पानी भरने के विवाद को लेकर कोचिंग सेंटर के छात्रों में मारपीट,6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद / ठाकुरद्वारा।
कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई करने आए छात्रों में पानी भरने को लेकर दो गुटों में गाली गलौज के बाद मारपीट हो गयी जिसमें दोनों गुटों के दो छात्र मामूली रूप से घायल हो गए घटना के बाद दोनो पक्षो मे समझौते की बात को लेकर फिर से मारपीट हो गई । घायल पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित 6 युवको के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट के गांव जमालपुर उदय चंद निवासी सुशील कुमार पुत्र महेश कुमार ठाकुरद्वारा में किराए का कमरा लेकर कोचिंग कर नौकरी की तैयारी कर रहे हैं सुशील कुमार ने कहां की वह नगर के मोहल्ला होलिका मंदिर के पास किराए के मकान में अपने साथियों के साथ रहकर कोचिंग कर रहा है। उसके पास ही जनपद बिजनौर के शेरकोट के मोहल्ला शमना सराय निवासी सौरभ सैनी पुत्र सुशील कुमार व रचित राजपूत भी रहकर पढ़ाई करते हैं ।

पीड़ित का कहना है कि राजन व रचित के बीच पानी भरने को लेकर विवाद चल रहा है। घटना 25 जून की रात रचित ने उसे फोन कर समझौता कराने के लिए बुलाया। इसी दौरान समझौते के दौरान गाली गलौज करने लगे इसी दौरान दोनों पक्षों में वार्ता को लेकर मारपीट हो गयी वह अपने किराए के मकान में आ गया ।

आरोप है कि तभी रचित व सौरभ अपने 6 अज्ञात साथियों के साथ उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ लाठी डंडे व सरियों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया व जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल किया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रचित व सौरभ व अज्ञात युवको के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ठाकुरद्वारा में बंद मकान का दरवाजा तोड़ लाखों रुपए की चोरी, चोर सीसीटीवी कमरे में कैद

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद /ठाकुरद्वारा।
बंद मकान का ताला तोड़कर चोर ने घर में रखा लाखों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गय मकान स्वामी का बेटा दोपहर 2:00 बजे घर पहुंचा तो आरोपी की मां उसके मकान से निकल रही थी । उसने देखा कि उसके घर का ताला टूटा है घर का सामान हस्त व्यस्त में गायब है।

महिला से पूछने पर महिला ने कहा कि वह बाथरूम के लिए आई थी युवक के शोर मचाने पर मोहल्ले में भीड़ की एकत्र हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पाया कि मोहल्ले का ही एक युवक बाइक से सामान ले जाते नजर आ रहा है पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

नगर के मोहल्ला वार्ड 21 घोसियान मस्जिद निकट निवासी बंधु पुत्र मोहम्मद शफी का परिवार शनिवार की सवेरे उत्तराखंड काशीपुर के गांव बांसखेड़ा रिश्तेदारी में गया हुआ था ।इसका एक बेटा नौशाद घर के दरवाजे का ताला लगाकर अपने काम पर चला गया ।

जब वह दोपहर 2:00 बजे अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है घर का सामान अस्त व्यस्त हैं मोहल्ले की एक महिला उसके घर में से निकल रही है जिस पर उसने पूछताछ की ।

तो महिला बहाना बनाकर खिसक ली नौशाद ने बताया की घर में रखें ढाई कुंतल गेहूं डेढ़ कुंतल चावल 10 हजार रुपये की नकदी,सोने चांदी के आभूषण बर्तन आदि चोर चोरी करके ले गया चोर मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में सामान को ले जाता हुआ स्पष्ट नजर आ रहा है । पुलिस में तहरीर के आधार पर चोरी के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Moradabad News: हाईकोर्ट अधिवक्ता मोहम्मद शाकिर ने ऊर्जा मंत्री से की क्षतिग्रस्त तारों को बदलवाने की मांग

अबुल कलाम अश्क

Moradabad News: इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद शाकिर सिद्दीकी ने कैबिनेट ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा को पत्र लिखकर अत्यंत खराब विद्युत आपूर्ति में 11 हजार क्षमता की लाइन को बदलवाने की मांग की।

जनपद मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर निवासी मोहम्मद शाकिर सिद्दीकी एडवोकेट ने ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा को लिखे पत्र में कहा कि शरीफ नगर में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है विद्युत सप्लाई कम से कम दी जा रही है 24 घंटे में मात्र दो या तीन घंटे विद्युत आपूर्ति दी जा रही है ठाकुरद्वारा विद्युत केंद्र से ग्राम शरीफ शरीफ नगर तक 11000 क्षमता के लाइन तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।

जिसके कारण कई ग्राम पंचायतों में विद्युत आपूर्ति बाधित है अत्यधिक गर्मी के कारण ग्राम वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विद्युत आपूर्ति की कटौती के कारण क्षेत्र में किसानों की फसल को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

कुर्बानी की तस्वीरे शेयर करने से बचे, सरकारी आदेशों का करें पालन – मुफ्ती परवेज आलम

अबुल कलाम अश्क

Moradabad News: शहर इमाम शरीफ नगर मुफ्ती परवेज आलम ने जूमें की नमाज से पहले तकरीर करते हुए मुसलमान से अपील की है कि ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी देते समय सरकारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

कुर्बान किए गए जानवरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा नहीं करें. ईद-उल-अजहा (बकरीद) सोमवार से (17 जून) को मनाया जाएगा।

जिस व्यक्ति पर कुर्बानी फर्ज है उसे हर हाल में इस कर्तव्य को निभाना है। पर्तमान परिस्थ्तियों को देखते हुए आवश्यक है कि मुसलमान स्वयं सावधानी से काम लें। प्रचार विशेष रूप से सोशल मीडीया पर कुर्बानी के जानवरों की तस्वीरें आदि शेयर न करें मुफ्ती परवेज ने कहा, ”इस्लाम में कुर्बानी का कोई विकल्प नहीं है हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत है कुर्बानी मुफ्ती परवेज ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि मुसलमान कुर्बानी देते समय एहतियाती कदम उठाएं।

उन्होंने कहा, “अगर किसी स्थान पर शरारती तत्व भैंस की कुर्बानी देने से भी रोकते हैं तो कुछ समझदार और प्रभावशाली लोगों को प्रशासन को विश्वास में लेना चाहिए और फिर कुर्बानी देनी चाहिए।

नालियों में नहीं फेंकने की अपील

मुफ्ती परवेज ने मुसलमानों को ईद-उल-अजहा के मौके पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी और कहा कि कुर्बानी किए गए जानवरों के अवशेषों को सड़कों और नालियों में नहीं फेंकना चाहिए बल्कि उन्हें इस तरह से दबा देना चाहिए कि इससे बदबू न फैले.

हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत है कुर्बानी

मुफ्ती परवेज ने कहा कि अल्लाह तआला ने मुसलमानों के लिए दो त्योहार अता किए हैं। एक ईद और दूसरा बकरीद, जिसके आने पर मुसलमानों के अंदर खुशी का माहौल पैदा होता है। ईद की खुशी तीस रोजा के बाद अल्लाह ताला अता करता है और बकरीद में मुसलमान हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत कुर्बानी अल्लाह रब्बुलइज्जत की बारगाह में पेश करके खुशी का इजहार करता है।

पाकिस्तानी लड़की को दिल दे बैठा उत्तर प्रदेश का युवक, सीमा पार करते बीएसएफ ने किया अरेस्ट

युवक को फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने का प्रयास करते बीएसएफ ने पकड़ा है। 

सोशल मीडिया पर चैट करते- करते उत्तर प्रदेश का एक युवक पाकिस्तानी लड़की को दिल दे बैठा। जनाब ने लड़की से पाकिस्तानी आकर मिलने का वादा भी कर दिया। अपने वादे को पूरा करने के लिए जुनैल (20 वर्ष) भारत-पाकिस्तान सीमा पर फाजिल्का पहुंच गया। कंटीली तारों को पार करने के प्रयास में उसे पकड़ लिया गया। बीएसएफ के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है।

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। अभी बठिंडा के कोटफत्ता में रहता है और यहीं कबाड़ का काम करता है। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती पाकिस्तान की एक युवती से हो गई। दोनों दिन में कई बार लंबी लंबी चैट करने लगे। इसके बाद चैट कॉल में बदलीं और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों की सदस्यता खत्म कराएगी सपा, पार्टी में शामिल करने के लिए राजी नहीं अखिलेश

राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाले सपा के बागी विधायकों को अखिलेश यादव पार्टी में शामिल करने के मूड में नहीं है अखिलेश यादव जल्द ही उनकी सदस्यता खत्म करने की तैयारी में है इस संबंध में जल्द ही यूपी विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा जाएगा ज्ञात होगी राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडे, अभय सिंह, पूजा पाल, राकेश पांडे, राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी, व आशुतोष मौर्या शामिल है।

इन सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे जब नतीजे आए तो भाजपा के साथ-साथ इन बाकी विधायकों को भी झटका लगा क्योंकि भाजपा को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं दिलवा सके अब इन विधायकों की घर वापसी की चर्चा शुरू हुई तो अखिलेश यादव ने साफ मना कर दिया अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया जो भी उनकी सिफारिश करने आएगा पहले उन्हीं को पार्टी से बाहर करूंगा पूर्व विधायक नारद राय इन वक्त पर बलिया में भाजपा का दामन थाम लिया इसके बाद भी समाजवादी पार्टी ने बलिया सीट जीत ली जब से अखिलेश यादव किसी को वापस लेने के मूड में नहीं है।

बागी विधायकों से नहीं मिलना चाहते अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी को धोखा देने वाले विधायक कल परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव को माफी नामा और संदेश भेज रहे हैं एक बार माफ कर दीजिए एक और मौका दीजिए कुछ करीबी से माफी मांगने के लिए समय दिलवाने की गुजारिश कर रहे हैं उन्होंने लिखा कि अखिलेश यादव ने गद्दार विधायकों से मिलने से इनकार कर दिया

किसान 100 रुपये के लिए वहां बैठे हैं, मेरी मां वहां बैठी थीं, क्या कंगना वहां बैठेंगी -CISF कर्मी कुलविंदर कौर

Kangana Ranaut News: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को एक महिला सीआईएसएफ कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया। 

महिला कंगना रनौत के किसान आंदोलन के समय दिए गए बयान से नाराज थी। उन्होंने बताया कि उनकी मां भी किसान आंदोलन के दौरान विरोध प्रदर्शन के लिए बैठी थीं। कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद CISF कर्मी कुलविंदर कौर ने कहा, ”उन्होंने बयान दिया था कि किसान 100 रुपये के लिए वहां बैठे हैं।

क्या वह वहां जाकर बैठेंगी? मेरी मां वहां बैठी थीं और विरोध कर रही थीं जब उन्होंने यह बयान दिया।” वहीं, कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है।

महिलाकर्मी के खिलाफ FIR दर्ज

एक सीनियर सीआईएसएफ अधिकारी ने मामले पर बात करते हुए कहा कि महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसके साथ ही उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना के विमान में सवार होने से पहले हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ कर्मी ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मारा।

कंगना ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि दिल्ली जाते वक्त चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की एक महिला सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ गाली-गलौज की। कंगना ने ‘पंजाब में आतंक और हिंसा में हैरान करने वाली वृद्धि’ शीर्षक से एक वीडियो बयान पोस्ट किया।

मंडी से सांसद बनी हैं कंगना रनौत

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने वीडियो में कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं, लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को लेकर चिंतित भी हैं। कंगना ने दिल्ली पहुंचने के बाद बयान जारी कर कहा कि महिला सिपाही उनकी ओर आई। कंगना ने कहा, ”उसने मुझे थप्पड़ मारा और मुझे गाली देनी शुरू कर दी।”

उन्होंने कहा, ”जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उस सिपाही ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है।” हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने वाली कंगना ने कांग्रेस के प्रत्याशी को 74 हजार मतों से शिकस्त दी थी।

राहुल गांधी की अदालत में पेशी आज, भाजपा ने लगाया था मानहानि का आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक भाजपा के मानहानि मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत के समक्ष पेश होंगे। राहुल पर समाचार पत्रों में मानहानिकारक विज्ञापन जारी करने का आरोप है। पिछले साल विस चुनावों से पहले दिए गए विज्ञापन में राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार पर 2019-2023 के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया गया था।

पिछले साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हुए थे। इस दौरान कांग्रेस ने तत्कालीन भाजपा सरकार पर 2019-2023 के शासनकाल के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद कर्नाटक भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ मानहानि मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि कांग्रेस के इन नेताओं ने तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत भाजपा नेताओं के खिलाफ मुख्य समाचार पत्रों में झूठे विज्ञापन दिये। सभी लोक निर्माण कार्यों में 40 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने ‘भ्रष्टाचार रेट कार्ड’ भी प्रकाशित कराया। वहीं, राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी अपमानजनक विज्ञापन पोस्ट किया। विशेष अदालत ने इस मामले में एक जून को सिद्धारमैया और शिवकुमार को जमानत दे दी थी। 

मानहानि मामले में जा चुकी है सांसदी
इससे पहले, 23 मार्च 2023 को सूरत की सीजेएम कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। उन्हें मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के कारण सजा सुनाई गई थी। अगले ही दिन 24 मार्च को लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता जाने का आदेश जारी कर दिया। नियम के अनुसार, अगर किसी सांसद या विधायक को दो साल या इससे अधिक की सजा होती है तो उसकी सदस्यता चली जाती है। राहुल के साथ भी ऐसा ही हुआ। हालांकि, बाद में राहुल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई। अदालत ने उनकी सजा पर रोक लगा दी। 

सांसदी जाने के बाद खाली किया बंगला 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 22 अप्रैल को अपना आधिकारिक बंगला खाली कर दिया। कहा कि यह सच बोलने के लिए चुकाई गई कीमत है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन तक 10 जनपथ पर अपनी मां के आवास पर रहेंगे। इससे पहले, 27 मार्च को लोकसभा सचिवालय ने पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक अपना आधिकारिक आवास खाली करने को कहा था। 

इंदिरा गांधी के हत्यारे का बेटा जीता लोकसभा चुनाव, पंथ के लिए करेंगे काम

सरबजीत सिंह खालसा 2004 लोकसभा चुनाव में बठिंडा से लड़े थे लेकिन 1.13 लाख वोटों से हार गए थे। 2007 में उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा। 

इंदिरा गांधी के हत्या के आरोपी बेअंत सिंह के बेटे और पंजाब की फरीदकोट सीट से आजाद उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा ने आम आदमी पार्टी उम्मीदवार करमजीत अनमोल और भाजपा के हंसराज हंस को बड़ी लीड से हरा दिया है। सरबजीत सिंह खालसा के फरीदकोट का सांसद चुन जाने से पंजाब में पंथक सियासत का नया अध्याय शुरू हो गया है।

सांसद चुने जाने के बाद सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि वह खडूर साहिब से चयनित सांसद अमृतपाल सिंह के साथ मिलकर पंजाब में पंथ के लिए काम करेंगे और नौजवानों को पंथ से जोड़कर नशे के खिलाफ खड़ा करेंगे। दोनों सीटों पर जीतने वाले ये आजाद उम्मीदवार खालिस्तान का खुलकर समर्थन करते हैं। ऐसे में इन रुझानों ने सबको चौंकाया है।

कई बार चुनाव लड़े, एक बार भी नहीं जीते

सरबजीत सिंह खालसा 2004 लोकसभा चुनाव में बठिंडा से लड़े थे लेकिन 1.13 लाख वोटों से हार गए थे। 2007 में उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा। तब वह भदौड़ सीट से उम्मीदवार थे और उनको सिर्फ 15,702 वोट मिले थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह पंजाब की फतहगढ़ साहिब सीट से चुनाव लड़े लेकिन यहां भी उनको हार का मुंह देखना पड़ा।

2019 लोकसभा चुनाव में वह बहुजन समाज पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन फिर हार गए। सरबजीत सिंह खालसा मां बिमल कौर भी 1989 में लोकसभा चुनाव लड़ी थीं। उनको इस चुनाव में जीत भी मिली और वह रोपड़ सीट से सांसद बनी थी। इसी साल उनके दादा बठिंडा सीट से सांसद बने थे।

अमृतपाल की मां ने की खुशी न मनाने की अपील

जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीत लिया है। अमृतपाल ने 404430 वोटों के साथ खडूर साहिब सीट पर अपना नाम दर्ज करवाया। अमृतपाल 197120 इतनी सीटों से विजेता बने। खडूर साहिब क्षेत्र को सिखों के पवित्र स्थल के तौर पर जाना जाता है और इसे पंथक सीट का दर्जा प्राप्त है। यह सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। यह क्षेत्र तरनतारन जिले का हिस्सा है। 

खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 9 सीटें हैं, जिनमें जंडियाला, तरनतारन, खेम करण, पट्टी, खडूर साहिब, बाबा बकाला, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, जीरा शामिल हैं। इस बीच अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए खुशी जाहिर की है। मां का कहना है कि हम लोगों के बहुत अभारी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि 6 जून से पहले कोई भी खुशी न मनाएं क्योंकि 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी है।

सिमरनजीत सिंह मान हारे

वहीं, एक और खालिस्तानी समर्थक संगरूर से मैदान में उतरे शिअद (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान को हार का मुंह देखना पड़ा। आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह मीत हेयर ने उन्हें मात दी। सिमरनजीत सिंह मान तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 187246 वोट मिले।

मुरादाबाद में सपा की रुचि वीरा को भारी बढ़त भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश से इतने वोटो से आगे

मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुमार सर्वेश कुमार से 10448 वोटो से से आगे है अब तक हुई मतगड़ना में भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार को 14724मत प्राप्त हुए हे जबकि सपा प्रत्याशी को 25172 वोट मिले ही बसपा प्रताशी इरफान सैफी को2273 वोट मिले है