Loksabha Election: BJP महिला मोर्चा ने स्कूटी रैली निकालकर भाजपा के प्रति किया जागरूक

प० अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव मिशन 2024 के परिपेक्ष में महिला मोर्चा द्वारा ठाकुरद्वारा नगर मंडल तथा ठाकुरद्वारा देहात मंडल की महिलाओं द्वारा एक स्कूटर रैली नगर ठाकुरद्वारा में निकाली गई । यह रैली ठाकुरद्वारा के तिकोनिया पार्क से प्रारंभ होकर कदीर तिराहा, चलचित्र ,कमालपुर चौराहा से होकर समरसता पार्क पर संपन्न हुई । इस रैली का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी जिला मुरादाबाद की महिला मोर्चा अध्यक्ष आदेश चौधरी तथा मंडल अध्यक्ष गार्गी चौहान द्वारा किया गया समरसता पार्क में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिए 33%आरक्षण किया गया।

आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं रात में दिन में कहीं भी आ जा सकती हैं । भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है । भारत की आजादी के बाद महिलाएं उत्तर प्रदेश में अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं । उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के लिए तन मन धन से चुनाव में सक्रिय रहना है । भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित तथा सशक्त हुई जिला अध्यक्ष ने बताया की की महिला मोर्चा की यह रेलिया पूरे उत्तर प्रदेश में निकाली जा रही हैं इस यात्रा को नारी शक्ति बंधन यात्रा का नाम दिया गया है ।

रैली में मंडल महामंत्री हिमानी बिश्नोनोई, रूपेश चौहान , पूनम रानी , गोपी का रानी, गीता रानी ,रेखा बिश्नोई,
भूरी बेगम , हसन तारा , नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल , मुकेश चौधरी ,नागेंद्र लंबा, पवन पुष्पद ठाकुर द्वारा देहात मंडल अध्यक्ष अखिलेश बिश्नोई, समर पाल सिंह ,इंतजार हुसैन ,डॉक्टर ओमपाल सैनी ,सत्य प्रकाश गुप्ता, मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार ,पवन पुष्पद आदि कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे ।

Moradabad News: आगामी त्यौहारों को लेकर अमन कमेटी की बैठक में गूंजा नशे का मुद्दा

प० अनिल शर्मा
मुरादावाद। महाशिव रात्री पर्व व महा रमजान को लेकर कोतवाली परिसर में अमन कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक मे नगर व देहात ।के सभ्रान्त नागरिकों ने भाग लिया । इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की ।

ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी शैलेन्द चौहान ने सभी समाज के लोगों से त्योहार को भाईचारे के साथ मनाए जाने की अपील की । क्षेत्र से आए लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली कोतवाली प्रभारी ने नगर पर देहाती क्षेत्र के धार्मिक स्थलों व मिल क्षेत्र के मुख्य रास्तो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की भी ताकि आपराधिक तत्वों पर अंकुश लग सके ।

साथ ही उन्होंने अराजक तत्वों पर नजर रखते हुए इसकी सूचना पुलिस को देने की वात कही । चेतावनी दी कि यदि किसी व्यक्ति ने भी क्षेत्र का माहौल बिगड़ने का प्रयास किया तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी । नगर के सभासद राकेश तनाव में पूर्व सभासद हमेंद्र प्रताप सिंह ने नगर में नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर नशा कारोबारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की ।

कहा की नगर में आजकल नशे का प्रचलन वर्ग में बढ़ता जा रहा है जिसके लिए यहां पर अवैध शराब के साथ-साथ अन्य नशीले पदार्थ भी बेचे जा रहे हैं । ज्यादातरइन नशीले पदार्थों की बिक्रीरोरो के किनारे बने खोखो व नगर के बाहरी आवादी मे नशा तस्कर युवाओं को नशे की दलदल में फंस रहे हैं जिससे उनका जीवन बेकार होता जा रहा है । प्रभारी निरिक्षक मैं आश्वासन दिलाया किवह ठाकुरद्वारा को नशा मुक्त करा कर रहेंगे ।

इसकी तत्काल सूचनाउन्हें दिन और उनका नंबर व उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा । हाजी मुख्तियार सैपी, सादिक सिहीकी , भाजपा के नगर अध्यक्ष सिंह, मुकेश चौधरी, आदि ने अपने विचार रखते कहा कि कावड़ पथ के रास्तों पर पुलिस बल तैनात किया जाए । नगर व देहात क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाई जाए । ताकि अपराधियों पर अंकुश लग सके । ठाकुरद्वारा नगर व ग्रामिण क्षेत्र गंगाजमुना तहजीव के लिए विख्यात है । वर्ग के लोग मिलजुल कर तिहाड़ बनाते हैं । बैठक में याकूब कुरैशी, मोहम्मद मतलब , कारीउस्मान, अकबर अली, शहनवाज खान, मुजवरहमान कुरैशी, रोहित कुमार, कमलेश कुमार आदी ने भाग लिया ।

Moradabad News: आय से अधिक संपत्ति करने के मामले मे लेखपाल पर मुकदमा दर्ज

प ० अनिल शर्मा

मुरादाबाद। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सदर तहसील में तैनात लेखपाल के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन प्रभारी रश्मि चौधरी को वर्तमान में सदर तहसील मुरादाबाद में तैनात लेखपाल सुनील कुमार शर्मा निवासी ग्राम लोंगी थाना ठाकुरद्वारा के खिलाफ जांच सौंप गई थी। उनकी जांच में सामने आया कि लेखपाल की 1 जनवरी 2015 से 31 दिसंबर 2018 तक वैध स्रोतों से अर्जित आय एक करोड़ 14 लाख 51 हजार 825 रुपए है जबकि लेखपाल ने पारिवारिक भरण पोषण प्लांट एवं वाहन खरीद पर एक करोड़ 42 लाख 72 हजार 222 रुपए खर्च किया है। जो उसकी आय से 28 लाख 20397 रुपए अधिक है। जांच के दौरान लेखपाल आय से अधिक संपत्ति के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की निरीक्षक रश्मि चौधरी की तहरीर पर ठाकुरद्वारा कोतवाली में लेखपाल सुनील कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।