ जमीन होने की भी जानकारी दी जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्दी जिलाधिकारी से प्रस्ताव मांगे जाने के बारे में बताया और चार महीने में राजकीय इंटर कॉलेज का भवन निर्माण शुरू हो जाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया।

तांत्रिक ने महिला को पति की मृत्यु का दिखाया भय, बेहोश कर किया था दुष्कर्म,कोर्ट ने सुनाई 10 साल की कैद

हरिद्वार (उत्तराखंड): रानीपुर पुलिस ने पीड़ित महिला की ओर से लिखित शिकायत पर शहजाद पुत्र अल्ताफ निवासी ग्राम पिरान कलियर शरीफ थाना कलियर के खिलाफ बेहोश कर दुष्कर्म और पति की मृत्यु का भय दिखाने का केस दर्ज किया था।

एफटीएससी, अपर जिला जज चंद्रमणि राय की अदालत ने झाड़-फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म और पति की मौत का भय दिखाने के मामले में हकीम को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने हकीम को दस साल के कठोर कारावास और 60 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान ने बताया कि 19 नवम्बर 2020 में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के एक गांव में हकीम पर पीड़ित महिला से झाड़-फूंक के बहाने इलाज के दौरान दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

यही नहीं, हकीम ने घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़ित महिला को उसके पति की मृत्यु होने का डर दिखाया था। कई दिनों से डरी-सहमी पीड़ित महिला ने सारी आपबीती अपने पति को बताई थी। इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया था कि पड़ोसी महिला उसे हकीम के पास दवाई दिलाने के लिए ले गई थी।

आरोप लगाया था कि हकीम ने दुकान में अंदर ले जाकर नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म किया था। पीड़िता को होश आने पर अपने साथ दुष्कर्म होने का अंदेशा हो गया था।

रानीपुर पुलिस ने पीड़ित महिला की ओर से लिखित शिकायत पर शहजाद पुत्र अल्ताफ निवासी ग्राम पिरान कलियर शरीफ थाना कलियर के खिलाफ बेहोश कर दुष्कर्म और पति की मृत्यु का भय दिखाने का केस दर्ज किया था। पुलिस ने हकीम शहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

कोर्ट ने हकीम को धारा 376 (1) आईपीसी में 10 वर्ष और 50 हजार जुर्माना और धारा 508 के तहत एक वर्ष का कारावास और10 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना राशि 60 हजार में से 50 हजार पीड़िता को प्रतिकर के रूप में देने के आदेश दिए हैं।

पीड़िता की साथी महिला बयान से पलटी

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। यही नहीं, काफी इलाज के बाद भी उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था। तब पड़ोस में रहने वाली महिला उसे हकीम के पास इलाज के लिए ले गई थी। जहां हकीम ने उसके साथ घटना को अंजाम दिया था। कोर्ट में गवाही के दौरान पड़ोसी महिला ने घटना की पुष्टि नहीं की थी।

जुर्माना नहीं देने पर छह माह की सजा बढ़ेगी

जुर्माना न देने पर छह महीने की कैद एफटीएस कोर्ट ने आरोपी हकीम को 10 वर्ष का सश्रम कारावास और 60 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं देने पर उसे छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतने के आदेश दिए हैं।