Loksabha Election 2024: बसपा ने मुरादाबाद सीट पर खेला मुस्लिम चेहरे पर दांव, जाने कोन है इरफान सैफी

Moradabad News: बहुजन समाज पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र 6 के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया बसपा ने रविवार को मंडल कार्यालय पाकबड़ा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने ठाकुरद्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इरफान सैफी को लोकसभा 6 मुरादाबाद से प्रत्याशी बनाए जाने पर सम्मानित किया।

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर अभी किसी भी पार्टी ने पत्ते नहीं खोले थे बहुजन समाज पार्टी ने ठाकुरद्वारा के नगर पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरीशचंद्र सांसद नगीना व मंडल प्रभारी मुरादाबाद बरेली मंडल राज कुमार गौतम(पूर्व मंत्री मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद ,मेरठ व सहारनपुर मंडल) डॉ.रणविजय सिंह एडवोकेट (मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल) जाफर मलिक मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल निर्मल सिंह सागर सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल पूजन प्रसाद सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल संसार सिंह सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल सतपाल सिंह सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल चंद्रपाल सिंह सैनी जिला महासचिव नगर अध्यक्ष शकील सलमानी नगर उपाध्यक्ष संजीव कुमार मौजूद रहे।

सपा और भाजपा ने नहीं खोले अभी पत्ते

समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया समाजवादी पार्टी से मौजूदा सांसद डॉक्टर एसटी हसन और कैट विधायक कमाल अख्तर मुरादाबाद देहात विधायक नासिर कुरेशी टिकट की लाइन में लगे हुए हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार और पूर्व राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम मुरादाबाद जिला पंचायत की अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह का नाम सुर्खियों में है बहुजन समाज पार्टी ने ठाकुरद्वारा नगर पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी को टिकट देकर सपा भाजपा को पछाड़ दिया।

Moradabad News: तेज़ रफ़्तार कार ने सडक पर खड़े बाइक सवार को रौदा, 4 किलोमीटर के बाद पलटी कार

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पर खड़े युवक को रौंद दिया कार चालक कार लेकर फरार हो गया 4 किलोमीटर चलने के बाद कार नियंत्रित हो सड़क किनारे पलट गई कर चालक फरार हो गया ।उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया ।

शनिवार की देर शाम ठाकुरद्वारा की दिशा से शरीफ नगर की ओर जा रही एक तेज़ रफ़्तार कार ने निकट वर्ती ग्राम रामनगर खागूवाला के पास सड़क के किनारे खड़े एक पिन्नी व्यापारी की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पिन्नी व्यापारी ग्राम रामनगर खागूवाला निवासी बहार आलम पुत्र रफीक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के वाद हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।

दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया और दुर्घटना स्थल से कुछ दूर ग्राम दारापुर मोड़ पर एक पेड़ से टकराने के बाद उसकी कार पलट गई। बताया गया है कि कार में दो व्यक्ति थे जो कार से निकल कर फरार हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पँहुच गई है और कार के नम्बर से कार मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Moradabad News: कुट्टू का आटा खाने से दो गांव के बच्चो सहित 70 की हालत बिगड़ी

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: महाषिवरात्रि पर्व पर कुट्टू के आटे की पकौड़ी व पूडी खाने से ठाकुरद्वारा क्षेत्र के दो गाँव के लगभग सत्तर पुरुष ,महिला व बच्चों की हालत बिगड़ गई। पता चलने पर आनंन फानन में मोहल्ले के लोगों ने बीमार लोगो को सरकारी अस्पताल के साथ साथ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया । सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा राजपाल सिंह बने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव मे भेजकर बिमारों का चिकित्सीय परीक्षण किया। तथा दवाइयां का वितरण किया ।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली के गाँव फैजुल्लागंज व सुल्तानपुर दोस्त में शुक्रवार को महाषिवरात्रि पर्व पर महिलाओं पुरुषो ने व्रत धारण किया था रात को पूजा अर्चना कर कुट्टू के आटे की पकौड़ी व पूडी खाईं थीं। देर रात धार्मिक अनुश्ठान के बाद लोग सो गए । रात्री 12 बजे के लगभग लोगों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई किसी को उल्टी तो किसी को दस्त किसी को बेहोशी तो किसी को चक्कर आने लगे । जानकारी मिलने पर परिजनों में मोहल्ले के लोगों ने एकत्र होकर उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

ठाकुरद्वारा में कुट्टू आटे की पूडी खाने वाद विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीज

फैजुल्लागंज निवासी निवासी अमित कुमार, उसकी पत्नी नीलम देवी, दस वर्शीय पुत्र दक्ष, नृपेंद्र पुत्र नरेश कुमार, नरेश कुमार, गुड़िया, परी, गगन देवी, सोमपाल, निशू देवी पुत्री सोमपाल, सनेश देवी, आनंद सिंह पुत्र नत्थू सिंह, मिथलेष देवी पत्नी सोमपाल सिंह, ईशान कुमार पुत्र अखिलेष कुमार, सोमपाल पुत्र नेतराम, मालती देवी पत्नी आनंद पाल, रिंकी देवी, मोहित पुत्र सोमपाल आदि की तबीयत बिगड़ गई। इनमें अमित कुमार, नीलम देवी और दक्ष को सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी मरीजो को उतराखंड के काशीपुर स्थित निजि अस्पतालो मे भर्ती कराया ।

ठाकुरद्वारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा विभाग से डा. साजिद अख्तर, डा. ग्यासुद्दीन, सतीष जुयाल, अरमान आदि की टीम ने शनिवार की सवेरे गाँव मे पहुंच कर जाँच करने के बाद दवाइयां वितरण की । दूसरी तरफ सुल्तानपुर निवासी बलराम सिंह, उनका पुत्र षैलेंद्र उर्फ बंटी, षिवेंद्र उर्फ षेखर, रेनू चौहान पत्नी रामकृश्ष्ण, डा. फूल सिंह, पत्नी, राजाराम सिंह, रोविन कुमार, फूल कुमार, डोली, सुखलेश देवी, बलराम सिंह,छोटे, भोले, अर्जुन सैनी, राजा राम, आरती देवी, शनि कुमार, आदि की तबीयत खराब हैं। चिकित्सकों ने बताया कि कुछ लोगों की हालत सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है बाकी शेष लोगों का उपचार किया जा रहा है । सभी खतरे से बाहर बताई जा रहे हैं ।

  • इनसेट
    बिमार हुए अधिकांश लोग फूड प्वाइजन की चपेट में है जिनका उपचार चल रहा है । कुछ मरीजों की हालत सामान्य होने पर उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया । देश का उपचार चल रहा हैसभी खतरे से बाहर हैं
  • डा राजपाल सिंह सैनी चिक्तिसा अधीक्षक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीमके पहुंचने पर दुकानदार दुकानें बंद कर भूमिगत हो गये । अफरा तफरी से दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरकर गायव हो गये । देखते ही देखते बाजार में सन्नाटा छा गया । खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कुकुटु आटा, तैल , रिफाईड, सावुन सहित चार लोगों के सैंपल लेकर जांच परीक्षण हेतु भेज दिया है। सुरक्षा अधिकारी विरेश पाल ने बताया कि क्षेत में लगातार अभियान चलाया जाएगा । जन मानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । अधिकारी के साथ धीरज सिंह मुकेश कुमार आदि भी समलित रहे । टीम के साथ के अध्यक्ष संजीव सिंगल सहित अन्य लोगों ने भी टीम का सहयोग किया ।

Moradabad News: इंतजार की घड़ियां खत्म, PM मोदी आज 12 बजे करेंगे मुरादाबाद हवाई अड्डे का लोकार्पण

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे आजमगढ़ से Moradabad Airport मुरादाबाद के मुंडापांडे स्थित हवाई अड्डे सहित उत्तर प्रदेश के 5 हवाई अड्डों का लोकार्पण करेंगे जिसका लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा हवाई अड्डे पर होने वाले कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि के अलावा प्रशासनिक अवसर भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजमगढ़ हवाई अड्डे से मुरादाबाद सहित पांच हवाई अड्डों का लोकार्पण करेंगे मुरादाबाद में बड़ी एलइडी स्क्रीन पर यह कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा मुरादाबाद में हवाई अड्डे की पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री व प्रभारी जितिन प्रसाद लोकार्पण समारोह में आज 12:00 बजे पहुंचेंगे वीवीआइपी लॉज के सामने अतिथियों के लिए पंडाल बनाया गया है इसी टेंट में 16 फीट चौड़ी और 9 फीट ऊंची एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।